आखिर किसके इशारे पर चल रहा अवैध साइकिल स्टैंड, एडीएम के आदेश का अनुपालन नही करा रहे अधिकारी
अम्बेडकरनगर। जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तरह बेलगाम हो चुका लगता है। आखिर तभी तो अधिकारियो के आदेशो का क्रियान्वयन करने की उन्हें कोई फ़िक्र नही है। अब सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस महकमा अपर जिलाधिकारी जैसे अधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी का कागज समझता है तो आखिर इसका क्या मतलब निकाला जाय। मामला भी ऐसा कि जो पूरी तरह अवैध हो। इसके बावजूद पुलिस व् प्रशासनिक अधिकारी आँख बन्द करके बैठे हुए हैं।
प्रकरण जनपद न्यायालय के बगल लगने वाले अवैध साइकिल स्टैंड से जुड़ा हुआ है। वैसे तो यह ठेका सन्तोष दुबे को मिला हुआ है पर एक व्यक्ति द्वारा कतिपय लोगो के प्रश्रय से जबरन अवैध स्टैंड का संचालन काफी समय से किया जा रहा है। इस अवैध स्टैंड के कारण इस व्यस्त मार्ग पर दिन भर जाम लगा रहता है। इसी रास्ते से होकर ही विकास भवन तहसील जिला चिकित्सालय व कलेक्ट्रेट तक लोगो का आवागमन होता है। हर समय लोगो को यंहा पर जाम से जूझने को मजबूर होना पड़ता है। इस जाम में आम आदमी ही नही अधिकारी भी आये दिन फंसते रहते हैं। इसके बावजूद इस अवैध स्टैंड को बन्द कराने के प्रति कोई भी गम्भीर नही हो रहा है। दूसरी तरफ जिस व्यक्ति को ठेका दिया गया है उसका जबरदस्त आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई कन्हा से होगी, इसका भी जबाबदेह कोई नहीं है। मजे की बात यह कि सन्तोष की शिकायत में बाद उपजिलाधिकारी द्वारा करायी गयी जाँच में भी इस स्टैंड के संचालन को अवैध दर्शाया गया है लेकिन फिर भी अधिकारी चुप्पी मारकर बैठे हैं। सड़क पर चल रहा यह अवैध साइकिल स्टैंड कभी गम्भीर घटना का कारण भी बन सकता है। फिलहाल अपर जिलाधिकारी द्वारा इस अवैध स्टैंड को हटवाने के लिए उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर को लिखित आदेश दिया गया है। देखना यह है कि आखिर इस अधिकारियो की नींद कब टूटती है।
सन्नाटे में डूबा रहा कलेक्ट्रेट, मंत्रियो की आवाभगत में जुटे रहे अधिकारी
अम्बेडकरनगर। गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर सन्नाटे में डूबा रहा। मंत्रियो की आवाभगत में जुटे प्रषासनिक अमले को पीड़ितो की कोई सुधि रही। हालत यह रहा कि कलेक्टेªट का चक्कर लगाकर लोग वापस लौटने को मजबूर रहे। जिलाधिकारी के अवकाष पर रहने के कारण कलेक्टेªट में मनमानी का आलम देखा जा रहा है। पीड़ितो की समस्या को सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है। गुरूवार को कलेक्टेªट मंे आने वाले पीड़ित कमरो में रखी खाली कुर्सियो को देख कर वापस लौट गये। ऐसा इसलिए हुआ कि प्रदेष के दो मंत्री राममूर्ति वर्मा व कमाल अख्तर पराग पशुआहार फैक्ट्री का लोकार्पण करने के लिए हवाई पट्टी पर पहुंचने वाले थे। हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मंत्रियो को आवाभगत में अधिकारी सुबह से ही जुटे रहे। खादीधारी, सफेदपोष नेताओं की जी हजूरी में जुटे अधिकारियो को आम जनता की पीड़ा से कोई लेना देना नहीं रहा। कहने को तो प्रदेष सरकार आम जनता के लिए स्वयं को कृतसंकल्पित कहने से नहीं अघा रही है लेकिन उसी के मंत्रियो की नाराजगी कहीं अधिकारियो पर भारी न पड़ जाये इसके लिए अधिकारी इन नेताओ के आगे पीछे घूमने को मजबूर हो रहे है। जनता मरे अपनी बला से।
लगातार जारी है डिप्लोमा इंजीनियर्स का धरना
अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेष डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की दो प्रमुख मांगो प्रारम्भिक गे्रड-पे चार हजार आठ सौ एवं प्रोन्नति वेतनमान सात, 14 एवं 20 वर्श की सेवा पर प्रोन्नति पद का वेतनमान प्रदान करने की सहमति बन जाने के बावजूद षासन द्वारा षासनादेष जारी न करके वादा खिलाफी के विरूद्ध डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ द्वारा विवष होकर स्थगित आंदोलन को पुनः आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में हड़ताल के 23वें दिन लोनिवि के प्रांगण में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमंे महासंघ के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर