संजय ठाकुर
घोसी (मऊ) : विदेश में नौकरी का ख्वाब दिखा कर बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी कर लेने का धंधा इन दिनों बढ़ गया है। ऐसे ही एक मामले में घोसी कोतवाली पुलिस ने स्थानीय नगर के रहमत नगर नई बस्ती निवासी मुनौवर खान सहित वाराणसी के सिगरा निवासी अंकित गुप्ता एवं लखनऊ के रजनी खंड शारदा नगर निवासी समीउल्लाह के विरुद्ध अदालत के आदेश पर सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है।
मुनौवर ने धरौली निवासी बेरोजगार चंद्रदीप चौरसिया को आस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। चंद्रदीप एवं राहुल, भोला, उमेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, अनिल, सुधीर एवं श्यामनरायन आदि 14 युवकों का वीजा एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र ले लिया। सिगरा स्थिति कार्यालय के संचालक अंकित गुप्ता एवं मुनौवर द्वारा समीउल्लाह के खाते में धनराशि जमा कराए जाने पर विदेश हेतु वीजा दिए जाने का आश्वासन दिया। चंद्रदीप ने 21 मार्च 16 से जून 16 के बीच कुल 2.75 लाख रुपये जमा किया। अन्य युवकों ने भी 9.25 लाख रुपये जमा किया। उक्त राशि जमा होने के बाद अंकित एवं मुनौवर के मोबाइल बंद मिले। ठगी का एहसास होने पर चंद्रदीप ने अदालत की शरण लिया। पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया है।