Categories: Crime

बरोठा पुलिया – क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है

फारूख हुसैन
निघासन खीरी- निघासन से लखीमपुर जाने वाले मार्ग में बरोठा की पुलिया जो मैन रोड पे है बीते दिनों पानी के बहाव के कारण या यू कहे कि लगता है जब पुलिया बनी थी तो उसमे अच्छा पैसा बचाया गया जिससे पुलिया पानी की कुछ ठोकरे भी न झेल पायी और बीते दिनों गिर के ढेर हो गई।
बताते चले बरोठा पुलिया के गिरने से राह गिरो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ये मार्ग निघासन से लखीमपुर जाने के लिए एक शर्ट कट है जिससे इस रोड पर आवागमन हमेशा बना रहता है मगर ये बरोठा पुलिया किसी नए हादसे को नेवता देती नजर आ रही है जिसदिन ये पुलिया गिरकर ध्वस्त हुई थी उस दिन से शासन प्रशासन ने इसकी तरफ मूड के भी नहीं देखा ये पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त होती दिखाई दे रही है इस पुलिया से भारी वाहन जैसे बस, ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली गुजरते है और इसी रास्ते से होकर बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय भी जाते है अगर ये पुलिया जल्दी ठीक न कराई गई तो कभी कोई भी कोई हादसा हो सकता है।
हालाँकि कोई हादसा न हो जिसके लिए गड्ढे के चारो और ईंटे लगाई गई है मगर राहगीरों को कब तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा कब तक इसी तरह गड्ढो के चारो और ईंटे रख कर काम चलता रहेगा शासन प्रशासन इसकी तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है फिलहल ये है की बरोठा पुलिया को जो भी देखता है वो यही कहता है की ये किसी बड़े हादसे को बुला रही है अगर इस पुलिया को जल्द ठीक नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बताते चले की गन्ने का सीजन शुरू होने वाला है और इस पुलिया से गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली निकलती है अगर ये पुलिया जल्द नहीं बनवाई गई तो वो दिन दूर नहीं जब कोई हादसा होगा। जिस दिन ये पुलिया गिरकर ध्वस्त होगी उस दिन निघासन से लखीमपुर बंधा मार्ग बंद हो जायेगा प्रशासन ऐसे रास्तों को देखकर अनदेखा करता चला आ रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

17 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

17 hours ago