Categories: Crime

शिवसेना के हमले पर बीजेपी ने दिया करारा जवाब

राज जायसवाल मुंबई
मुलुंड में मंगलवार को बीजेपी के कार्यक्रम में घुसकर शिवसैनिकों द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ के बाद बीजेपी ने शिवसेना को खुलेआम ललकारते हुए कहा कि शिवसेना को जो भाषा समझ में आती है उसे उसी जाएगा। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने बुधवार को कहा कि शुरूआत शिवसेना ने की है और इसका अंत हम करेंगे।

बीजेपी के टारगेट पर सीधे उद्धव

मुलुंड कांड के बाद शिवसेना की दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे के भाषण में बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की दी गई चुनौती से भी बीजेपी तिलमिला गई है। वह जानती है कि अगर अभी गठबंधन तोड़ा तो सरकार गिर जाएगी। इसी बात को उद्धव ने संकेत में कहा था कि बीजेपी गठबंधन तोड़े फिर हम असली सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाएंगे। बीजेपी ने उद्धव की इस चुनौती को स्वीकार करने के बजाए उद्धव पर ही सीधा निशाना साधा है। बीजेपी के मुंबई अध्यक्षआशीष शेलार ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए 56 इंच का सीना चाहिए, जो शिवसेना के बस की बात नहीं है। सोमैया भी जोश में दशहरे के दिन बीएमसी के भ्रष्टाचार का रावण जलाने का कार्यक्रम आयोजित कर सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी सांसद किरीट सोमैया अभी भी जोश में हैं। उन्होंने कहा कि वे शिवसेना के हमलों से डरने वाले नहीं हैं और बीएमसी में जारी शिवसेना के माफिया राज के खिलाफ लड़ाई को न सिर्फ जारी रखेंगे, बल्कि तेज करेंगे। शिवसेना-बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू: कांग्रेस बीजेपी शिवसेना के बीच चल रहे धमकी सत्र पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रादाकृष्ण विखे पाटील ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि शिवसेना और बीजेपी एक ही सिक्के को पहलू हैं। दोनों ही बीएमसी की सत्ता में एक साथ हैं। दोनों मिलकर बीएमसी को भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय बना दिया है। अब जब चुनाव सिर पर हैं तो दोनों एक दूसरे को भ्रष्ट बताकर खुद को ईमानदार साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे के दशहरा रैला में दिए भाषण पर विखे पाटील ने कहा कि दरअसल, शिवसेना में स्वाभिमान खत्म हो गया है, तनिक भी स्वाभिमान होता तो सरकार से बाहर निकलकर दशहरा मनाते।
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

1 hour ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

3 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

4 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago