Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

घंटो अराजकता की चपेट में रहा कोतवाली के सामने का इलाका, मार पीट के बाद कोतवाली के पास बदले की नीयत से जुटा था दूसरा पक्ष


अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाने के सामने बसखारी मार्ग मंगलवार की शाम से बुधवार की दोपहर तक अराजकता की चपेट में रहा। इल्तिफातगंज मार्ग पर स्थित एक दुकान में पैसे के लेन-देन के चलते हुए विवाद के बाद मार पीट की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण माहौल काफी गर्म हो गया। बदले की भावना से जुटे दूसरे पक्ष ने देर शाम कोतवाली में जाते समय आरोपी पक्ष को दौड़ा लिया। दूसरे पक्ष ने आरोपी पक्ष की गाड़ी पर हमला भी किया जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। सभी ने भाग कर अपनी जान बचायी।

देर रात तक पीड़ित पक्ष कोतवाली के सामने डटा रहा जिससे आरोपी पक्ष कोतवाली में प्रवेश नहीं कर सका। बुधवार को दोपहर कुछ भाजपा नेताओं के साथ जब आरोपी पक्ष तहरीर देकर कोतवाली से बाहर निकला तो बाहर मौजूद दर्जनों लोगों की भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने दो युवको को हिरासत में भी ले लिया। लगभग 20 घंटे तक थाने के सामने जिस तरह से एक पक्ष ने जमघंट बनाकर कानून को अपने हाथ में लिया उससे पुलिस की लाचारी की ही झलक मिलती है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षो की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की तैयारी में जुट गयी है।

घटना की शुरूआत इल्तिफातगंज मार्ग पर स्थित नारायण टेडर्स की दुकान में पैसे की लेन-देन को लेकर हुई। मुबारकपुर डैयाडीह निवासी विशाल तिवारी की उपाध्याय मार्केट में किराये पर कपड़े की दुकान है। विशाल के अनुसार योगेश उपाध्याय के पुत्र ने उनकी दुकान से कपड़ा उधार लिया था। वह वहीं पैसा मांगने योगेश की दुकान पर गया था। इसी दौरान किसी बात पर उसका योगेश से विवाद हो गया। मामूली विवाद देखते ही देखते मार पीट में बदल गया। आरोप है कि बीच बचाव करने पहुंचे विशाल के कुछ मित्रो को भी बुरी तरह पीट दिया गया। इसी के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया। पिटाई खाए पक्ष ने बदला लेने के लिए थाने के सामने आकर डट गया। इसी बीच तहरीर देने पहुंचे योगेश उपाध्याय व उनके परिजनो को रात में ही कोतवाली के सामने जमा युवको ने दौड़ा लिया। उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया। उन लोगो ने भाग कर जान बचायी। बुधवार को दोपहर जब योगेश उपाध्याय उनके भाई रामचन्दर उपाध्याय व अन्य लोग अकबरपुर थाने में तहरीर देकर निकल रहे थे, उसी दौरान थाने के बगल में ही जमा युवको ने उनकी गाड़ी को घेर कर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने युवको पर लाठी बरसा कर दो को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मंगलवार की शाम को हुई इस घटना के बाद नगर में माहौल तनाव पूर्ण है।

एसपी ने पुलिस महकमे में किया व्यापक फेरबदल, 6 थानों को मिले नए निरीक्षक

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधिक्षक पियूष श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण करने के एक सप्ताह बाद पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। दीपावली के पूर्व किये गये इस फेरबदल को कानून व्यवस्था की प्राथमिकता के रूप में देखा जा रहा है। लम्बे समय से पुलिस लाइन में समय काट रहे निरीक्षको को जहां पुलिस अधिक्षक ने तैनाती दे दी है वहीं कोतवाली चला रहे उपनिरीक्षको को थानों में भेज दिया है। तीन थानाध्यक्षो को पुलिस अधिक्षक द्वारा एसएसआई बना दिया गया है। भीटी थाने में महिला निरीक्षक की तैनाती की गयी है।
पुलिस लाइन में तैनात शकुंतला उपाध्याय को भीटी थाने का प्रभारी बनाया गया है। रामलखन पटेल को पुलिस लाइन से निकालकर महत्वपूर्ण अकबरपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। वकील सिंह यादव को टाण्डा थाने का जबकि रामअवतार को आलापुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। अनिल कुमार यादव को राजेसुल्तानपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। देवीशरण गुप्ता सम्मनपुर के नये थानाध्यक्ष होंगे। पहली बार एक साथ छः थानों में निरीक्षको की तैनाती की गयी है। मालीपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पंत अब अहिरौली के थानाध्यक्ष होंगे। अहिरौली के थानाध्यक्ष रहे सुनील कुमार को जहांगीरगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। अकबरपुर के थानाध्यक्ष रहे महेन्द्र कुमार सिंह अब मालीपुर के थानाध्यक्ष होंगे। टाण्डा के थानाध्यक्ष बेंचू सिंह यादव को इब्राहिमपुर भेजा गया है। सम्मनपुर थानाध्यक्ष त्रिभुवन वर्मा बेवाना के नये थानाध्यक्ष होंगे। आलापुर थानाध्यक्ष शिवनारायण भगत को एसएसआई भीटी, बेवाना थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव को एसएसआई टाण्डा तथा इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को एसएसआई अकबरपुर बनाया गया है।

भगवान राम ने बांधा जीत का सेहरा

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर क्षेत्र के रगड़गंज बाजार में एक सप्ताह से चल रहे रामलीला के बुधवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम और लंका राजा रावण की सेनाओं के बीच युद्ध का आकर्षक मंचन किया। इसमें भगवान राम ने रावण को मार कर सत्य पर असत्य की जीत का सेहरा बांधा। इस दौरान रगड़गंज, विजयगांव, जोलहियां, हाजीनगर, शेखपुरा, सुल्तानपुर समेत दर्जन भर गावो से आये लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल के अध्यक्ष रामशब्द वर्मा, गिरीश चन्द्र वर्मा, अरविंद वर्मा, रामकपिल वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, प्रिन्स श्रीवास्तव, ज्वाला पांडेय, राजन पांडेय आदि का योगदान रहा।

छात्र-छात्राओं को बांटा गया ड्रेस

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। टाण्डा गिरजा लघु माध्यमिक विद्यालय ने प्रदेश सरकार की योजनाएं के अन्तर्गत छात्र एवं छात्राओं में ड्रेस वितरण किया जिसमे पंजीकृत 249, छात्र/छात्राएं 108, अनसूचित 45, बीपीएल 28, तथा एपीएल दो, टोटल 183, जिसमें 108 बालिकाये शामिल रही उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मौजूद रहें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बृजलाल, उपाध्यक्ष शीतला देवी, अम्बिका, प्रबंधक नृपेन्द्र सिंह श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापिका रीता वर्मा, अध्यापक विजय बहादुर, जियालाल, शेरबहादुर,  अशफाक अहमद, सूर्यभान, मोहम्मद राशिद, आदि मौजूद रहें।

