Categories: Crime

लखीमपुर (खीरी) के समाचार फारुख हुसैन के साथ

मछली पकड़ने गये युवक की पानी में गिरकर हुई मौत

लखीमपुर (खीरी) नौगवां : मछली पकड़ने गया एक व्यक्ति की पानी मे गिरकर डूब जाने से मौत हो गई ! सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गई ! सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला ! पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया !
मझगई से सटे ग्राम बल्लीपुर निवासी श्याम किशोर (40) पुत्र प्यारे लाल सोमवार शाम को घर यह कह कर निकला था की वह बल्लीपुर मझगई पुराने पुलिया के नाले मे मछली पकड़ने जा रहा है ! मृतक जब देर शाम घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की ! लेकिन कही आता पता न चल सका !  मंगलवार दोपहर परिजन कुछ लोगों के साथ नाले की ओर तलाश करने गए ! जहाँ श्याम किशोर का शव पानी मे पड़ा हुआ पाया गया ! सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मझगई पुलिस चौकी के एचसीपी राज़ किशोर तिवारी ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकलवाया! पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दी ! श्याम किशोर के अचानक मौत हो जाने से पत्नी एवं बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है !

ब्लड कैंसर से युवक की मौत

पलिया कलां (खीरी) नौगवां : कस्बा मझगई  निवाशी अटल गुप्ता (27) पुत्र श्रवण गुप्ता के ब्लड कैंसर के इलाज के दौरान गुड़गांव के एक अस्पताल मे मौत हो गई ! युवक के मौत से परिजनों मे कोहराम मच गई ! युवक के अंतिम दर्शन करने के लिये लोगों के भीड़ जमा हो गई ! परिजनों ने ग़मगीन महौल मे युवक का अंतिम संस्कार तिकोना पुल स्थित श्मशान घाट मे कर दिया ! बताया जा रहा है की ब्लड केँसर के इलाज के दौरान युवक का लगातार ब्लडिंग होने के कारण ब्रेन हैंब्रेज होने से युवक ने गुड़गांव मे दांता हास्पिटल में अंतिम सांस ली.! इस दौरान प्रधानपति अवधेश गुप्ता, विकास गुप्ता, राजिंदर गुप्ता, उमेश गुप्ता, रवि मिश्रा, अमित मिश्रा, रामआसरे गुप्ता, कमलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे !

62वीं मण्डलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2016 का आयोजन

लखीमपुर (खीरी)= लखीमपुर के GIC ग्राउंड परिसर में 62वीं मण्डलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2016 का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी खीरी आकाशदीप रहे और  पुलिस अधीक्षक खीरी  अखिलेश चौरसिया  विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे| प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथिगण द्वारा ध्वज फहरा कर किया गया इस दौरान सभी ने तिरगें को सलामी भी दी गयी और  प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों के उत्साहवर्धन हेतु भी अतिथिगण द्वारा संबोधन दिया गया तथा प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अध्यापक गणेश और बहुत से नागरिक उपस्थित रहे ।

16 जिले का प्रभारी बनाए गए पूर्व सांसद ज़फर अली नकवी

लखीमपुर (खीरी)= काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सोनिया गांधी ने जनपद लखीमपुर खीरी के पूर्व सांसद ज़फर अली नकवी को फैजाबाद एवं गोरखपुर जोन मे आने वाले 16 जिले का प्रभारी नियुक्त किया है । पूर्व सांसद ज़फर अली नकवी ने बात चीत में   बताया की  सोनिया गांधी  द्वारा  फैजाबाद व गोरखपुर जोन मे आने वाली 16 जिले मे काँग्रेस को और मजबूत करने की जिम्मेदारी दिया गया है ! जिसे वह पूरी मेहनत  ईमानदारी एवं लगन से इस जिम्मेदारी को निभाएँगे एवं काँग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिये जी जान लगा देंगे !

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

7 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

8 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

8 hours ago