Categories: Crime

अंजुमन अरबाब ए नजर ने मनाया सर सय्यद अहमद खान की पैदाइश का 199वाँ जश्न

अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर -सूरजपोल दवाखाना स्कूल के प्रिंसिपल सुबोध जैन की सदारत में सर सय्यद अहमद खान की 199वीं सालगिरह मनाई गई. इस अवसर पर सुबोध जैन दवाखाना स्कूल के प्रिंसिपल सुबोध जैन ने कहा कि सर सय्यद अहमद खान की सालगिरह हर साल 17 अक्टुम्बर को सरकार की ओर से मनानी चाहिए। चीफ गेस्ट आफताब ने सर सय्यद को ग्रेट एजुकेशन लीडर बताया।

डॉ आजम बेग़ ने कहा ।की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अपने वतन हिन्दुस्तान को हिस्टोरिक तोहफा दिया हे। जिसने एजुकेशन के नये रास्ते बताये हैं। अंजुमन सदर मोहम्मद असलम ने बताया ।की आज अंजुमन की तरफ से सर सय्यद की सालगिरह मनाने की सिल्वर जुबली (25वर्ष) हो गई हे।अंजुमन सेक्रेट्री शकील जयपुरी ने कहा ।की मुस्लिम कम्युनिटी में मॉडर्न एजुकेशन के लिए सब से ज़्यादा कारनामें सर सय्यद अहमद खान ने किये हे ।

मैमुना नर्गिस ने सर सय्यद को तालीम का सोइराज बताते हुवे कहा कि सर सय्यद अहमद खान तालिम का वो सोइराज हे। जो हमेशा तालिम का उजाला फेलता रहेगा। केसर शिकोह ,दिनेश गुप्ता ,डॉ फरगाना और ज़हिरुल्लाह ने भी अपने अपने ख्यालात ज़ाहिर किये ।अंजुमन अरबाब ए नज़र की तरफ से प्रिंसिपल सुबोध जैन ,डॉ आजम बैग ,मास्टर अतीक अहमद ,डॉ फरगाना ,मैमुना नर्गिस ,नूर परवीन ,शबाना हफ़ीज़ ,इक़बाल खान,निखत परवीन ,अबुलकलाम ,आफ़रीन खान ,उर्दू लेक्चर उमर खान ,शाहिस्ता महजबीं ,सादिका खान ,पीटीआई हर्ष यादव को सर सय्यद अवॉर्ड से नवाज़ा गया ।हाजी आफताब ओर दिनेश ने 60%लाने पर पुरस्कारों का ऐलान किया  ।आखिर में शकील जयपुरी का लिखा हुआ राष्ट्रीय गीत “””ये मेरा मुल्क हिन्दुस्तान “”””अबुल कलाम ने सुनाया ।मोहम्मद असलम ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।शकील जयपुरी ने संचालन किया ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago