Categories: Crime

एकतरफ़ा प्यार में नाकाम होने पर आर्मी हॉस्पिटल के चिकित्सक ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

मथुरा(रवि पाल)। प्यार में नाकाम होने के कारण सेना के एक डॉक्टर ने अपने शरीर में जहर का इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत मामले की जांच शुरु कर दी है। मामला मथुरा के यमुनापार थाना क्षेत्र का है। जहां चंद्रावली मंदिर के पास नव निर्मित श्रीराधा धाम कालोनी में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाधव ने अपनी जूनियर महिला अधिकारी के साथ प्यार में नाकाम होने पर महिला का गला दबाने की कोशिश की लेकिन महिला उसके चंगुल से निकलकर गाड़ी से बहार भाग गयी। महिला के भागने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपनी गाड़ी को अंदर से लॉक किया और जहरीला इंजेक्शन लगाकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया।

सहमी हुयी प्रेमिका के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर डॉक्टर को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत की सूचना आर्मी के अधिकारियों को दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बता दें कि दो दिन पूर्व यमुनापार थाना क्षेत्र में लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया था। सूत्रों के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर का अपनी साथी जूनियर अधिकारी के साथ कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाधव अपनी महिला जूनियर अधिकारी को अपने साथ यमुनापार थाना क्षेत्र चंद्रावली मंदिर के पास ले गया। और गाड़ी में लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने प्यार का इजहार किया। लेकिन महिला अधिकारी को उसकी ये हरकत नागवार गुजरी। और उसने लेफ्टिनेंट कर्नल से शादी करने से मना कर दिया। प्रेमिका के इनकार करने पर बौखलाए लेफ्टिनेंट कर्नल ने महिला अधिकारी का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की। लेकिन महिला गाड़ी से उतर कर भाग गई।

इसपर लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाधव ने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगा लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे मामले में आर्मी का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन जूनियर महिला अधिकारी ने कर्नल के खिलाफ मामले की तहरीर जमुनापार थाने में दे दी है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर घटना की जांच शुरू कर दी है। महिला चिकित्सक का आरोप है कि दो बच्चों का पिता डॉक्टर टीवी जाधव कल कुछ महत्वपूर्ण काम के बहाने उसे दूर एक जगह पर ले गया और उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो डॉक्टर टीवी जाधव व्यथित हो गया और उसने खुदकुशी कर ली। एसपी सिटी अशोक कुमार ने कहा कि अस्पताल की एक नर्स से एकतरफा प्यार के कारण लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाधव डिप्रेशन में था। वह नर्स उसी अस्पताल में काम करती थी, जहां जाघव तैनात था। मामले की सघनता से जांच की जा रही है। वहीँ दूसरी ओर आर्मी की इंटेलिजेंस यूनिट भी मामले की विभागीय जाँच कर रही है। जाँच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
pnn24.in

Recent Posts

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

43 mins ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago