फारुख हुसैन
निघासन खीरी- लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के विधायक कृष्ण गोपाल पटेल के प्रयास से निघासन क्षेत्र की लखीमपुर जाने वाली बाईपास बंधा रोड लगभग दस वर्षों जर्जर हालातो में पड़ी हुई थी परंतु जनता की मांग पर क्षेत्रीय विधायक कृष्ण गोपाल पटेल ने टहरा से अदलाबाद तक इस रोड का काफी प्रयास करके निर्माण करवाकर जनता की वाहवाही प्राप्त कर ली परंतु अभी कुछ माह पूर्व ही लोकनिर्माण विभाग से बनाई गई यह रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर पुनः अपने हालातो को रो रही है।
टहारा जिस स्थान से रोड प्रारम्भ होती है कैलाश नगर, गौडियाना, भुलनपुर, सिरसी, रायपुर सोठियाना के कुछ आगे तक यह बंधा रोड जगह जगह गड्ढो में फिर तब्दील होने लगी है इसका कारण है कि निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा गिट्टी,बजड़ी व डामर का प्रयोग नाममात्र पालिस के हिसाब से किया गया है।
गनीमत तो यह रही की रोड निर्माण होने के समय विधायक कृष्णगोपाल पटेल मौके पर पहुँच गये और गलत तरीके से हो रहे रोड निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई और सही से कार्य करवाने की विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार को हिदायत दी परंतु तब तक रोड रायपुर सोठियाना से आगे बढ़ चुकी थी वैसे विधायक के प्रयास से बनी यह रोड निघासन क्षेत्रवसियों के लिए काफी उपयोगी है।
सिरसी, कैलाश नगर, गौडियाना के ग्रामीण भ्रष्टाचार के मानक पर बनी इस रोड को देखते है और विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को कोसते है। विधायक प्रतिनिधि राकेश बाथम ने बताया कि बंधा रोड का मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू होगा।