धनतेरस व दीप पर्व पर बढ़ी बाजार में चहल-पहल, सज गयी बर्तन व मुर्तियों की दुकानें

बाजार में खरीद के लिए बढ़ी ग्राहको की भीड़

अम्बेडकरनगर। शुक्रवार के धनतेरस व रविवार को पड़ रही दीपावली के मद्देनजर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है। धनतेरस के पुर्व बर्तन की दुकानें सजने लगी है। बाजार रंग-बिरंगी झालर से जगमग हो उठा हुआ है। इसके साथ ही मिठाई की बिक्री भी जोर पकड़ने लगी है। दुकान पर तरह-तरह की मिठाइयो का अम्बार लगा हुआ है। दीप पर्व पर प्रयोग में लाये जाने वाले मिट्टी के दीये व बच्चो के मिट्टी के खिलौनों की मांग भी तेज हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्र से मिट्टी के सामान लेकर आने वाले दुकानदार शहरी क्षेत्र में उसे बेंचकर भरपूर मुनाफा कमा रहे हैं। इसके अलावां घर की सफाई तथा रंगाई-पुताई का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।
धनतेरस के दो दिन पूर्व बाजार की रौनक देखते ही बन रही है। शहजादपुर स्थित लोहा मण्डी में मुख्य बाजार पूरी तरह सज गया है। बर्तन दुकानदारो द्वारा तरह-तरह के बर्तनों को बाहर तक सजाकर ग्राहको को आकर्षित करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। मंहगाई के बावजूद सोने व चांदी की खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ दुकानो पर देखी जा रही है। दुकानदारो द्वारा सड़क के किनारे दुकान सजाकर तरह-तरह की मिठाइयां सजा दी गयी हैं। शहजादपुर में भी मिठाइयो की दुकानें ग्राहक के  इंतजार में सज गयी हैं। धनतेरस पर सबसे ज्यादा खरीददारी बर्तनो की होती है। इसके अलावां चांदी के सिक्को तथा लक्ष्मी-गणेश सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी लोगों की खरीद में शामिल होती है। विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों से बाजार पूरी तरह सज चुकी है। पटेल नगर तिराहे से शहजादपुर तक दर्जनों दुकानों पर विभिन्न मूर्तियां विक्री के लिए लगायी गयी है। दीपावली पर सजावट के लिए झालरो ने बाजार में अपनी चमक बिखेर दी है। सस्ती होने के कारण यह झालरे लोगों की पहली पंसद बनती जा रही है। देशी झालरो पर लोगों का रूझान कम हो चला है।

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, दो झुलसे

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं अन्य घटना में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में उन्हे भर्ती करवाया गया।
जलालपुर थानान्तर्गत जलालुपर बाजार निवासी पंकज कुमार (30) पुत्र जगदीष नंद बुधवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आ रहे थे। जौहरडीह मार्ग पर पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं अन्य घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत गोविंद गनेशपुर निवासी वैभव वर्मा (18) पुत्र हनुमान प्रसाद मंगलवार की देर शाम अज्ञात कारणों से आग की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गये। उक्त थानान्तर्गत पालीटेक्निक इंजीनियरिंग कालेज का छात्र फेकन (18)  मोविन खान मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से आग की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गये। गंभीरावस्था में उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

थम नहीं रहा मौसमी बुखार का प्रकोप, चार की हालत गंभीर

अम्बेडकरनगर। मौसमी बुखार का प्रकोप थम नहीं रहा है। रोजाना जिला चिकित्सालय में बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती हो रहे है। बुधवार को भी चार लोगों को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
अकबरपुर तहसील क्षेत्र के जलालपुर निवासी गुलशन बानों (16) पुत्री मोहम्मद सैदी बुधवार की सुबह मौसमी बुखार के चलते हालत गंभीर हो गयी। गंभीरावस्था में परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। उक्त तहसील क्षेत्र के फरीदपुर निवासी खुशीराम (35) पुत्र बरथू बुधवार की सुबह मौसमी बुखार के कारण हालत गंभीर हो गयी। टाण्डा तहसील क्षेत्र के टाण्डा बाजार निवासी मोहम्मद आजिब (50) पुत्र हैरउल्ला बुधवार की सुबह तेज बुखार के चलते हालत गंभीर होने के कारण परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। उक्त तहसील क्षेत्र के रामपुर कला निवासी निधि (11) पुत्री सुरेष बुधवार की सुबह मौसमी बुखार के कारण हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

