Categories: Crime

रो पड़ी पत्थर कि भी आँखे जब मासूम ने दी माँ-बाप दोनों को एक साथ मुखाग्नि

अखिलेश सैनी
बलिया। मां-बाप की चिता पर मासूम धनंजय ने जैसे ही मुखाग्नि दी, सबकुछ ठहर गया। गंगा की लहरें थम गयी। कुछ देर के लिए वातावरण खामोशी की चादर ओढ़ लिया। मौजूद हर शख्स की आंखें डबडबा गयी। किसी की जुबां से बोल नहीं निकल रहे थे।

वाक्या दुबहर थाना क्षेत्र के बेयासी गांव से जुड़ा है। बिहार राज्य के नाजीरगंज, सारण से परवल की लत्ती लेकर इलाहाबाद जा रहा डीसीएम बुधवार की रात गाजीपुर में दुर्घनाग्रस्त गया था, जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गयी थी। मृतकों में एक मजदूर बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उदईछपरा गांव निवासी विमला देवी पत्नि किशुन चौधरी थी, जिसका अंतिम संस्कार गाजीपुर में ही कर दिया गया। वहीं चार मजदूर दुबहर थाना क्षेत्र के बेयासी निवासी शिवकुमार साहनी पुत्र जगदीप साहनी व इनकी पत्नी राधिका देवी के अलावा विमला देवी पत्नी लल्लन साहनी शामिल है। इनका शव प्रधान संजीव कुमार मिश्र बिट्टू के सहयोग से गांव लाया गया। अंतिम संस्कार के दौरान शिवकुमार का 14 वर्षीय पुत्र धनंजय ने मां और पिता को मुखाग्नि दी। बता दे कि शिवशंकर के पांच संतान है, जिसमें सबसे बड़ी बेटी नेहा 18 साल की है, जबकि सबसे छोटा पुत्र लवकुश छह साल का है। दूसरी बेटी संजलि 10 व बड़ा बेटा राजकुमार 16 साल का है। इन बच्चों की परवरिश कैसे होगी? कौन होगा इनका तारनहार? यह सवाल यक्ष बन गया है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

18 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

18 hours ago