यशपाल सिंह
आजमगढ़ :ब्लाक मुहम्मदपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में वृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत की एक बैठक ब्लाक प्रमुख फाजिल शेख की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी। जिसका संचालन खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने किया।
क्षेत्र पंचायत में ब्लाक प्रमुख फाजिल शेख ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी विकास कार्यों में तेजी लायें, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं को सुनें एवं उनका निस्तारण करें। क्योंकि क्षेत्र का विकास ही मेरा मकसद है, उन्होंने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों से कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा। कहा कि जिस उम्मीद से लोगों ने मुझे ब्लाक प्रमुख के लिए चुना है उनके अपेक्षाओं पर मैं सदैव खरा उतरूंगा। बस अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में सहयोग के साथ कार्य करें। खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि जो ब्लाक स्तर की समस्यायें हैं उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूप से एवं फोन से अवगत करा सकते हैं। ब्लाक स्तर की योजनाओं के कार्यों में तेजी लायी जायेगी। जिस विभाग से सम्बन्धित अधिकारी क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित नहीं है उनकी रिपोर्ट उस विभाग के उच्चाधिकारियों को दी जायेगी। ए0डी0ओ0 पंचायत रामबुझ सिंह ने कहा कि मिट्टी कार्य एवं पक्के कार्य का अनुपात 60 और 40 में ही होना चाहिए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सिद्धार्थ शंकर ने टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी। ए0डी0ओ0 आई0एस0बी0 सुनील कुमार सिंह ने ग्रामीण अजीविका मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। ए0डी0ओ0 पंचायत समाज कल्याण नन्दलाल यादव ने समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार पूर्वक बताया। पशु चिकित्साधिकारी डा0 लालजी ने पशुओं का टीकाकरण, दुधारू पशुओं एवं उससे सम्बन्धित अन्य विषयों पर जानकारी दी। जिला पंचायत सदस्य मो0 हाशिम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया