Categories: Crime

जौनपुर के समाचार रविन्द्र दुबे के कलम से

भरेठी गांव में मांस से लदी डीसीएम फंसी वाहन छोड़ फरार हुआ चालक घंटों से क्रेन से निकालने का किया जा रहा प्रयास, नहीं मिली सफलता, पुलिस ने लिया मांस का नमूना, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर : जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मांस से लदी डीसीएम एक पुलिया को पार करते समय फंस गयी। सूचना पर स्थानीय लोग पहुंचे तो वाहन छोड़कर वाहन चालक और अन्य लोग फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने जब देखा कि उक्त ट्रक मांस से भरी हुई तो सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस से लदी डीसीएम को पुलिया से निकालने के लिए क्रेन को बुलवाया। घंटों प्रयास के बाद भी अभी तक वाहन को निकाला नहीं जा सका है।
जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव से मांस भरी डीसीएम सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भरेठी गांव से गुजर रही थी। इसी दौरान एक पुलिया को पार करते समय वाहन का पहिया धंस गया और डीसीएम आगे नहीं बढ़ पा रही थी। सूचना मिलने पर जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते वाहन छोड़ वाहन चालक एवं अन्य फरार हो गये। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची सरायख्वाजा पुलिस ने डीसीएम को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह भी कामयाब नहीं हो सके। मौके पर वाहन को निकालने के लिए क्रेन को बुलवाया गया। घंटों से वाहन को निकालने का प्रयास चल रहा है जो अभी तक नहीं निकल सका है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सरायख्वाजा का कहना हैं कि वाहन में लदे मांस की सैम्पिंग कर ली गयी है। साथ ही अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है

सर्पदंश से युवती अचेत

जौनपुर (एनएसएन)। सिंगरामऊ क्षेत्र के रामगढ़ा गांव की एक महिला को सर्प ने उस समय काट लिया जब वो अपने पाही पर जा रही थी। परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक इलाज में असमर्थता जाहिर करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिये। फिर उसे रास्ते में स्थित मिरशादपुर गांव निवासी रामचंद्र विश्वकर्मा के यहां ले गए। जहां उन्होंने महिला को दवा पिलाई। अचेत माहिला को जब होश आ गया तो परिजन उसे घर लेकर चले गए।

चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार किया जायः लालजी यादव

जौनपुर। महा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत लालजी यादव ने देश में भारी मात्रा में बिक रहे चीन निर्मित सामानों की देशवासियों से सामूहिक बहिष्कार की अपील किया है। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि आज देश भर में चीन निर्मित सामानों की चारों तरफ भरमार मची है। चीन निर्मित पतंग उड़ाने में इस्तेमाल मांझा से देश भर में बहुतेरे बच्चों की असमय मौत हो चुकी है। चीन निर्मित विद्युत झालरों से पूरी भारतीय बाजार पटा पड़ा है जो देखने में आकर्षक तो है लेकिन कुछ ही दिनों बाद खराब हो जाता है जबकि उसके मुकाबले भारतीय उत्पाद टिकाऊ और अच्छे हैं। उन्होंने देशवासियों से चीन द्वारा निर्मित सभी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार कर भारतीय उत्पाद जो अपने देश में निर्मित हो रहा है, उसे अपने की जोरदार अपील की है। साथ ही अपने देश में निर्मित स्वदेशी सामानों का उपयोग कर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान देने पर बल दिया है।

दो स्थानों से लाखों की चोरी

जौनपुर। जिले में लगातार चोरियां हो रही हैं और किसी का पर्दाफाश नहीं हो पा रहा है। जलालपुर थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव में मोहन गिरी के मकान में चोरों ने बीती रात पीछे से सेध लगाया और कमरे में घुसकर 10 हजार तथा 8 थान जेवर लेकर फरार हो गये। सोमवार को सवेरे परिजन जगने पर देखा तो उनके होश उड़ गये। सूचना पर पुलिस पहुंची । इसी प्रकार चन्दवक थाना क्षेत्र के सतमेसरा गांव में नेता जी सुभाष चन्द बोस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीती रात चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर कमरे का ताला तोड़ा और उसमें रखे बाक्स का ताला तोड़कर 50 नकद, इनर्वटर तथा बैट्री लेकर चम्पत हो गये। सासेमवार को सूचना मिलने पर प्रबन्धक सुभाष यादव ने घटना की थाने में तहरीर दिया।