कृपाषंकर, जनपद सचिव इंजीनियर हरिकृश्णा, उपाध्यक्ष इंजीनियर पीके राय सहित जल निगम के इंजीनियर रामजी श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित किया। मांगे पूरी न होने तक हड़ताल रूपी धरना अनवरत जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष जारी रहेगा। महासंघ के जनपद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हड़ताल रूपी धरना, धरना स्थल पर अनवरत जारी रखते हुए 24 अक्टूबर केा मषाल जुलूस निकालने के साथ-साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगो के समर्थन में ज्ञापन प्रेशित किये जाने का कार्यक्रम, केन्द्रीय पदाधिकारियो द्वारा घोशित किया गया है।
भयावह रूप धारण करता जा रहा डेंगू, अब तक हो चुकी है आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत
- टाण्डा व जलालपुर सबसे ज्यादा प्रभावित
- स्वास्थ्य महकमे के पास नहीं है कोई व्यवस्था
अम्बेडकरनगर। डेंगू जैसे जानलेवा बुखार से जहां पूरा जिला जूझ रहा है। इस बुखार से अब तक जिले में आधा दर्जन से अधिक लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। दर्जनो लोग राजधानी समेत अन्य षहरो में स्थित चिकित्सालयो मेें जीवन और मौत के बीच संघर्श कर रहे है। वहीं जिले का स्वास्थ्य महकमा इस बीमारी पर रोकथाम के लिए अभी तक कोई कारगर व्यवस्था नहीं कर सका है। डेंगू की पुश्टि होने के बाद मरीज को मुख्य रूप से प्लेटलेट्स की आवष्यकता होती है जो न तो जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है और न ही राजकीय मेडिकल कालेज में। कहने को तो सरकार इस बीमारी से निपटने के प्रति जोरषोर का दावा कर रही है लेकिन हकीकत इससे निपटने की कोई भी कारगर उपाय आज तक नहीं किया गया।
चिकित्सको के अनुसार डेंगू के मच्छर आमतौर पर दिन के उजाले में ही लोगों को काटते है लेकिन मच्छरो के प्रकोप को कम करने के लिए नगर पालिका प्रषासन द्वारा अभी तक षहर में फागिंग की व्यवस्था नहीं करायी गयी है। फागिंग न होने के कारण जिला मुख्यालय के कुछ मोहल्लो में दिन में भी मच्छरो का प्रकोप चरम पर रहता है। षहजादपुर में स्थित इन मोहल्लो में दिन मंे भी आसानी से बैठ पाना संभव नहीं हो पा रहा है। टाण्डा नगर पालिका क्षेत्र में भी फागिंग न होने तथा सफाई व्यवस्था लचर होने के कारण कुछ मोहल्लो में मच्छरो की भरमार है। यहीं नहीं, नगर पालिका प्रषासन नालियो की सफाई के प्रति भी जबरदस्त बेपरवाह है। नालियो की सफाई न होने के कारण उसमें भी मच्छरो का प्रजनन जोरषोर से हो रहा है। इन सबके बीच निजी पैथालोजी केन्द्रो पर डेंगू की जांच के नाम पर मरीजो को लूटा जा रहा है। जिला मुख्यालय पर बगैर लाइसेन्स के संचालित हो रहे अनेक पैथालोजी केन्द्रो पर डेंगू की जांच किये जाने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए मरीजो से 15 सौ रूपये तक लिया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमा ऐसे पैथालोजी केन्द्रो पर भी नकेल कसने में विफल साबित हो रहा है। फिलहाल डेंगू के जांच की सुविधा जिला चिकित्सालय व मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। मौजूदा परिस्थ्तिियो में डेंगू जैसी बीमारी पर अंकुष लग पाना संभव नहीं प्रतीत हो रहा है। डेंगू का सर्वाधिक प्रकोप जलालपुर व टाण्डा नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। डेंगू के लिए आवष्यक पड़ने वाले प्लेटलेट्स को निकालने की सुविधा जिले में नहीं है। इसका लाइसेन्स अभी तक न तो जिला चिकित्सालय को मिल सका और न ही मेडिकल कालेज को। ऐसे में मरीजो को रेफर करने के अलावां चिकित्सको के पास कोई विकल्प नहीं बचता।
भाजपा कार्यालय के लिए हुआ भूमि पूजन, जल्द ही अस्तित्व में आयेगा नया कार्यालय
अम्बेडकरनगर। आखिरकार भारतीय जनता पार्टी को जिला मुख्यालय पर अपना कार्यालय होने की संभावना प्रबल हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट विहारी वर्मा व प्रदेष उपाध्यक्ष रामनरेष रावत ने जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा समेत अन्य पार्टी नेताओ की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय के लिए क्रय की गयी भूमि का भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए भूमि पूजन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजितराम त्रिपाठी, रमाषंकर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, राम प्रकाष यादव के अलावां चन्द्र्र प्रकाष वर्मा, विनोद सिंह, रजनीष सिंह, संगम पांडेय समेत अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे।
