22 व 23 अक्टूबर को चलेगा मतदाता शुद्धिकरण अभियान
बलिया : विधान सभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विषेश संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2017 के आधार पर किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया है कि नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने, मृतक शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट नामां को अपमार्जित कराये जाने हेतु जनपद में 22 अक्टूबर दिन शनिवार व 23 अक्टूबर दिन रविवार को विषेश अभियान चलाया जायेगा। इस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने बूथो पर उपस्थित रहेगे। अपर जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों तथा समाज सेवी संगठनों से अपील की है कि इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार किया जा सके।
हड़ताल 24 वें दिन भी जारी, विकास कार्य ठप्प
बलिया : हड़ताल के 24वें दिन समस्त विकास कार्य ठप्प करके अपनी मांगो के समर्थ में समस्त डिप्लोमा इंजीनियरों ने प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बलिया के परिसर में हड़ताल के चौबीसवे दिन आज 20 अगस्त को उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं0 मनोज मोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण अभियन्त्रण डिप्लोमा इंजीनियर संघ के मण्डल अध्यक्ष इं0 उदयशंकर सिंह ने कहा कि हमारी समस्त मांगे शतप्रतिशत न्यायोचित है। सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिये जाने के बावजूद आज तक शासनादेश निर्गत न होने के कारण हम निरन्दर हड़ताल पर है। इसके अतिरिक्त सभा को राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद उपाध्यक्ष, विजेन्द्र सिंह, सत्यवान सिंह, प्रेमसागर गुप्ता, सुशील कुमार आदि ने सम्बोधित किया। अपनी मांगो के समर्थन में जनपद के डिप्लोमा इंजीनियरों ने नहरे बन्द कर दी है, जिससे खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। सड़को का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। नदियों पर बाढ़ निरोधक कार्यो का सर्वे कार्य/आगणन कार्य बन्द कर दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण रूपेणा बन्द कर दिया गया है। इस तरह से समस्त विकास कार्य शतप्रतिशत प्रभावित हो गये है। सभा का संचालन इं0 सतीश चौहान ने किया।
भाकपा की सभा में केन्द्र व राज्य सरकार पर करारा प्रहार
बलिया : बुधवार को हनुमानगंज में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय कमेटी सदर द्वारा आयोजित बैठक कामरेड परमात्मा नन्द राय की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन कामरेड रामकृष्ण यादव, अधिवक्ता ने किया। वक्ताओं ने नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के नारे के क्रियान्वय पर प्रहार करते हुए कहा कि वह नारा चुनाव जीतने वाला नारा था क्योंकि सबका साथ तो उन्हें मिला वे बहुमत की सरकार बनाये लेकिन सबका विकास करना भूल गये और सिर्फ पूंजीपतियों का ही विकास उन्हें याद रहा। सभा को शैलेश कुमार सिंह, रामकृष्ण यादव, रविन्दर सिंह, परमात्मा नन्द राय आदि ने सम्बोधित किया। अन्त में 9 नवम्बर के लखनऊ मार्च में भारी संख्या में चलने की अपील की गई।