रामपुर/नजीर दूला खां /बिलासपुर
कई वर्षों से अपनी दूरदर्शा पर आँसू बहाता अहरो-शीशगढ मार्ग को कारसेवा के माध्यम से सही कराने का बीडा उठा चुके क्षेत्रीय विधायक संजय कपूर के कारसेवा के 23 वें दिन शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधायक की कारसेवा में हाथ बटाया ओर विधायक को जनता के बीच का एक अच्छा इन्सान बताया।
विधायक नेतृत्व में क्षेत्रवासी जर्जर हो चुके रोड को यातायात के काबिल बनाने के प्रयास में पिछले 23 दिनों से लगे हुए है। यह नौबत तब आई जब सरकार और प्रशासन ने बार-बार की मांग के बावजूद इस रोड के निर्माण की सुध नहीं ली और सम्बंधित विभाग भी मार्ग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हो जाने के बावजूद टेंडर पास कराने में असफल रहा। विधायक कपूर ने इसके बाद इस पर रोडसेवा के नाम से कारसेवा करने का निर्णय लिया।बीते एक अक्टूबर से नगर के अहरो तिराहे से शुरू की गई यह रोडसेवा अब बीस दिन बाद अहरो तक पहुंच गई है। विधायक के ही नेतृत्व में एक और समूह पहले से ही बेगमाबाद से आगे की सडक के निर्माण के काम में जुटा हुआ है।