|
वाहनों के पेपर्स खुद चेक किये |
संजय ठाकुर
मऊ : जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने गाजीपुर तिराहे स्थित सभी बैंकों को खंगाला। इसके बाद स्वयं गाजीपुर तिराहे पर खड़े होकर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान कई वाहनों का चालान कर सम्मन शुल्क भी वसूला गया।
|
हेलमेट के लिए इस तरह मुस्कुरा कर प्यार से समझाया इस नवजवान को पुलिस अधिक्षक ने |
इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।बैंकों में होने वाले घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कड़े कदम उठाए हैं। मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा पूरे दल-बल के साथ गाजीपुर तिराहा स्थित बैंकों व एटीएम पर आ धमके। इस दौरान एक-एक व्यक्तियों से पूछताछ हुई। खासकर संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पुछताछ की गई। बैंकों में बिनाकाम मौजूद लोगों को पूछताछ के बाद कड़ी चेतावनी दी गई कि दुबारा वे बिना काम बैंक में न आएं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गाजीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की गई। चार पहिया, दो पहिया वाहनों की तलाशी ली गई तथा बाइक पर बैठे तीन लोगों पर विशेष ध्यान दिया गया। बाइक पर तीन लोगों के बैठने में चालान काटा गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीओ सिटी पंकज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुरेशचंद्र मिश्रा, थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित थे।