बसखारी मार्ग से होकर कलेक्टेªट की तरफ जाने वाली सड़क के बगल पार्टी कार्यालय के लिए खरीदी गयी इस जमीन पर निर्माण कार्य भी षीघ्र षुरू हो जायेगा। पार्टी एक साल के अंदर इस नये कार्यालय को अस्तित्व में लाने के लिए प्रयासरत है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का जिले में अब तक कोई भी कार्यालय नहीं रहा है। कुछ समय तक बैठको के लिए बस स्टेषन क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस का प्रयोग किया जाता रहा है। उसके बाद लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के सामने एक अस्थाई कार्यालय बनाया गया है। यहीं से पार्टी की गतिविधियो का संचालन हो रहा है। जिले में अब तक केवल सपा व बसपा के पास ही अपना निजी कार्यालय है। अब भाजपा भी इसी लाइन में षामिल हो जायेगी।
युवाओं में संगठनात्मक षक्ति का भाव पैदा करना जरूरी
नेहरू युवा केन्द्र ने शुरू किया पांच दिवसीय विषेश अभियान
अम्बेडकरनगर। आज जब समाज तमाम झंझावातो का षिकार हो अनेकानेक सामाजिक विसंगतियो को झेल रहे है, तो उसे समाज का सबसे ऊर्जावान वर्ग युवा ही उबार सकता है। जाति, पांति, धर्म, सम्प्रदाय, आतंकवाद, उग्रवाद जैसी चीजें राश्ट्रीय विकास में बाधक हो रही है। ऐसे में देष का नवजवान आगे बढ़कर उससे निजात दिला सकता है, जरूरत है कि युवाओं को उस दिषा में आगे बढ़ाया जाये और उनके अंदर संगठनात्मक षक्ति का भाव पैदा कर उन्हे राश्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में लाया जाये। उक्त विचार नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पांच दिवसीय विषेश अभियान 18/22 अक्टूबर को युवा मंडल विकास कार्यक्रम का षुभारम्भ करते हुए लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने व्यक्त किया।
अभियान दल में सम्मिलित 20 सदस्यों को संबोधित करते हुए विनय कुमार मिश्र ने कहा कि यदि युवा षक्ति का उचित मार्गदर्षन कर उन्हे विकास में भागीदार बनाया जाये तो तमाम समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए प्रथम चक्र में जनपद के विकास खंड बसखारी एवं रामनगर तथा जलालपुर एवं भियांव के 50-50 ग्राम पंचायतो को लियागया है, जिसके अंतर्गत युवाओं का विषेश दल जाकर ग्राम विकास का अध्ययन करेगा, और गांवो में 15-29 आयु वर्ग के युवाओं के मध्य युवा मंडल/महिला मंडल का गठन कर उन्हे ग्रामीण विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेगा। विनय कुमार मिश्र ने बताया कि अभियान दल के सदस्यो द्वारा ग्राम पंचायतो में स्थापित किये गये युवा संगठनो के पदाधिकारियो का सम्मेलन आगामी 22 अक्टूबर को आच्छादित ग्राम पंचायतो के मध्य करते हुए उन्हे युवा कार्यक्रमो, प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं यथाः प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंषन योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि की जानकारी प्रदान कर उनका मार्गदर्षन किया जायेगा। विनय कुमार मिश्र ने युवा संगठनो के पदाधिकारियो से विषेश अनुरोध किया है कि वे युवा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिताकरें, और देष को विकास की राह में आगे बढ़ाने का प्रयास करें। अभियानद ल के विषेश सदस्यो में संतोश कुमार तिवारी, हरिकेष जायसवाल, दीपक सिंह, अम्बरीष वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, सबीना खातून, मोहम्मद उमर मनोज कुमार चैहान, पे्रमलता यादव, सूरज तिवारी, लक्ष्मी यादव, षुभम् दूवे, अनूप कुमार मिश्र आदि की प्रमुख भागीदारी सुनिष्चित की गयी है।
200 रूपये बढोत्तरी मंजूर नहीं
अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार ने अभी हाल में मध्यान्ह भोजन रसोईया मजदूरो का मानदेय 200 रूपये बढाने की घोशणा करके उनके साथ छलावां किया है। हमें 200 रूपये की वृद्धि मंजूर नहीं है। हमारी एक मात्र मांग है कि हमे सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये और 18 हजार रूपये वेतन दिया जाये। मजदूर संघ टेªड यूनियन उत्तर-प्रदेष लखनऊ लक्ष्मण मेला मैदान में 24 अक्टूबर से अनिष्चितकालीन धरना दिया जायेगा। किसी भी विद्यालय में भोजन नहीं बनेगा। प्रदेष सरकार को अपने विधायको का ही वेतन बढ़ाने में रूचि है। अन्य किसी संगठन के मानदेय बढ़ाने के लिए इनके पास धन नहीं है। यह बाते जिलाध्यक्ष राम निरंजन कन्नौजिया ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
