Categories: Crime

आगरा-पिनाहट-बाह के समाचार नीरज परिहार के साथ जाने कहा अध्यापक ने की छात्रा के साथ अश्लील हरकत

स्कूल अध्यापक ने की छात्रा के साथ अश्लील हरकत

आगरा-पिनाहट । थाना क्षेत्र के अन्तगर्त मुहल्ला निवासी नौ वर्षीय छात्रा कस्बा के सदर बाजार स्थित परिषदीय प्राथमिक विदयालय प्र‌थम ताल की पार में कक्षा दो में पढती है। शनिवार को छात्रा रोजाना की भॉति पढने के लिए स्कूल गयी थी। उसी दौरान आरोपी प्रधानाध्यापक ने छात्रा को मध्यान भोजन के समय अपने कमरे में बुलाया और नाबालिक छात्रा के साथ अश्लील हर‌कते करते हुए कपडे उतारने लगा जिस पर छात्रा ने विरोध किया तो उसे अध्यापक ने दबोच कर पिटाई कर दी। छात्रा अध्यापक से छूटकर रोते हुए अपने घर पहुची। जहॉ उसने अपनी मॉ को अध्यापक द्वारा अश्लील हरकते व छेडछाड के बारे में जानकारी दी। जिस पर छात्रा की मॉ छात्रा और मुहल्लावासियों को लेकर स्कूल परिसर पहुची जहॉ उसने अध्यापक के साथ हुई घटना के बारे में शिकायत की। तो अध्यापक आग बबूला होकर छात्रा की मॉ से गाली गलौज करने लगा और धक्के मारकर स्कूल से बाहर निकाल दिया अध्यापक की करतूत और अभद्रता से गुस्साये छात्रा के परिजन और मुहल्लावासी दर्जनों की संख्या में थाना पिनाहट पहुचे। जहॉ उन्हौने छात्रा के साथ हुई घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर जॉच के लिए पुलिस मौके पर पहुची और स्कूली बच्चों एवं अन्य महिला अध्यापकों से छात्रा के साथ घटी घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस को अन्य छात्रों ने अध्यापक के करतूतों के बारे में बताया जिस पर पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर लेकर अध्यापक के खिलाक कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी सन्दर्भ में एबीआरसी नारायण हरी यादव ने बताया कि इस मामले के बारे में हमने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। जिस पर शिक्षा विभाग जल्दी ही कार्यवाही करेगा।

महिला ने आग लगाकर की आत्म हत्या
आगरा-पिनाहट।‌कस्बा क्षेत्र के मौहल्ला पूरनपुरा निवासी बबीता देवी पत्नी राम नरेश उम्र करीब 36 वर्ष ने शुक्रवार देर रात ग्रह क्लेश के चलते अपने उपर मिटटी का तेल डालकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल अधजली हालत में महिला के शव को एम्बुलेंस द्वारा आगरा इलाज के लिए भिजवाया जहॉ देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। सूचना पर महिला के मायके पक्ष के मौके पर पहुच गये और जमकर हंगामा काटा। मायका पक्ष के लोगों का आरोप है कि विवाहिता का उत्पीडन होता था। और उसे ससुरालीजन अक्सर मारते थे। शुक्रवार देर रात ससुरालियों ने मिटटी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं ससुरालीजन घर छोडकर भाग गये है पुलिस मामले की जॉच कर रही है।

अमान्य विदयालयों पर चला शिक्षा विभाग का डण्डा
आगरा-पिनाहट। ब्लाक क्षेत्र में कुकरमुत्तों की भॉति बिना मान्यता के हर वर्ष दर्जनों विदयालय खुलते है और बंद हो जाते है। जिससे पढने वाले बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पडता है ऐसे ही अमान्य विदयालयों के खिलाक शिक्षा विभाग द्वारा दो सप्ताह से लगातार कार्यवाही की जा रही है। व‌ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अमान्य विदयालयों पर छापेमारी की सूचना पर अमान्य विदयालय संचालकों में हडकम्प मचा हुआ है। स्कूल संचालक अपने स्कूलों पर ताला लगाकर करार हो जाते है। जिससे वह पकड में नही आ पाते है। इसी क्रम में शनिवार को शिक्षा विभाग के निरीक्षण अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने कई अमान्य विदयालयों पर छापेमारी की जिसमें उन्हौने पिनाहट क्षेत्र के विदयालय केडी इन्टर नेशनल रजौरा व जे एन पब्लिक स्कूल गोपालपुरा पर छापेमारी की। यह विदयालय बिना किसी मान्यता के चल रहे थे। स्कूलों के कोई कागजात नही पाये जाने पर स्कूल संचालकों पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरक से एक लाख रूपये आ‌र्थिक दण्ड जुर्माना दस दिन के अन्दर शिक्षा विभाग राजकोष में जमा करने के लिए आदेश दिये है। ऐसा नही करने पर स्कूल संचालकों के खिलाक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसी संदर्भ में शिक्षा विभाग निरीक्षण अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अमान्य विदयालयों के खिलाक हमारा अभियान अभी जारी रहेगा जो भी दोषी पाया जायेगा उनके खिलाक शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी।

