मनीष बाल्मीकि
बहराइच। ‘‘पाॅच साल में सात बार’’ सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जनपद के चयनित 02 ब्लाकों हुजूरपुर और पयागपुर के 60 ग्रामों में भारत सरकार और जेडब्लूटी एजेन्सी के माध्यम से संचालित होने वाले प्रचार-प्रसार गतिविधियों का मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल ने शुभारम्भ किया।
पांच साल में सात बार कार्यक्रम के पहले चरण के लिए बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर जिलों के दो-दो चुनिन्दा ब्लाकों में प्रचार-प्रसार की गतिविधिया संचालित की जायेंगी। जनपद के लिए चयनित 02 विकास खण्डों हुजूरपुर एवं पयागपुर के 60 ग्रामों में टीकाकरण कार्यक्रम की जागरूकता के लिए मोबाईल वीडियो शो और नुक्कड़ नाटक का अयोजन किया जायेगा जिसमें ग्राम प्रधानों और एएनएम की उपस्थिति अनिवार्य होगी ताकि समाज में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाई जा सके। ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम चरण बद्ध तरिके से देश के कई राज्यों में संचालित किया जायेगा ताकि टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को एक अन्य स्तर पर ले जाया जा सके।
जनपद में संचालित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल जिला चिकित्सालय परिसर बहराइच से हरी झण्डी दिखाकर मोबाईल वीडियो वैन को रवाना किया। इस अवसर पर डा अनील, डा. रणधीर, डा. पराग राठौर, एके चैधरी और यूनिसेफ के सन्तोष सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे