Categories: Crime

मऊ के समाचार संजय ठाकुर के कलम से

गुमटी का ताला तोड़ कर चोरो ने की हजारों की चोरी

मऊ : कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला गांव में मंगलवार की रात सड़क पर स्थित गुमटी का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए। गुमटी में किराना की दुकान है। बुधवार की सुबह जब दुकानदार लालबिहारी दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि गुमटी का पटरा टूटा हुआ है। चोर दुकान में रखे 10 किलो चावल, 5 लीटर सरसों का तेल, कैश बाक्स में रखे एक हजार रुपए समेत हजारों रुपए के अन्य खाद्य पदार्थ उठा ले गए। दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। यह देख वह दंग रह गया। पीड़ित का कहना है कि  एक वर्ष पूर्व भी चोरों ने गुमटी का पटरा तोड़ दुकान में रखे हजारों रुपये के सामानों की चोरी की थी। उस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद आज तक चोरों का पता नहीं चल सका। इस बार फिर पीड़ित दुकानदार ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में की है।

लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मत का सर्वाधिक महत्व है

मऊ : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आदि शक्ति डिग्री कालेज ताजोपुर में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के उपरांत मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर कई गांवों में लोगों को जागरूक किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मत का सर्वाधिक महत्व है। सभी नागरिकों को इस पर्व में सम्मिलित होकर अपने अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए। मतदान जितना ही अधिक होगा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। इसके उपरांत डॉ. अशोक कुमार व डॉ. घनश्याम दुबे ने मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डुमरांव, ताजोपुर, परदहा आदि क्षेत्रों से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। इस दौरान स्थान-स्थान पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

बिजली विभाग ने वसूले एक लाख 67 हजार रुपये

घोसी (मऊ) : बकाया बिल जमा करो नही तो कटेगा बिजली कनेक्शन’ बिजली विभाग ने अभियान के तहत दो दिनों में कुल 1.67 लाख की वसूली की है। मधुबन के उपमंडल अधिकारी राजेश व् स्थानीय अवर अभियंता पृथ्वीनाथ ने मंगलवार एवं बुधवार को नगर के भीखमपुर एवं बैसवाड़ा में अभियान चलाया। मौके पर ही वसूली, रसीद, अवैध उपभोग पर नया कनेक्शन एवं कनेक्शन काटे जाने के इस अभियान में विभाग ने 11 नए कनेक्शन जारी किए। 15 बकाएदारों के कनेक्शन काटे जबकि एक दर्जन से अधिक को चेतावनी दी।
अवर अभियंता ने साफ कहा कि यह अंतिम मौका और चेतावनी है। इसके बाद बकाया राशि का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने के साथ ही विभाग प्राथमिकी भी दर्ज कराएगा। अधिकारियों ने बुनकरों को अविलंब बिजली का बकाया बिल जमा करने को कहा है। ऐसा न करने पर उनको शासन की अनुदान राशि का लाभ न मिल सकेगा। स्पष्ट किया कि बिल जमा करने पर ही प्रदेश सरकार बुनकर को अनुदान प्रदान करते हुए विभाग को भुगतान करती है। बुनकर ने बिल जमा न किया तो विभाग उसे बकाएदार की श्रेणी में डालकर कनेक्शन काटने से लेकर वसूली हेतु अन्य उपाय करेगा। उधर शासन स्तर से उसे देय अनुदान राशि भी बाधित रहेगी। उन्होंने इस परेशानी से बचने हेतु बुनकरों को हर हाल में इस माह के अंत तक बकाया राशि जमा करने को कहा है।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

8 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

8 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

14 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

14 hours ago