Categories: Crime

संत कबीरनगर के प्रमुख समाचार रणविजय सिंह के कलम से

प्रदेश में गोल्ड मेडल जीत किया संतकबीर नगर का नाम रोशन

महुली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के साथ-साथ महुली थाने का भी नाम प्रदेश में स्थापित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार महुली थाने पर तैनात सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का चयन विगत दिनों गोरखपुर जोन से उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में हुआ था उपरोक्त, प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से प्रत्येक जोन के प्रतिभागियों ने भाग लिया था जो दिनांक 13 अगस्त2016 से शुरु होकर दिनांक 16 अगस्त 2016 तक चला जिसमें पूरे प्रदेश में गोरखपुर जोन की टीम अब्बल रही तो वही गोरखपुर जोन की टीम से खेल रहे हैं उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुलिस थाने पर तैनात प्रदीप कुमार सिंह को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला तथा गोल्ड मेडल उनके नाम हुआ प्रदेश में प्रथम आने की सूचना मिलते हैं सब इस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को पुलिस विभाग के अलावा पब्लिक के तमाम लोगों ने बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।


बाइक चोरी की तहरीर लिखवाने के लिये जीआरपी और कोतवाली के चक्कर लगा रहा पीड़ित।

महुली थाना क्षेत्र के निवासी अब्दुल मोतिन 13-10-2016 शाम लगभग 8 बजे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर अपने एक रिश्तेदार को पहुचाने गये थे उन्होंने अपनी बाइक स्टेशन परिसर मे नारियल के पेड़ के पास खड़ी कर के गये थे लेकिन जब वापस आये तो उनकी बाइक गायब थी। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत 100 न पे की तो मौके पर पहुची पुलिस ने कहा की ये जी अर पी के अधिकार क्षेत्र मे आता है। जब जी आर पी पुलिस के पास पहुचे तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की ये कोतवाली पुलिस के अधिकार क्षेत्र मे आता है। युवक अपनी बाइक चोरी की तहरीर लिखवाने के लिये जी आर पी और कोतवाली थाना के चक्कर लगा रहा हे लेकिन दोनों ही जगह से उसको एक ही जवाब सुनने को मिल रहा है कि ये उनके अधिकार क्षेत्र मै नहीं आता है. पीड़ित युवक ने इस मामले की डीएम को लिखित प्राथना पत्र दिया है और उनसे चोरी हुई बाइक की तहरीर लिखवाने की गुज़ारिश की है।


ठंण्डी वियर की दुकान पर आबकारी इंस्पेक्टर का हुआ तांडव,दुकान पर कार्यरत मुनीम कमलेश को आबकारी इंस्पेक्टर ने जमकर पीटा

पीड़ित कमलेश के अनुसार शाम कोे छः बजे आबकारी इन्सपेक्टर पहुचे और उससे दुकान के अन्दर रखे माल की जांच किये, बगैर किसी पूछताछ के ही पीड़ित मुनीम कमलेश को पीटा, आबकारी इंस्पेक्टर की पिटाई से मुनीम का पैर टुटा, पिटाई से जख्मी मुनीम को  ईलाज के लिए मेहदावल सीएचसी से हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने किया जिला अस्पताल रेफर, धर्मसिंघवा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला

संक्षेप

  • तहसील दिवस मे अनुपस्थित रहे विभिन्न विभागो के सात अधिकारियो को दिया कारण बताओ नोटिस.
  • गत दिवस मंगलवार को खलीलाबाद सदर् तहसील मे आयोजित तहसील दिवस मे स्वास्थ्य, कृषि, लघु सिंचाई व ड्रेनेज खण्ड समेत अन्य विभाग  के  अधिकारी रहे  अनुपस्थित.
  • उप-जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी तहसील दिवस खलीलाबाद उमेश कुमार निगम ने अनुपस्थित अधिकारियो से अन्दर सप्ताह मांगा लिखित जवाब.
  • संतकबीरनगर शार्ट सर्किट से कोचिंग सेंटर पर लगी भीषण आग ,दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर, आग पर नियंत्रण, शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के निकट की घटना ।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago