Categories: Crime

झिंगाडा के बिना बैंकॉक से लौटी मुंबई पुलिस

राज जायसवाल मुम्बई

16 साल पहले छोटा राजन पर चलाई थीं गोलिया

मुंबई : 16 साल पहले बैंकॉक में छोटा राजन को गोलियां मारने वाले शूटर मुन्ना झिंगाडा को मुंबई वापस लाने में अभी और वक्त लगेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को एनबीटी को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह जब डीसीपी मोहन दहिकर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम बैंकॉक गई थी, तो माना जा रहा था कि शायद यह टीम अपने साथ मुन्ना झिंगाडा को भी लाए, पर क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि मुन्ना से जुड़ा केस वहां की कोर्ट में है, इसलिए हम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर वहां गए थे। मुन्ना झिंगाडा का पूरा नाम सैयद मुजक्किर मुदस्सर हुसैन है। पर बैंकॉक शूटआउट के बाद जब वह गिरफ्तार हुआ था, तो उसके पास मोहम्मद सलीम के नाम से पाकिस्तानी पासपोर्ट मिला था। उसी पासपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान उसके अपना नागरिक होने का दावा कर रहा है। क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस अपना केस बैंकॉक में भारतीय दूतावास के जरिए लड़ रहा है। भारतीय दूतावास का पक्ष कोर्ट में अटार्नी जनरल रखते हैं। कोर्ट ने कुछ दिनों पहले कुछदस्तावेजों के स्पष्टीकरण के लिए अटार्नी जनरल से सवाल किए थे।अटार्नी जनरल ने भारतीय दूतावास के जरिए मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क’किया। इसी के बाद मराठी के कुछ दस्तावेजों का अंग्रेजी में अनुवाद करवाया गया और वहां भारतीय दूतावास को सौंपा गया। अब इन दस्तावेजों को बैंकॉक की कोर्ट को दिया जाएगा।हालांकि बैंकॉक शूटआउट में कई लोग शामिल थे, पर शूटर मूल रूप से तीन थे। बैंकॉक में ऐसा नियम है कि किसी आरोपी को किसी केस में जितनी सजा सुनाई जाती है, यदि उसने उसकी आधा सजा पूरी कर ली, तो फिर शेष सजा के लिए उसे उसके देश सौंप दिया जाता है। इसी के तहत पाकिस्तान व भारत के एक-एक शूटर को करीब छह साल पहले बैंकॉक से पाकिस्तान व भारत को भेजा जा चुका है। पर चूंकि मुंबई के मुन्ना झिंगाडा के पाकिस्तानी होने कापाकिस्तान झूठा दावा कर रहा है, इसलिए
उसका मामला वहां की कोर्ट में चला गया है।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago