Categories: Crime

एसएसपी ने बदले कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र, इस बार सभी निरीक्षकों के हाथ में कमान

मथुरा(रवि पाल)। एसएसपी मोहित गुप्ता ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिनमें निरीक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना फरह बनाया है। फरह थाना प्रभारी के निलंबन के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। निरीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना कोतवाली नियुक्त किया है। कोतवाली प्रभारी के रूप में अब तक निरीक्षक संजय जायसवाल यहाँ तैनात थे। निरीक्षक उदयवीर सिंह को पुलिस लाइन से निरीक्षक मुनीश चंद्र की जगह पर थाना वृन्दावन कोतवाली प्रभारी बनाया है। निरीक्षक श्रीमती नरेंद्री सैनी को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला थाना, निरीक्षक देवकीनंदन को अपराध शाखा से प्रभारी थाना रिफाइनरी, निरीक्षक डी०एन० मिश्रा अपराध शाखा से प्रभारी थाना गोवर्धन, निरीक्षक नरेंद्र चन्द्र शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना महावन, निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिरोही को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना मांट, उ०नि० विकास तोमर को थाना प्रभारी गोवर्धन से एसएसआई सुरीर, उ०नि० सुबोध कुमार को थाना प्रभारी रिफाइनरी से अपराध शाखा, उ०नि० रामेन्द्र शुक्ला को थाना प्रभारी महावन से अपराध शाखा, उ०नि० दुर्गेश कुमार को थाना प्रभारी मांट से चुनाव सेल, उ०नि० अनुराग यादव को केजेएस/एसआईएम से चौकी प्रभारी रमणरेती थाना वृन्दावन और उ०नि० महेंद्र सिंह को थाना फरह से चौकी प्रभारी रैपुरा जाट थाना फरह भेजा है।
एसएसपी मोहित गुप्ता द्वारा इस बार किये फेरबदल में सभी थानों पे निरीक्षकों को चार्ज देकर ऐसा माना जा रहा है कि जनपद के शेष सभी थानों भी अब निरीक्षकों के हवाले ही किया जायेगा। एसएसपी द्वारा की गयी इस नयी पहल से लंबे समय बाद अब जनपद में बदलाव की एक उम्मीद दिखाई दे रही है। इससे सभी उपनिरीक्षकों में चर्चा का माहौल है।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

18 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

19 hours ago