यासिर हुसैन बने अंजुमन सचिव
अम्बेडकरनगर। अंजुमन गुन्र्ने अकबरियां की वार्शिक बैठक बड़ा इमामबाड़ा मीरानपुर अकबरपुर में रेहान जैदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अंजुमन के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। सर्वसम्मति से अंजुमन के सचिव के रूप में यासिर हुसैन को दोबारा चुना गया। सदर के रूप में कमर अब्बास अजमी को चुना गया। नायब सदर के रूप में मुसर्रत हुसैन, जैगम, अब्बास, रेहान हैदर, हसन हैदर को चुना गया। उप सचिव के रूप में अख्तर अब्बास, समर अब्बास, राषिद जफर रजा व आडीटर के रूप में इफ्तेखार हुसैन को नामित किया गया। कोशाध्यक्ष नुसरत हुसैन व मीडिया प्रभारी रेहान अब्बास बनाये गये। बैठक में सचिव यासिर हुसैन ने बताया कि अंजुमन की तरफ से आगामी 26 नवम्बर को होने वाली कदीमी जुलूस की तैयारियां जोरा पर है जिसमें बाहरी अंजुमन व ओलमाएं कराम तषरीफ लायंेगे।
पराग पषुआहार निर्माणशाला का हुआ लोकार्पण
खाद्य मंत्री कमाल अख्तर रहे विशिष्ट अतिथि
अम्बेडकरनगर। प्रादेशिक कोआपरेटिव डेरी फेडरेशन लिमिटेड, लखनऊ की इकाई पराग पशुआहार निर्माणशाला का लोकार्पण गुरूवार को मंत्री दुग्ध विकास उत्तर-प्रदेश राममूर्ति के कर कमलो द्वारा एक भव्य समारोह में किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कमाल अख्तर, मंत्री खाद्य एवं रसद उत्तर-प्रदेश तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल यादव, सदस्य विधान परिसद ने की।
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से तथा दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा के अथक प्रयास से इस पशु आहार निर्माणशाला की स्थापना दुग्ध उत्पादको को उच्च गुणवत्ता का पराग संतुलित पशु आहार उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु की गयी है। इस पशु आहार निर्माणशाला की क्षमता 100 मी0 टन पशु आहार प्रतिदिन निर्माण करने की है। राष्ट्रिय डेरी विकास योजना अंतर्गत प्राप्त धनराशि से कुल रू0 18.44 करोड़ लागत से इस निर्माणशाला की स्थापना की गयी है। इस पशुआहार निर्माणशाला की निर्माण एजेन्सी राष्ट्रिय डेरी विकास बोर्ड की सब्सिडीयरी कंपनी आईडीएमसी है। यह एक पूर्णतः आटोमेटिक प्लांट है जिसमें विभिन्न प्रकार के राॅ मैटेरियल (कच्चे माल) को कम्प्यूटर तथा सेसर द्वारा संचालित मशीनों से निर्धारित मात्रा में मिलाकर पैलेट (यानि कैपसूल नुमा) आकार में निर्मित किया जाता है। इस आटोमैटिक पशु आहार निर्माण शाला की विशेषता है कि इसमें कच्चे माल के अनुपात (फार्मूले) का तकनीकी रूप से निर्धारित करने के बाद निर्माणशाला के कंट्रोल रूम स्थित कम्प्यूटर से आटोमैटिक मशीनों द्वारा कच्चा माल मिलाया जाता है। इस प्रकार किसी भी स्तर पर पशु आहार के कच्चे माल के मिश्रण फार्मूले तथा उत्पादित पशु आहार में अंतर नहीं आ सकता है। इस प्रकार निर्मित पराग पशु आहार को आटोमैटिक मशीनों द्वारा 50 किलो ग्राम की पैकिंग में भरा जाता है। पराग पशुआहार में दाने, चोकर, खलियां, खनिज मिश्रण, विटामिन, शीरा, कैल्शियम इत्यादि मिलाकर संतुलित पशु आहार बनाया जाता है। आहार का निर्माण आईएसआई मानको पर होता है। इस पशु आहार के उत्पादन हेतु उच्च गुणवत्ता के पोषक तत्वो तथा बिनौली की खली, ग्वार कोरमा, राइस पालिष, विटामिन तथा खनिज लवण आदि मिलाकर पोषण तत्वो को शरीर की आवश्यकता अनुरूप संतुलित करते हुए बनाया जाता है। पराग पशु आहार निर्माण शाला द्वारा मध्य उत्तर-प्रदेष के छः दुग्ध संघो के 24 जनपदो के सहकारिता से जुडे़ दुग्ध उत्पादको को एवं खुले बाजार के माध्यम से भी विक्रय किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रदेश के दुग्ध संघो के अध्यक्ष उत्तर-प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, दुग्ध आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ डा0 सुधीर एम बोबडे़ के साथ-साथ विशेष सचिव, दुग्ध विकास एवं अपर दुग्ध आयुक्त राज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में आयुक्त फैजाबाद मंडल, सूर्यप्रताप मिश्रा, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नवनिर्मित पशु आहार निर्माण शाला की कार्यदायी संस्था आईडीएमसी के प्रबंध निदेशक, रवीशकर, दुग्ध आयुक्त कार्यालय तथा प्रादेशिक कोआपरेटिव डेरी फेडरेशन लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनता से सीधा संवाद कर रहे कांग्रेसी
