नूर आलम वारसी
बहराइच : शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण के लिए 02 दिवसीय जनपद भ्रमण पर आये नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा सुधीर दीक्षित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुजूरपुर का निरीक्षण करते हुए मरीज़ों एवं तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सीएचसी के निरीक्षण के दौरान औषधि वितरण काउण्टर पर दवा प्राप्त कर रहे भरथा निवासी छंगा, पंजीकरण खिड़की पर पर्चा बनवा रही मुन्नी, चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ों ग्राम चिरैय्याटांड निवासिनी माया, धनपारा के पृथ्वीराज, भंगहा के केशव राम, दौलतपुर के बाॅके सिंह इत्यादि से आयुक्त ने चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा वितरण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी मरीज़ों व तीमारदारों ने बताया कि उन्हें चिकित्सालय द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, वह सभी व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित पैथालोजी, पंजीकरण एवं औषधि वितरण काउण्टर, पुरूष वार्ड, इंजेक्शन रूम, इमरजेन्सी रूम, कोल्ड चेन व्यवस्था, लेबर रूम इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। चिकित्सकों की तैनाती के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहाॅ पर उनके अतिरिक्त दो अन्य चिकित्सक डा. अनिल कुमार वर्मा व डा. सर्वेश सिंह के साथ-साथ 03 स्टाफ नर्स व अन्य चिकित्सा कर्मी तैनात हैं।
चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान लोगों ने आयुक्त से माॅग की कि चिकित्सालय परिसर में पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर लाईट व इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प स्थापित करा दें। इस सम्बन्ध में आयुक्त ने जिलाधिकारी अभय को निर्देश दिया कि आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभय, संयुक्त विकास आयुक्त हरीश चन्द्र वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, उप जिलाधिकारी कैसरगंज अमिताभ यादव, डिप्टी सीएमओ डा. अनिल कुमार व डा. अजीत चन्द्रा, डीएचईआईओ एके चैधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।