Categories: Crime

बीमारियों से बचाव की जानकारीयॉ दी गयी शारदा नारायण हॉस्पिटल से

संजय ठाकुर
मऊ :शारदा नारायन हास्पिटल में एनेस्थिसिया और क्रिटिकल केयर चिकित्सको का प्रान्तिय सम्मेलन हुआ जिसमें बलिया,आजमगढ़ गोरखपुर वाराणसी ,गाजीपुर से लगभग 60 चिकित्सको ने भाग लिया। इसका शुभारम्भ वाराणसी से आये डा0 ए0पी0 सिंह और डा0 संजय सिंह ने किया जिसका संचालन क्रिटिकल केयर स्पेश्लिस्ट डा0 सुजीत सिंह ने किया ,इसमें क्रिटिकल केयर के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी ,

बी0एच0यू0 के डा0 अतुल ने सर में  चोट लगने पर प्रारम्भिक  इलाज कैसे किया जाय और उसके विभिन्न पहलुओ को बताया गया ,डा0 घनश्याम ने आई0सी0यू0 में ए0बी0जी0 के महत्व को बताया तथा ए0बी0जी0 को समझकर गंभीर मरीजो को कौन सी दवाओ का प्रयोग किया जाय इस पर प्रकाश डाला, डा0 अनिल कुमार बी0एच0यू0 ने सी0पी0आर0 को विस्तार से समझाया तथा नयी गाइडलाइन पर प्रकाश डाला तथा इस पर जोर डाला इसे सभी नागरिको को पता होना चाहिए या इसमें दक्ष होना चाहिए अन्त में डा0 ए0पी0 सिंह बी0एच0यू0 के किस प्रकार से मरीजो को हुए इन्फेक्शन का पहचाना जाय और उन्होने बताया कि सेपसीस को प्रारम्भिक क्षणों में पहचाना जाय और इसका इलाज शुरू कर दिया जाय इससें मरीज की बचने की संभावना बढ़ जाती है और मृत्युदर कम होती उन्होने बताया कि सेपसीस के मरीज को फलूड का इस्तेमाल और एन्टिबायोटिक का प्रयोग जल्दी शुरू होना चाहिए और तय टारगेट के अनुसार इलाज करने से मरीजो की बचने की संभावना अधिक होता है

मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने कहा कि मऊ के लिए गौरव का विषय है कि विभिन्न जनपदो से चिकित्सक मऊ में आये और नये इलाज और शोधो पर चर्चा की इसके लिये उन्होने डा0 संजय सिंह और  शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट की सराहना की और धन्यवाद दिया तथा बी0एच0यू0 के चिकित्सको और शारदा नारायन हास्पिटल से अनुरोध किया कि जीवन रक्षक उपाय को और लोगो तक पहुचाये इसमें नगर पालिका परिषद पुरा सहयोग करेगा। अन्त में डा0 संजय सिंह ,डा0सी0 राय ,डा0 मंगला सिंह,डा0एस0एन0 प्रसाद ,डा0 आर0 के लाल ने विभिन्न जनपदों से आये चिकित्सको को अंगपत्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अन्त में डा0 संजय सिंह  नें इस अयोजन को सफन बनाने में सहयोग देने के लिए चिकित्सको और शारदा नारायन हास्पिटल परिवार को धन्यवाद दिया।
pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

19 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

20 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

21 hours ago