इब्ने हसन जैदी
कानपुर. प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही एक लाख कीमत के खाद्य तेल,लोहा व सुपारी में ऑन लाइन फॉर्म 21 का प्रयोग करने की योजना बनायी जा रही है। जिसको लेकर कानपुर उद्योग व्यापार मंडल इसका विरोध कर रहा है वही सरकार से इसको रोके जाने के लिये मुख्यमंत्री को सम्बोधित मंडलायुक्त को ज्ञापन भी दिया गया है।
मंडलायुक्त मों. इफ्तीखरुद्दीन को ज्ञापन देने पहुँचे व्यापारी नेता विनय द्विवेदी ने बताया की जल्द ही व्यापारियों के लिये मुसीबत की घड़ी आने वाली क्योंकि सरकार सुपारी खाद्य तेल और लोहे के एक लाख की बिक्री में फॉर्म 21 का प्राविधान जोकि व्यापारियों को पूरी तरह से परेशानी का सबब है ।आज 90 प्रतिशत व्यापारी कंप्यूटर के प्रति अनभिज्ञ है वही वह ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर पायेंगे उधर उन लोगो ने यह समस्यायें भी बताया की आज व्यापारी सेल्स टैक्स की चेकिंग से भी काफी परेशान है वही एफ़ डी ए टीम भी छोटे छोटे व्यापारियों का लाइसेंस के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है।जिसको तत्काल रोका जाये जिसको लेकर आज मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है । उधर मंडलायुक्त मों. इफ्तीखरुद्दीन ने बताया की फॉर्म 21 के मामले को लेकर व्यापारी आये थे उनका ज्ञापन लें लिया गया है ।उसको दूर करने के प्रयास किये जा रहा है।