समीर मिश्रा. कानपुर. शहर के प्रमुख 75 चौराहो पर इस योजना का क्रियान्वयन चल रहा है । शीघ्र ही ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम में निर्माण पुलिस लाइन में होने जा रहा है । बड़े चौराहे के आस पास ट्रैफिक दवाब को कम करने के लिये पार्किंग का होना आवश्यक है अतः मुख्य चिकित्सा अधिकारी उर्सला अस्पताल परिसर में सर्वे कराकर बताये कि वहां पर पार्किंग निर्माण की सम्भावनाये कहा पर पूरी हो सकती है। वर्तमान में जी०टी० रोड शहर के मध्य से निकलने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित है अतः इस समस्या को दूर करने के लिये मन्धना भौति बाईपास निर्माण की योजना केडीए प्रस्तुत करें।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो ० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कानपुर के समग्र विकास एवं यातायात और पार्किंग की नयी योजनाओ के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में दिये । उन्होंने निर्देशित किया कि 75 चौराहो में और क्या कार्य कराया जाना है जिससे की यातयात व्यवस्था में कोई बाधा न आये मण्डलायुक्त द्वारा गठित टीम तथा कार्यदाई संस्था जवांई निरीक्षण कर ले । उन्होंने निरन्तन यातायात धीमा होने पर चिंता जताते हुए निर्देशित किया कि प्रथम चरण में कम्पनी बाग चौराहे से चुन्नी गंज , परेड , बड़ा चौराहा होकर फूल बाग़ तक निर्बाध यातायात संचालित किये जाने हेतु कार्य योजना तैयार की जाये इस पर उपस्थित समन्वयक श्री नीरज श्रीवास्तव ने सुझाव देते हुए कहा कि सिटी बसे टैम्पो सवारी लेने व उतरने के लिए चिन्हित स्थानों अपने वाहन खड़े करें और फुट पाथ पैदल चलने वालो के लिए खालीरखा जाये इस हेतु वहां पर अतिक्रमण भी हटाया जाये यदि ये हो जाता है तो सड़कों का पूरा उपयोग हो सकेगा इसके साथ ही होल्डिंग्स भी व्यवस्थित तरह से लगाये जाये ।
मण्डलायुक्त ने दिये गए सुखावों पर विचार करते हुए जो भी नई कार्ययोजना बनायी जाये उसमें इन सुझावों को भी सम्लित करते हुए सात दिनों में अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये । उन्होंने अधिकारियों को निर्दशित किया कि सभी कार्य स्थानीय सन साधनों से जुटा कर पूरे किये जाने है तथा शासन से किसी प्रकार की वितीय मदद नही लेनी है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके कार्यालय यदि जर्जर अवस्था में हो चुके है तो वह अपने कार्यालय भवन मरम्मत / निर्माण के सम्बन्ध में ले आउट प्रस्तुत करें साथ ही अपने कर्मचारियों के भी आवास निर्माण की योजना बनाकर दे । उन्होंने दक्षिण क्षेत्र की जनता की समस्या के त्वरित निदान हेतु मल्टीफ्लेक्स सरकारी कार्यालय बनाने के लिए तैयारी करने के निर्देश नगर निगम को दिये
बैठक में जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा , केडीए उपाध्यक्ष जय श्री भोज , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , अपर जिलाधिकारी नगर , अविनाश सिंह , समन्वयक नीरज श्रीवास्तव , एस०पी० ट्रैफिक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर , नगर निगम , केडीए तथां अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।