आलापुर, अम्बेडकरनगर। राहुल गांधी संदेश यात्रा के जरिए कांग्रेसजन शुक्रवार से आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में जनता से सीधा संवाद कर पार्टी की रीति नीति का प्रचार प्रसार करेंगे। संदेश यात्रा को सफल बनाने कि लिए गुरुवार को राम नगर में विधानसभा प्रभारी विद्या प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता एवं ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चंद के संचालन में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक कर तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।बैठक में पूर्व विधायक कुंवर अरूण अनुशासन समिति के चेयरमैन जमुना प्रसाद तिवारी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।बैठक में यह बताया गया कि शुक्रवार को राहुल संदेश यात्रा का शुभारंभ अछती बाजार से किया जाएगा जिसका समापन शनिवार की शाम नेवरी बाजार में होगा।यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र की सभी प्रमुख बाजारों में कांग्रेस जन पार्टी की दीप्ति दीप्ति का प्रचार-प्रसार करेंगे।उक्त मौके पर पूर्व प्रमुख कमलालती देवी पन्नालाल कन्नौजिया पुषापलता राधेश्याम चैहान अशोक सत्यार्थी मो0आरिफ दानिश रमाशंकर उपाध्यक्ष कृष्णचंद पान्डेय राजू यादव रामचंदर पाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
खेल से ही होता सर्वांगीण विकास
रामनगर में आयोजित हुई दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता
आलापुर, अम्बेडकरनगर। खेल से ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास होते हैं क्रीड़ा मानव मस्तिष्क दोनों के लिए लाभदायक है उक्त बातें गुरुवार को रामनगर के जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रामनगर विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों की आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का दीप जलाकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के पूर्व प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता ने कही समारोह की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर रामचंद्र मौर्य ने खेल की महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की प्रतियोगिता में हार जीत के कोई मायने महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उसमें प्रतिभाग करना महत्व पूर्ण है।
समारोह का संचालन रिटायर्ड शिक्षक जमालुद्दीन सफर ने किया प्रतियोगिता में दौड़ कूद कबड्डी खो-खो पी टी योगा गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुई 100 मीटर की बालक वर्ग दौड़ में हिसामुद्दीन पिपरा के जुनेद प्रथम सन्दहा मजगँवा के हर्षित द्वितीय व यही के सहाबुद्दीन तृतीय स्थान पर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय की ही बालिका वर्ग में गदनपुर की करिश्मा प्रथम हिसामुद्दीन पुर पिपरा की नीतू द्वितीय आलापुर की रूपा तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सन्दहा के शहाबुद्दीन प्रथम यही के जैद अहमद द्वितीय तथा माडर मऊ के सिकंदर तीसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में शिवतारा की नेहा यादव प्रथम पिपरा की प्रीति यादव द्वितीय तिघरा दाऊद पुर की बबिता तृतीय स्थान पर रही जबकि बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सन्दहा मजगवा के शहाबुद्दीन प्रथम यही के हर्षित द्वितीय अमड़ी के सदरे आलम तीसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में हिसामुद्दीन पुर पिपरा की नीतू प्रथम माडरमऊ की सोनम द्वितीय तथा सीमा तृतीय स्थान पर रही। योगा में बालक वर्ग मे बैराँव विद्यालय प्रथम व रामनगर द्वितीय तथा बालिका वर्ग में रामनगर प्रथम स्थान पर रहा समूह गान में रामनगर प्रथम सन्दहा मजगंवा द्वितीय व सहिजना हमजापुर तीसरे स्थान पर रहा समारोह में जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद हसन गंगाराम यादव रामकेश मौर्य शिप्रा सिंह डॉक्टर लीलावती यादव सीता वती यादव रंजना उपाध्याय मनोज यादव त्रिभुवन पराना देवी नीलम यादव ओम प्रकाश समेत सभी प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।
