Categories: Crime

बरोठा पुलिया – क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है

फारूख हुसैन
निघासन खीरी- निघासन से लखीमपुर जाने वाले मार्ग में बरोठा की पुलिया जो मैन रोड पे है बीते दिनों पानी के बहाव के कारण या यू कहे कि लगता है जब पुलिया बनी थी तो उसमे अच्छा पैसा बचाया गया जिससे पुलिया पानी की कुछ ठोकरे भी न झेल पायी और बीते दिनों गिर के ढेर हो गई।
बताते चले बरोठा पुलिया के गिरने से राह गिरो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ये मार्ग निघासन से लखीमपुर जाने के लिए एक शर्ट कट है जिससे इस रोड पर आवागमन हमेशा बना रहता है मगर ये बरोठा पुलिया किसी नए हादसे को नेवता देती नजर आ रही है जिसदिन ये पुलिया गिरकर ध्वस्त हुई थी उस दिन से शासन प्रशासन ने इसकी तरफ मूड के भी नहीं देखा ये पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त होती दिखाई दे रही है इस पुलिया से भारी वाहन जैसे बस, ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली गुजरते है और इसी रास्ते से होकर बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय भी जाते है अगर ये पुलिया जल्दी ठीक न कराई गई तो कभी कोई भी कोई हादसा हो सकता है।
हालाँकि कोई हादसा न हो जिसके लिए गड्ढे के चारो और ईंटे लगाई गई है मगर राहगीरों को कब तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा कब तक इसी तरह गड्ढो के चारो और ईंटे रख कर काम चलता रहेगा शासन प्रशासन इसकी तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है फिलहल ये है की बरोठा पुलिया को जो भी देखता है वो यही कहता है की ये किसी बड़े हादसे को बुला रही है अगर इस पुलिया को जल्द ठीक नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बताते चले की गन्ने का सीजन शुरू होने वाला है और इस पुलिया से गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली निकलती है अगर ये पुलिया जल्द नहीं बनवाई गई तो वो दिन दूर नहीं जब कोई हादसा होगा। जिस दिन ये पुलिया गिरकर ध्वस्त होगी उस दिन निघासन से लखीमपुर बंधा मार्ग बंद हो जायेगा प्रशासन ऐसे रास्तों को देखकर अनदेखा करता चला आ रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

12 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

14 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

16 hours ago