शिक्षिका की दबंगई , मनमाने तरीके से खुलता है स्कूल
आगरा-बाह । क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव सुताहरी में शिक्षा विभाग द्वारा गॉव के नन्हे बच्चों की पढाई के लिए पूर्व माध्यमिक विदयालय का निर्माण कराया गया था।ग्रामीणो का आरोप है। विदयालय  तैनात शिक्षिका की मनमर्जी से खुलता है जिस दिन शिक्षिका स्कूल नही आती उस दिन यह विद्यालय बंद रहता है। स्कूल परिसर में गॉव के पढने आने वाले बच्चे स्कूल परिसर के बाहर शिक्षिकों का इन्तजार ‌कर‌के अपने घर वापस लौट जाते है। स्कूल परिसर में बच्चों के लिए मध्याहन भोजन की कोई व्यवस्था नही रहती है जिससे लाभान्वित बच्चे वंचित है और वह स्कूल परिसर में पढने के लिए नही पहुच रहे है। ग्रामीणों की माने तो स्कूल परिसर बंद रहने की शिकायत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियो ंसे की गयी थी जिस पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के साथ खंड शिक्षा धिकारी ने छापेमारी की थी जिसमें उन्है स्कूल बंद पाया मिला मगर उसके बाद भी ‌‌शिक्षका पर कोई कार्यवाही नही की गयी। स्कूल में बच्चों ने जाना बंद कर दिया है।  जिससे स्कूल परिसर खाली पडा रहता है। और स्कूल के कमरों में ताले लटके देखे जा सकते है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग ओर प्रशासन अधिकारियों से दबंग शिक्षका के खिलाक कार्यवाही करने की मॉग की है। शिक्षिका के खिलाक कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की बात कही है इस दौरान मनीष, सलीम, विनोद, धर्मवीर, जितेन्द्र, रवि, विजय कुमार, नीतू देवी, चन्द्रपाल आदि उपस्थित रहे।

वार्डन के दौरे से खनन माकियाओं में मचा हडकम्प
आगरा-बाह । पिनाहट घाट से कुछ दूरी पर चम्बल नदी में दो वन्य जीव शिकारियों द्वारा अवैध रूप से नाव चलाई जाती है। इस नाव से शिकारी वन्य जीवों का शिकार करके दूर दराज उन्है अच्छी कीमत में बैचते है। जिसकी सूचना वनकर्मियों को चम्बल में वन्य जीवों का शिकार करने की मिली जिस पर वनकर्मी मौके पर पहुचे तो उन्हौने दो शिकारियों को पकडने का प्रयास किया आरोप है कि शिकारियों ने वनकर्मियों पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला कर दिया और भाग गये। शिकारियों के हमले से वनकर्मी बाल बाल बच गये।  वनकर्मियों ने इसकी जानकारी अपने उच्चउच्चाधिकारीओ को दी। वहीं वन विभाग कर्मियों द्वारा दो आरोपी सियाराम और शिवाजीत मुहल्ला नयापुरा चचिहा रोड के खिलाक वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आई जी आगरा , डी आई जी आगरा एसएसपी आगरा सहित अन्य अधिकारियों को कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत की गयी है। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को वन विभाग के वार्डन सुरेश चन्द्र राजपूत ने पिनाहट पहुचकर रेंजर सर्वेश भदौरिया व वन दरोग शुभम आनंद , गोविन्द सिंह के साथ क्षेत्र के तासौड, मंसुखपुरा, पलोखरा, वरेन्डा, करकौली, महगौली, पडुआपुरा, देवगढ , विप्रावली , क्यौरी, उमरैठा , बासौनी सहित कई क्षेत्रों का खनन के ठिकानों पर छापेमारी कर दौरा किया। जिससे वार्डन की सूचना मिलते ही खनन माकियओं में हडकम्प मच गया। और वह अपने उटों को लेकर रकू चक्कर हो गये। वार्डन को उटों द्वारा खनन होने की शिकायत मिली। जिस पर उन्हौने तत्काल रेंजर बाह को खनन माकियाओं के खिलाक कार्यवाही करने के आदेश दिये।

आधा दर्जन से अधिक खनन माकियाओं के खिलाक कार्यवाही

आगरा-पिनाहट । क्षेत्र के अन्तगर्त विप्रावली के चम्बल बीहड से उटों द्वारा चम्बल बालू खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर वन दरोगा शुभम आनंद, वनकर्मीयो के साथ मौके पर पहुचे और उन्हौने चमब्ल से बालू खनन कर रहे उटों को पकड लिया जिस पर आधा दर्जन से अधिक खनन माकियाओं ने एकत्रित होकर वनकर्मियों से गाली गलौज अभद्रता करते हुए बालू से लदे उटों को छुडा कर भाग गये। जिस पर वनकर्मियों ने खनन माकिया जुगनू पुत्र शिव सिंह, शैलेन्द्र पुत्र शिव सिंह, योगेन्द्र पुत्र रामौतार, जेनेन्द्र पुत्र लक्ष्मण सिंह, नीटू पुत्र प्रेम सिंह, विष्नू पुत्र मुन्नी सिंह, कोदल पुत्र प्रेम सिंह निवासीगण बीच का पुरा थाना पिनाहट के खिलाक वन अधिनियम की धारा 9,27,29,50,51, 1927 , 26 छ के तहत मुकददमा पंजीकृत किया गया है इसी सन्दर्भ में वन दरोगा शुभम आनंद का कहना है कि हम चम्बल से खनन करने वाले खनन माकियाओं को चिन्हित कर उनके विरूदध कार्यवाही करेगें। जिससे चम्बल से हो रहे खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग सके।

रिपोर्ट।नीरज परिहार रिपोर्टर  ( पिनाहट, बाह क्षेत्र ) आगरा
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

15 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago