Categories: Crime

प्रधानमंत्री के दौरे को तैयार है वाराणसी यातायात पुलिस, जाने क्या है रूट डायवर्जन और क्या है व्यवस्था

रूट डायवर्जन
दिनांक 24.10.2016 को प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के अवसर पर शहर क्षेत्र में सुगम यातायात के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन निम्नानुसार किया गया है। यह डायवर्जन प्लान दिनांक 24.10.2016 को दो-पहर 12ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
  • डाफी की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन बी0एच0यू0 एवं डी0एल0डब्लू0 की तरफ नही आने दिया जायेगा।
  • नरिया तिराहा की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन डी0एल0डब्लू0 की तरफ नही आने दिया जायेगा बल्कि इन वाहनों को बी0एच0यू0 रविदास गेट की तरफ डायवर्ट किया जाय।
  • चितईपुर चैकी से किसी भी वाहन को सुन्दरपुर तिराहा की तरफ न भेजकर अमरा अखरी की तरफ से निकाला जाय।
  • भिखारीपुर तिराहा से कोई भी वाहन डी0एल0 डब्लू0 की तरफ न भेजा जाय। इन वाहनों को चितईपुर/बी0एच0यू0 के तरफ मोड़ दिया जाय।
  • महमूरगंज तिराहा से डी0एल0डब्लू0 की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगा। इन वाहनों को महमूरगंज तिराहा से रथयात्रा अथवा मडुवाडीह चैराहा के तरफ मोड़ा जायेगा।
  • मडुआडीह चैराहा से प्रत्येक वाहन को महमूरगंज व रथयात्रा की तरफ एवं मुढैला तिराहा की तरफ डायवर्ट कर चैराहा चलाया जाय।
  • मुढै़ला तिराहा से मडुवाडीह की तरफ किसी भी वाहन को नही जाने दिया जायेगा।
  • लहरतारा चैराहा की तरफ किसी भी वाहन को डीएल0डब्लू की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  • मरीमाई से किसी भी वाहन को अन्धरापुल की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को तेलियाबाग की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  • इंगलिशिया लाइन की तरफ से कैण्ट की तरफ किसी वाहन को नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को मलदहिया की तरफ डायवर्ट किया जाय।
  • बावतपुर पुलिस चैकी की तरफ से किसी भी भारी एवं मध्यम श्रेणी के वाहन को शहर की तरफ किसी भी दशा में आने नही दिया जायेगा। इन वाहनों को बड़ागांव/ कपसेठी की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

पार्किंग व्यवस्था

  • प्रधानमंत्री भारत सरकार का दिनांक 24.10.2016 को वाराणसी आगमन के अवसर पर आने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था/स्थल का विवरण निम्नवत् है।
  • सामान्य पार्किग- एफसीआई गोदाम का परिसर डीएलडब्लू, प्रशासनिक भवन के पास रेलवे क्रासिग के पास, नाथूपुर रेलवे क्रांसिग के पास एवं डीएलडब्लू पुलिस चैकी के सामने आवास संख्या 354 से 358 तक पार्किग की व्यवस्था की गयी है।
  • प्रधानमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में निर्गत सभी प्रकार के वाहन पास (एफसीआई/पीसीएफ/आरएफसी/अन्य) को दिनांक 24.10.2016 को स्वतः निरस्त माने जायेगे।
  • नगर क्षेत्र में लागू होने वाली नो-इण्टी दिनांक 24.10.2016 को प्रातः 04.00 बजे लागू हो जायेगी।

एम्बुलेस/शव वाहन उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेगे।

क्रेन व्यवस्थापन
प्रधानमंत्री को जनपद वाराणसी में आगमन के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए वीवीआईपी रूट पर निम्नलिखित स्थानों पर क्रेन की व्यवस्था की गयी है। जिसका विवरण निम्नवत है।
1.बाबतपुर एयरपोर्ट- चालक का मंगला सिंह मो0 9415295295
2.हरहुआ बाजार- चालक का0 महेन्द्र कुमार मो0 8400343119
3.गिलटबाजार-चालक इरशाद अहमद अंसारी मो0 9795180455
4.चैकाघाट चालक का0 श्यामा यादव मो0 9451619252
5.डीएलडब्लू चालक का0 आनन्द कुमार यादव मो0 9044834507
6.लहरतारा चालक का0 अरूण प्रकाश सिंह मो0 9415814837
7.वीएचयू चालक का0 बुद्विराम यादव मो0 7376997861
8.रिजर्व टीपी लाइन चालक का0 फिरोज अहमद मो0 9451795995
9.रिजर्व टीपी लाइन चालक का0 रविन्द्र यादव मो0 8542850820
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago