Categories: Crime

पुलिस की निष्क्रियता से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

फारूख हुसैन
निघासन खीरी- वैसे तो निघासन क्षेत्र में लूट और चौरी की घटनाएं होती रहती है इसका सिर्फ यही कारण है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है मगर कब तक लोग अपराधियों का शिकार होते रहेंगे और कब तक अपराधियों के हौसले इसी तरह बुलंद दिखेंगे इन सब बातों के चलते निघासन पुलिस पर सवाल उठना मुनासिब है क्योंकि अगर पुलिस ही निष्क्रिय रही तो क्षेत्र में अपराधों की संख्या बढ़ कर चरम सीमा पर पहुँच जायेगी।

बताते चले की थाना निघासन के अंतर्गत या यूँ कहे की निघासन थानाध्यक्ष की निष्क्रियता के चलते लूट और चोरी जैसी घटनाये तो होती ही रहती है मगर इन दिनों निघासन में पेड़ो का कटान व खनन का कार्य गति पकड़ कर अपराधों में शीर्ष की और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और पेड़ों का कटान व खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद दिख रहे है जिसे निघासन थाने की पुलिस देख कर भी अनदेखा कर रही है बात आगे तब बढ़ती है जब निघासन थाने की पुलिस ऐसे कार्यों को देखकर अनदेखा करती है और इसी वजह से निघासन थाने की पुलिस के ऊपर ऊँगली उठना तो तय है क्योंकि आखिर क्षेत्रवासी कब तक ऐसे कार्यों को देखकर भी अनदेखा करते रहेंगे क्या शासन प्रशासन ने कानून इस वजह से बनाया है कि अपराधी अपने अपराध करते रहे आखिर क्यों खनन और पेड़ों की कटाई पर पुलिस रोक नहीं लगा रही है जिस वजह से निघासन क्षेत्र में खनन और पेड़ों की कटाई बहुत तेजी से हो रही है।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

8 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

11 hours ago