मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। फैसले से नाराज एक शख्स ने जोनल अधिकारी मुन्ना लाल की कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दी। खुल्दाबाद लकड़मंडी स्थित नगर निगम के दफ्तर में गुरुवार दिनदहाड़े वारदात से खलबली मच गई। कर्मचारियों ने धमकी देने वाले को पकड़ना चाहा, लेकिन वह भाग निकला। मुन्ना लाल की तहरीर पर खुल्दाबाद पुलिस नौशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
जोनल अधिकारी के मुताबिक, करेली निवासी एक महिला ने अपनी वसीयत अपने बेटे मो. तंजुम के नाम किया था। इसके गवाह बेटी और उसका पति बना। बेली गांव निवासी नौशाद खुद को तंजुम को रिश्तेदार बताता है, लेकिन वह बेटी का पक्षधर है। कुछ दिन पहले मामले की सुनवाई हुई तो नौशाद भी था, लेकिन बाद में फैसले का विरोध करने लगा। गुरुवार दोपहर मुन्ना लाल जब सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी नौशाद वहां पहुंच गया। आरोप है कि फैसले पर ऐतराज जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने अपनी पिस्टल निकाल ली और मुन्ना लाल की कनपटी पर सटाकर उड़ाने की धमकी दे डाली। यह देख कर्मचारी दंग रह गए। वह नौशाद को पकड़ना का प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके। खुल्दाबाद पुलिस का कहना है कि एफआइआर लिखकर जांच की जा रही है।