Categories: Crime

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर और अंजनी राय के संग

जूनियर इंजीनियरों ने मशाल जुलूस निकाला
मऊ : उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स महासंघ अपना पे-ग्रेड 4800 किए जाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भी 28वें दिन लगातार हड़ताल पर रहा। जूनियर इंजीनियरों ने विकास भवन से मशाल जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
अध्यक्षता करते हुए आरईडी के अवर अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने में ही मस्त है। उसे कर्मचारियों के परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं। कहा कि जब तक सरकार मांगे नहीं मानती तब तक हड़ताल चलती रहेगी। देवेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता के वजह से जूनियर इंजीनियरों की मांगों पर विचार नहीं कर रही है। इंजीनियरों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।

पूरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों-कर्मिचारियों ने निकाला कैंडिल मार्च

मऊ : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। रविवार की देर शाम अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च सोनीधापा इंटर कालेज के मैदान से निकलकर रोड़वेज पर स्थापित स्व.अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा तक निकला। इस दौरान प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी हुई। जिला संयोजक धर्मवीर सिंह ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन सरकार व संगठनों ने खत्म करके बुढ़ापे की लाठी को छीनने का काम किया है। इसमें पहली गलती सरकार ने पुरानी पेंशन को खत्म करके किया तो दूसरी गलती संगठन ने तत्काल विरोध न करे। कहा कि संगठन अगर उसी वक्त जोरदार विरोध दर्ज कराता तो शायद यह हालात नहीं होते। कहा कि गुटों, संगठनों के भ्रमों को छोड़कर अपने हक की लड़ाई के लिए युवा अब जाग गया है। बताया कि इसी मांग को लेकर 13 नवंबर को लखनऊ में महारैली आयोजित की जाएगी। मार्च में राजेश सिंह, डा. राजेश यादव, श्रीराम बरनवाल, शैलेंद्र चौहान,आदि उपस्थित थे।
हथियारबंद बदमाशों ने सरेराह बैंक कैशियर से कट्टे की नोक पर 8000 रुपये नगदी और मोबाइल फोन लूटे
मऊ : चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के हिरन पुर और कमथरी चट्टी के बीच हथियारबंद बदमाशों ने सरसेना यूनियन बैंक के कैशियर जीताराम (50)  पुत्र शिववचंद राम निवासी कमथरी से कट्टे की नोक पर 8000 रुपये नगद और मोबाइल फोन लूट लिये।
बताते चलें कि शाम साढे आठ बजे जीताराम नित्य की भाँति बैंक का कार्य करके अपनी मोपेड बाइक से घर जा रहे थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनका पीछा कर हिरनपुर व कमथरी चट्टी के बीच में रोक कर उनके कनपटी पर कट्टा सटा दिये और उनके पास रखे 8000 रुपये नगदी व मोबाइल लेकर सरसेना की ओर भाग गये । बैंक कैशियर ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दे दी है ।

चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर आभूषण की दूकान का ताला तोड कर लाखो की चोरी
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के रामपुर बेलौली पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए स्वर्ण आभूषण की दुकान का ताला तोड़ कर तिजोरी, नगदी समेत लाखो रुपये के गहने उड़ा ले गये । पुलिस को घटना की भनक तक नही लगी ,सोती रही पुलिस । सोमवार की सुबह लोगों ने अरहर के खेत मे टूटी तिजोरी देख अवाक रह गये और घटना की सूचना स्वर्ण व्यवसायी पप्पु वर्मा को दी । पीड़ित व्यवसायी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी।
सङक दुर्घटना में  अज्ञात महिला की मौत
मऊ : घोसी नगर अंतर्गत बस स्टेशन के समीप डाकघर के सामने सोमवार की शाम लगभग 6:15 बजे बोझी जाने वाली बस के धक्के से सड़क किनारे खड़ी 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई । उक्त महिला डाकघर के समीप खड़ी होकर बोझी जाने को बस का इंतजार कर रही थी। बस आते ही आगे बढ़ी। उधर चालक ने अचानक बस पटरी की तरफ मोड़ा और महिला बस एवं सड़क के किनारे  बिजली के पोल के बीच आ गई । सिर पोल से टकरा गया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । पुलिस शव को कब्जा में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
रेलवे ट्रैक पर युवक तड़पता रहा आधे घंटे में महज दो किलोमीटर की दूरी तय नहीं कर सकी एम्बुलेंस
मऊ : थाना कोतवाली अन्तर्गत रेलवे स्टेशन से इन्टरसीटी एक्सप्रेस से शैलेंद्र चौधरी पुत्र नारायण चौधरी 23 वर्ष बी टी सी की ट्रेनिंग के लिए सादत जाते समय महज 50 मीटर की दूरी पर खम्भे से टकरा गिर गया जिससे सर में गम्भीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों ने 108 को फोन कर सुचित किया मगर आधे घंटे तक इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस का कोई अता पता नहीं चला तो स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल द्वारा घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

6 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

6 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

7 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

7 hours ago