भाजपा का बूथ स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न, कईयो ने थामा भाजपा का दामन
अम्बेडकरनगर। बसपा के पूर्व जोनल कोआर्डिनेटर संतलाल निशाद ने थामा भाजपा का दामन। भारतीय जनता पार्टी की नीतियो, केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के चिंतन से प्रभावित होकर संतलाल निशाद ने आज भारतीय जनता पार्टी के बूथ सम्मेलन में भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष रामनरेष रावत, लोकप्रिय सांसद डा0 हरिओम पांडेय, जिला प्रभारी दिवाकर सेठ की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा एवं महामंत्री मनोज मिश्र ने निशाद समाज के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
भाजपा का दामन थामने वाले संतलाल निशाद ने कहा कि हम पूरी निश्ठा एवं समर्पण के साथ पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसका निर्वहन करेंगे और पार्टी को आगे बढायेंगे। निशाद समाज के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के पार्टी में षामिल होने पर जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा ने भाजपा का ध्वज थमाते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होने कहा कि आप सबका समर्पण, निश्ठा और उत्साह पार्टी को निष्चय ही मजबूती प्रदान करेगा और आगामी 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर जनपद की पांचो सीटो पर भाजपा का पहचान लहरायेंगे। भाजपा की सदस्यता लेने वालो में प्रमुख रूप से रामदयाल प्रजापति, दयाराम निशाद, कुषल देव ओझा, पुद्दन निशाद, राधेष्याम निशाद, रामअधार निशाद, झुल्ली निशाद, दिलीप यादव, नोखई, गोपाल, रामआसरे, सूरज निशाद, महेन्द्र निशाद, मन्नू लाल, षंकर यादव, विजय भान चैरसिया, जगदीष निशाद, दयाराम निशाद, सागर निशाद, राजदेव निशाद, सिंकदर निशाद, तुफानी निशाद इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन राजभर ने दी।
बूथ अध्यक्षो की बैठक में चुनाव को फतह करने का दिया मंत्र
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। मिषन 2017 को सफल बनाने के उद्देष्य से आज जलालपुर के मित्तूपुर रोड स्थित राज पैलेस में भाजपा बूथ अध्यक्षो की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें बूथ अध्यक्षो व कार्यकर्ताओं को प्रदेष स्तरीय नेताओं ने संबोधित करते हुए चुनाव को फतह करने का मंत्र दिये।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष रामनरेष रावत ने कहा कि बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ होते है जिनके ऊपर अधिक जिम्मेदारी होती है जिन्हे बूथ स्तर के सभी कार्य समय से पूर्ण कर लेना चाहिए और चुनाव के मद्देनजर सभी को एक जुट होकर तैयार हो जाना चाहिए। सांसद हरिओम पांडेय ने कहा कि लोकसभा के तर्ज पर हम सभी को सभी विधानसभाओं की सीट पर फतह करना आवष्यक है जिससे प्रदेष में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके और विकास प्रदान किया जा सके। इस मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा ने कहा कि बूथ अध्यक्ष अपने कार्यों में सक्रिय होकर मोदी की नीतियो को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा के पक्ष में लामबंद करें इन्ही के द्वारा ही जीत सुनिष्चित की जा सकती है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाष यादव, राजेष सिंह, सत्यप्रकाष सिंह, डा0 आरआर षुक्ला, अलका मिश्रा, धर्मवीर मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, डा0 रजनीष सिंह, मंडल अध्यक्ष मानिकचन्द सोनी, उमेष यादव आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं के बदौलत भाजपा विश्व का सबसे बड़ा दल
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी इकलौता राजनैतिक दल है जो कि कार्यकर्ताओं के बदौलत आज पूरे विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल होने का गौरव प्राप्त किया है। इसीलिए भाजपा बूथ अध्यक्षो को केन्द्रित करके मिषन 2017 को सफल बनाने के बूथ प्रमुखो को प्रषिक्षित करके उत्तर-प्रदेष को भयभूख भ्रश्टाचार एवं स्वस्थ एवं खुषहाल बनाने का निर्णय लिया है। इसी के क्रम जनपद के अकबरपुर विधानसभा के बूथ प्रमुखो की यह बैठक आयोजित है उक्त बाते प्रदेष उपाध्यक्ष भाजपा रामनरेश रावत ने कही।
रामनरेश रावत ने कहा कि यदि बूथ मजबूत नहीं होगा तो विधानसभा जीत का सपना अधूरा रह जायेगा। इसलिए सभी बूथ प्रमुखो की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने बूथो को मजबूत करके मिषन 2017 को कामयाब बनाये। बूथ बैठक की सांगठनिक जानकारी जिला प्रभारी दिवाकर सेठ ने दी। इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष नींव की ईट होता है इसलिए मै तो सभी बूथ अध्यक्षो से कहता हूं कि आप अपने को जिलाध्यक्ष मानकर कार्य करे मैं आपको विष्वास दिलाता हूं कि आपके मान सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा। बैठक में क्षेत्रीय सांसद हरिओम पांडेय ने भी बूथ प्रमुखो को पूरी मजबूती से कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा संचालन विधानसभा प्रभारी दषरथ यादव ने किया। इसके पूर्व विनोद सिंह, चन्द्रप्रकाष वर्मा, रामचन्दर उपाध्याय, ज्ञानप्रकाष मोदनवाल, रामबहाल वर्मा, गयाप्रसाद वर्मा, राजेष सिंह, बब्लू, संतोश सिंह एवं रामषब्द वर्मा ने 51 किलो का माला पहनाकर प्रदेष उपाध्यक्ष रामनरेष रावत, दिवाकर से सांसद एवं जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। बूथ बैठक में राजकरन निशाद, अरविंद सिंह, मनोज मिश्रा, राजेष्वरी वर्मा, दुर्गा प्रसाद तिवारी, लालजी मिश्रा, रवि सिंह चैहान, संगम पांडेय, गौरव श्रीवास्तव, सुमन षर्मा, रीतू बहल, लीलावती वर्मा आदि भी मौजूद रही। बूथ प्रमुखो की बैठक में षतप्रतिषत उपस्थिति से मुख्य अतिथि गदगद दिखे तथा जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा की तारीफ की। इसके पूर्व जिला कार्यालय भाजपा के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं षिलान्यास क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधप्रांत मुकुट विहारी वर्मा के कर कमलो से हुआ इस अवसर पर प्रदेष उपाध्यक्ष रामनरेष रावत, जिला प्रभारी दिवाकर सेठ, जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें डा0 सत्येन्द्र नाथ त्रिपाठी, डा0 राजितराम त्रिपाठी, रामप्रकाष यादव, डा0 रजनीष, हरीश वर्मा, रामअषीश मिश्रा, अजय त्रिपाठी, सुधांषु त्रिपाठी, अनीता कमल, त्रिवेणी राम, सुनीता टंडन मौजूद रहे। जलालपुर जाते समय हजपुरा चैराहे पर महिला मोर्चे की राश्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अलका मिश्रा ने महिलाओं के समूह के साथ प्रदेष उपाध्यक्ष जिला प्रभारी जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। जलालपुर विधानसभा के बूथ सम्मेलन का संचालन विधानसभा प्रभारी डा0 संजय सिंह ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि आप लोगों ने जिस जोष और उत्साह के साथ हम लोगों का स्वागत किया है। इससे स्पश्ट है कि आगामी 17 का वर्श भाजपा का होगा तथा 265 सीटे जीतकर प्रदेष में भाजपा की सरकार बनेगी। सम्मेलन में मुख्य रूप से मिथलेष त्रिपाठी, रामप्रकाष यादव, कपिलदेव वर्मा, उदय प्रताप सिंह, सत्यप्रकाष सिंह, दुर्गावती मौर्या, डा0 राजेष सिंह, विषाल त्रिपाठी, रणविजय सिंह, उमेष यादव, मानिकचन्द्र सोनी, कमलेष सिंह, राकेष कुमार सिंह आदि प्रमुख थे। जिले के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अकबरपुर से जलालपुर जाते समय रघुनंदन राजभर एवं विषाल त्रिपाठी आदि ने किया।
15 दिन में लगवायेंगे सोलर लाइट
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय के जुड़वा कस्बे शहजादपुर में स्थित एक होटल में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सांसद हरिओम पांडेय कुछ दूसरे ही अंदाज में दिखे। पार्टी संगठन व उनके बीच चल रहे अंर्तद्वंद को पाटने का प्रयास करते हुए उन्होने जिलाध्यक्ष की जमकर तारीफ की। यहीं नहीं, उन्होने यहां तक कहा कि सामने बैठा हर कार्यकर्ता उनका अपना है। सांसद ने एक ऐलान कर जमकर वाहवाही बटोरी। उन्होने कहा कि वे आगामी 15 दिनो में सभी बूथ, सेक्टर व मंडल अध्यक्षो के घर पर हर हाल में सोलर लाइट लगवा देंगे। सांसद के इस ऐलान का बैठक के दौरान खूब चर्चा किया गया। देखना यह है कि सांसद बनने के बाद उन्होने जिस प्रकार की घोषणाये की थी कहीं उन्ही की तरह यह घोषणा भी महज घोशणा ही रह जाये।
