Categories: Crime

कमाल है मऊ जिला चिकित्सालय – दलालों पर करेगे सीएमएस साहेब कड़ी कार्यवाही, बस पत्रकार दलालों की सूची उनको उपलब्ध करवा दे.

अंजनी राय/ संजय ठाकुर
मऊ : बताया जाता है कि जिला अस्पताल में तीन एमडी फिजिशियन व एक चेस्ट फिजिशियन की जगह ख़ाली है। सैकड़ों मरीज निराश हो कर  प्राइवेट नर्सिग होम के शरण में जाने को मजबूर हैं । मरीजो के परिजनों में आक्रोश ब्याप्त है। वही सूत्रों को आधार माने और मौके को देखे तो जिला अस्पताल महज दलालो का गाढी कमाई का हिस्सा बनता नजर आ रहा है

जो कुछ बचे खुचे चिकित्सक है भी यहाँ तो हर उन डाक्टर के चेम्बर मे लगभग तीन से चार दलाल हर समय मौजूद रहते है. सूत्रों के दावो के मुताबिक सीएमएस साहेब के खुद के चेंबर में भी दलाल मौजूद रहते है. जब पत्रकारों ने इस सम्बन्ध में सीएमएस से बात किया तो उनका जवाब अजीबो गरीब था. उन्होंने कहा आप लोग कृपया मुझको एक सूची उपलब्ध करवा दे दलालों की मैं कठोर कार्यवाही करूँगा.ये कहकर अन्य कोई उत्तर दिए साहेब चले गए.

अब सवाल यह उठता है कि पत्रकार अब अपना काम छोड़ कर सीएमएस साहेब की मुखबिरी करे और उनके लिए दलालों की सूची उपलब्ध करवाए. कमाल है सीएमएस साहेब. कहा किस काम पर लगा रहे है प्रभु पत्रकारों को. अगर पत्रकारों को मुखबिरी ही करनी होगी साहेब और खुद दलालों कि शुची देना होगा तो आपके लिए क्यों करेगे मुखबिर फिर सीधे स्वास्थ्य मंत्रालय की ही मुखबिरी करना शुरू कर देंगे साहेब. तो साहब हमारा काम है खबर लिखना न कि आपकी मुखबिरी करना जब आप पत्रकारों को अस्पताल के मौजूदा समय पर उपस्थित चिकित्सको की सूची नहीं प्रदान कर पाए तो आपको दलालों की सुची उपलब्ध होने पर क्या कर लेंगे साहेब. और साहेब एक प्रश्न और है आखिर चिकित्सको के चेंबर में दलालों को बैठने की अनुमति किसने दे डाली है. जय हो सीएमएस साहेब
pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

54 mins ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

21 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

22 hours ago