Categories: Crime

हाईकोर्ट में विस्फोटक पदार्थ रखने वाला गिरफ्तार

मो आफताब फारूकी
इलाहाबाद। उच्च न्यायालय परिसर में गुरूवार को टिफिन में विस्फोटक पदार्थ रखने वाले आरोपी को पुलिस ने रात में ही गिफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी एसएसपी शलभ माथुर ने शुक्रवार की शाम ने पत्रकारों से दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अरोपी संतोष कुमार अग्रहरि मूलरूप से अमेठी जनपद के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र का निवासी है। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ नगर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर मोहल्ले में रहता है। पूंछतांछ के दौरान उसने बताया कि मै यहां पहले अवैतनिक रूप में काम करता था। लेकिन बाद में हटा दिया गया। जिसके बाद से इधर-उधर घूम रहा हॅू। परिवार की माली हालत ठीक न होने की वजह से स्थाई नौकरी पाने के लिए अधिकारियों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए एक योजनाबद्ध रूप से यह कार्य किया गया।
एसएसपी श्री माथुर ने बताया कि गुरूवार की शाम लगभग 7 बजे उक्त आरोपी ने पुलिस को सूचना दिया कि कोर्ट नम्बर 55 के नीचे बरामदे में पॉलिथिन में संदिग्ध वस्तु मिली है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लेकर वी0डी0डी0एस टीम को बुलाकर चॉच करायी गयी तो प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर एक गेंदनुमा वस्तु जिसके ऊपर कागज पलेटकर प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया था। परीक्षण के बाद पता चला कि यह केवल प्लास्टिक की गेंट थी। इसके बाद टीम ने कागज में लिपटी हुयी सुतली बम को चेक किया गया तो उसमें कुछ सफेद पाउडर व डर्रे जैसी चीज बरामद हुई। इसके अतिरिक्त चार अदद संदिग्ध बम पटाखा जिसमें दो के ऊपर सफेद धागा लिपटा हुआ है दो के ऊपर चमकीला कागज लिपटा हुआ है। जिसे बी.डी.डी.एस टीम ने निष्क्रिय कर दिया गया। टिफिन में मिले सफेद पाउडर/बारूद की जांच फोरेंसिक लैब में भेजवाया जा रहा है। एक चाकू भी मिला है। पुलिस टीम ने सूचना के बाद तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दिया और शक हुआ तो सूचना देने वाले  व्यक्ति संतोष कुमार अग्रहरि से पूंछताछ शुरू कर दी गयी। जिसमें उसने बताया कि अधिकारियों की सिमपैथी लेने के लिए ऐसा कदम उठाया है।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कैंट थाने में बिस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि गेट नम्बर चार से वह अन्दर प्रवेश किया। हाईकोर्ट की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ड्यूटी के समय में परिवर्तन किया जायेगा। निगरानी और कड़ी जायेगी। सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

12 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

13 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

14 hours ago