लूट की घटना के विरोध में व्यापार मंडल ने किया धरना प्रदर्शन, बंद रही पूरी बाजार
आलापुर, अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कस्बे समेत अन्य बाजारों में हो रही ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं का राजफाश कर पाने में पुलिसिया विफलता से नाराज बाजार वासियों ने गुरुवार को राजेसुल्तानपुर बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया।
थानाध्यक्ष के निलंबन व लूट की घटनाओं के राज फास की मांग को लेकर शुरू हुआ धरना देर शाम तक चलता रहा बाद में मौके पर पहुंचे एसपी राहुल राज ने व्यापारियों का जिलाधिकारी व एसपी को संबोधित 5 सूत्रीय मांगपत्र लेकर मांगपत्र में वर्णित मांगों को पूरा कराए जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। बता दें कि बीते दिनों शसस्त्र लुटेरों ने व्यापार मंडल महामंत्री शैलेंद्र तिवारी की दूकान पर धावा बोल कर लूटपाट करने के साथ गोलीबारी की थी। पूर्व में भी व्यापारियों के यहां लूट की आधा दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी थी लेकिन राजेसुल्तानपुर की फिसड्डी पुलिस किसी भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर पाई जिससे व्यापारी खासे नाराज हो गए। आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष गंगाशरण साहू सुल्तान अहमद अभिषेक पांडेय मुसाफिर सोनकर विकास जायसवाल राजेंद्र प्रसाद नीरज राजेश अजय आज के नेतृत्व में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर धरना देना शुरु किया धरने के दौरान व्यापारी पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे।गुरूवार की शाम मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने व्यापारियों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया काफी प्रयासों के बाद व्यापारियों ने एसपी व जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।जिसमें बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ किए जाने की मांग की गई।
युवजन सभा की बैठक सम्पन्न
आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाजवादी युवजन सभा की बैठक गुरुवार को इंदईपुर बाजार में सयुस अध्यक्ष रमेश यादव पुजारी की अध्यक्षता व सूर्यदेव के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के सयुस के पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद सिद्दीकी मौजूद रहे। पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद ने सपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी लोगों के हितो को ध्यान में रखकर विकास योजनाएं बना रही है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट प्रदुम्न यादव उर्फ बबलू पूर्व जिपस बलिराम वेदप्रकाश इंतखाब आलम प्रदीप अच्छेलाल मौर्य राजकुमार उमेश चैहान संजय संजीव यादव मुकुल विश्वनाथ अनूप अनुज शैलेंद्र के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हर तरफ भ्रष्टाचार व गुंडाराज का बोल बाला – कुवर अरुण
आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में भय और अराजकता भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज का बोलबाला है। अपराधी मस्त एवं जनता पस्त हो गई है जनता सपा सरकार से शीघ्र निजात पाना चाहती है। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कुंवर अरुण ने गुरुवार देर शाम आलापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बीते छः माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक बड़ी लूट की वारदातें हो चुकी है लेकिन किसी भी मामले में आज तक पुलिस सत्ता संरक्षण के चलते अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही नहीं कर पाए जिसके कारण व्यापारी दहशतजदा है। व्यापारियों तथा आम नागरिकों में भय व्याप्त है उन्होंने उच्चाधिकारियों से अविलंब घटनाओं का राजफाश करने एवं शिथिलता के लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।