और न ही पार्षद रानी लुबना ।परेशानी तो बच्चों को उठानी पड़ रही हे ।बच्चों ने नए सड़क का निर्माण कर के स्कूल में दाखिल होते हे ।ज्ञात रहे जिस सड़क की में बात कर रहा हु ।वो कोई असली सड़क नहीं हे ।आपको बता दू की बच्चों ने सीवर के गंदे पानी में बड़े बड़े पत्थर बिछा दिए ।जिससे स्कूल में जाना आसान हो ।खेर ये तो बच्चे हे ।इनकी समस्याओ से पार्षद व् जनता व् नगर निगम जॉन आयुक्त से क्या लेना देना ।दूसरा स्कूल (शिक्षा का मंदिर )सादात स्कूल के सामने काफी दिनों से गंदगी का ढेर कचरा डिपो में तब्दील हो गया ।तथा सामने चक्की के सामने सीवर का गन्दा पानी बह कर स्कूल के सामने से गुजरता हे ।जिससे सादात स्कूल के बच्चों को जाने आने व् राहगीरों को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा हे ।जबकि रोज पार्षद रानी लुबना का गुजरना होता हे । अब देखिये यहाँ की जनता भी सब कुछ सहन कर रही हे ।कोई समस्या का समाधान नहीं चाहता ।हा अगर कोई दबंग नेता आ जाये तो मोहल्ले में से कई नेता निकल कर आ जायेगे ।वेसे आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की वार्ड 70 के हर मोहल्ले हर गली व् हर चोराहे पर आपको एक नेता जरूर मिल जायेगा ।सादात स्कूल की समस्या अब्दुल रज़्ज़ाक़ थोई ने नगर निगम जॉन आयुक्त को भी लिखित में दी गई हे ।मगर अभी तक कोई प्रयास नहीं किये गए ।न जाने वार्ड 70 से क्यू करते हे इतनी नफरत ।जो किसी को भी नहीं हे रूचि वार्ड 70 से न ही जॉन आयुक्त न ही पार्षद और न ही जनता ।अब बचे तो सिर्फ बच्चे ।अब सवाल ये उठता हे की बच्चे पढाई करे या समस्या का निवारण करे ।खेर आज नहीं तो आने वाले चुनावो तक शायद जनता जागरूक हो जाये ।तीसरा स्कूल हे ।फिश मार्किट बिलाल मस्जिद के पास राजकीय प्राथमिक स्कूल यहाँ तो हफ्ते में एक दिन सफाई होती हे ।यहाँ बहुत ही ज्यादा गंदगी रहती हे ।सड़को को तो बहुत ही बुरा हाल हे ।कितने ही ऐसे स्कूल होगे ।जो पार्षद व् नगर निगम की अनदेखी की वजह सफाई व् विकास को तरस रहे हे ।इन तीनो स्कूलो की समस्या का समाधान कब होगा ये तो वक़्त पर छोड़ते हे ।हम आशा करते हे की आने वाला पार्षद या विधायक उम्रदराज या कलीम अहमद जेसा हो ।ताकि विकास के कार्य में तेजी आये
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…