शिक्षक सभागार का विधायक ने किया शिलान्यास

जौनपुर। विधायक ओम प्रकाश उर्फ बाबा दुबे ने बदलापुर बीआरसी पर अपने विधायक निधि से  शिक्षक सभागार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने फिर से विधायक बनाया तो गांवों में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगवाया जायेगा। बदलापुर तहसील मुख्यालय पर ई रिक्शा की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। जिसके तहत महिलाओं को विधान सभा क्षेत्र में जहां भी जाना होगा उन्हे सिर्फ दो रूपया किराया देना होगा। उन्होने बताया कि इसके साथ ही समाजवादी भोजनालय बनाया जायेगा जिसमें महिलाओं को पांच रूपये तथा पुरूषों को 25 रूपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था रहेगी। उक्त कार्यक्रम के संयोजक खगलवा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शरद यादव द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के पूर्व यादवेन्द्र यादव ने स्वागत गीत, भजन तथा भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उमापाण्डेय, रमापति यादव, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, प्रधान तथा गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

तमन्चा के साथ पकड़ा गया एक युवक

जौनपुर। बक्शा थाने की पुलिस ने तमन्चा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष बक्शा  रात में गश्त पर थे जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति देखा तो उसे रोककर पुछताछ एवं तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद 315 बोर कट्टा एवं दो जिन्दा कारतुश बरामद हुआ। गिरफ्तार सतीश यादव पुत्र रामइकबाल यादव निवासी गोडियापुर थाना बक्शा  पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

दर्शन करने गए युवक की बाइक चोरी

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित देवी धाम बसौली में दर्शन करने आए युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई।  सुल्तानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र स्थित दशगरपारा गांव निवासी नन्हकऊ पाल पुत्र स्व.चैथी पाल अपने मित्र धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह निवासी गजेंद्रपुर थाना -करौंदीकला की मोटरसायकिल हीरो पैशन प्रो यू.पी.44 ए वी 0713 लेकर परिवार के साथ बसौली देवी धाम में दर्शन करने आए थे।मन्दिर के कुछ दूरी पर ही मोटरसाइकिल लाक करके परिवार के साथ दर्शन पूजन करने गये, लगभग एक घंटे बाद जब दर्शन करने के उपरांत वापस लौटे तो मोटरसाइकिल नदारद देखकर अवाक रह गए।भुक्तभोगी ने लोगों को जब बाइक चोरी की की सूचना दी तो स्थानीय लोगों ने मेला परिसर में काफी खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल का पता न चल सका। बाइक चोरी की घटना के सम्बन्ध में भुक्तभोगी ने थाने पर लिखित तहरीर दी है, पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही किया।

डीएम ने किया विषर्जन घाट स्थल का निरीक्षण

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट  भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज सदभावना  पुल स्थित मूर्ति विषर्जन घाट का निरीक्षण किया इस दरम्यान उन्होने ई ओ नगर पालिका संजय शुक्ला को निर्देशित किया कि मूर्ति विषर्जन घाट के चारो तरफ साफ-सफाई अच्छी तरह से करवाए। उन्होंने बताया कि मूर्ति विषर्जन के लिए आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ता दिया जायेगा। ईओ ने डीएम को बताया कि अभी बास द्वारा घेरा लगाया जायेगा। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट  रत्नाकर मिश्र, सीओ सिटी अमित राय उपस्थित रहे। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट  भानुचन्द्र गोस्वामी ने जिले में कोतवाली स्थित चौड़ीकरण का कार्य का जायजा लिया तथा अधि0अधि0 नगर पालिका संजय शुक्ला को जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

16 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

17 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

17 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago