Categories: Crime

मऊ में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संजय ठाकुर
मऊ जनपद में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2016 को प्रातः 08 बजे ‘‘ पुलिस स्मृति दिवस ‘‘ के अवसर पर पुलिस लाईन स्थित शोक सभा स्थल पर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री शिव हरी मीना द्वारा विगत एक वर्ष में वीरगति प्राप्त पुलिसजनों को नमन करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। साथ ही साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी/ प्रभारी निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव प्रताप सिंह, पीआरओ श्री के0सी0 पाण्डेय व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि, यह ऐतिहासिक शौर्यगाथा 57 वर्ष पूर्व की है जब 21 अक्टूबर 1959 को देश की उत्तरी सीमा लद्दाख के बर्फीले निर्जन एवं दुरुह क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान अपनी नियमित गश्त पर निकले थे, उसी दौरान घात लगाकर स्वचालित रायफलों व मोर्टारो से लैस चीनी सैनिकों ने छलपूर्वक हमारे वीर जवानों पर आक्रमण कर दिया। केन्द्रीय पुलिस बल के इन बहादुर जवानों ने साधारण असलहों के बावजूद भी अत्यन्त साहस एवं वीरतापूर्ण शत्रु सेना का मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में सभी 10 पुलिसजनों ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति दे दी।
01 सितम्बर 2015 से 31 अगस्त 2016 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारतवर्ष में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले 479 पुलिसजनों में उत्तर प्रदेश के 116 पुलिसजन सम्मिलित हैं। इनमें 01 अपर पुलिस अधीक्षक, 04 निरीक्षक, 16 उप निरीक्षक, 01 एचओम, 27 मुख्य आरक्षी, 01 सहायक परिचालक, 01 लीडिंग फायरमैन, 06 आरक्षी चालक, 57 आरक्षी व 02 फायरमैन है। इन वीर पुलिसकर्मियों का राष्ट्र प्रेम, समर्पित भाव एवं प्राणों का बलिदान भावी पीढ़ी को भी कर्तव्यपथ पर निर्भीकता से अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा। हमें पुलिस के इन वीर जवानों पर गर्व है।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

13 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

14 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

17 hours ago