30 वें दिन भी जारी रहा डिप्लोमा इंजीनियर्स का धरना

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स की दो प्रमुख मांगो प्रारम्भिक ग्रेड-पे चार हजार आठ सौ एवं प्रोन्नति वेतनमान सात, 14, 20 वर्ष के सेवा पर प्रोन्नत पद का वेतनमान प्रदान करने की सहमति बन जाने के बावजूद भी शासनादेष जारी न करके वादा खिलाफी करने के विरूद्ध महासंघ द्वारा विवश होकर बीते माह 27 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया था, इसी क्रम में समस्त घटक संघो के (सिंचाई विभाग, लोनिवि, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नलकूप खंड, सेतू निगम, जिला पंचायत, नगर पालिका आदि समस्त कार्यदायी संस्था) जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर है।
इस संवर्ग के हड़ताल पर चले जाने से पूरे प्रदेश का विकास कार्य ठप हो गया है। मार्ग क्षत्रिग्रस्त हो रहे है, नवनिर्मित कार्य अधूरे पड़े है, जनता के बीच सरकार के प्रति गलत भावनाएं पैदा हो रही है जनप्रतिनिधि भी जूनियर इंजीनियर्स के मांगो को उचित बता रहे है फिर भी शासन/प्रशासन के कानों में अभी तक जूं नहीं रेंग रही है। मांगो के न माने जाने से नाराज जूनियर इंजीनियर्स प्रदेश कार्यकारिणी के आहवान पर दृढ़ संकल्प के साथ हड़ताल के 30 वे दिन अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर पी.के. राय एवं संचालन इंजीनियर हरिकृष्ण द्वारा किया गया। उक्त कार्य में इंजीनियर बी.के. राय, ऐ.वी पटेल, अमितेश शाह, सर्वजीत यादव, दानबहादुर मौर्य, मनोराम वर्मा, मनीष चतुर्वेदी, इंद्रजीत यादव, पी राम, बसंत कुमार, विवेक वर्मा, लालमणि यादव, मनोज यादव, आर.एस. यादव आदि समस्त विभागों के अवर अभियंता उपस्थित रहे।

किसान मुआवजा संघर्ष समिति ने की महापंचायत, प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

बसखारी, अम्बेडकरनगर। कम कीमत पर किसानो की जमीन को अधिकृत किये जाने से नाराज तहसील आलापूर व टाण्डा के पीड़ित किसानों ने बुधवार को बसखारी आजमगढ राष्ट्रीय राज मार्ग पर बुकिया  स्थित फसफसदास की कुटी पर शासन-प्रशासन के विरोध मे किसान मुआवजा सघर्ष समिति द्वारा आयोजित महापंचायत कर किसी भी कीमत पर अन्य जिलो से कम पर मुआवजा न लेने का निर्णय कर सात नवम्बर को जिले पर धरना प्रदर्शन करने की रणनीति बनायी।
इस किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए श्रीराम वर्मा ने कहा कि इस जिले का प्रशासन किसानों के साथ दोहरा रवैया अपना रहा है।जनपद से सटे बगल के जिले का मुआबजा 12 से 15 लाख रूपये/बिस्वा के करीब और और इस जिले का मुआवजा 80 हजार से एक लाख 20 हजार रूपये के बीच दिया जा रहा है जो हम किसानो को किसी भी कीमत पर मान्य नही है। नीरज मिश्रा ने कहा कि प्रशासन एनटीपीसी टाण्डा का हथकण्डा अपना कर हम किसानों की जमीन लेना चाह रहा है। इसके विरोध मे सारे किसान एक जुट होकर सात को जिला मूख्यालय पहुँचे। सघर्ष समिति के अध्यक्ष निजामूद्दीन ने कहा कि यदि प्रशासन ने किसानों की जमीन जबरदस्ती हथियाने की कोशिश की तो यहाँ का किसान अन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। महापंचायत को माता प्रसाद तिवारी, अब्दुल अजीज, कपिल देव वर्मा, सौरभ वर्मा, ठाकुर विकास सिंह, नवी आलम आदि कई किसानो ने सम्बोधित कर शासन-प्रशासन से मुआवजा वढाये जाने की माँग की। बगैर गाँवो मे समिति बनाये जमीनो के मुआवजे की राशि को निर्धारित करने की प्रशासन की कार्यवाही का भी किसानों ने विरोध किया। किसान महापंचायत मे आगामी सात नवम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को मुआवजा बढाये जाने व किसानों की समस्याओ से सम्बधित ज्ञापन देने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। महापंचायत मे रमेश वर्मा, श्रद्धानन्द शुक्ला, वृजेश, प्रेम चन्द, हरीलाल, सागर निषाद, प्रमोद, विनय कुमार, विनोद सहित आलापुर व टाण्डा तहसील के सैकड़ों किसान उपस्थिति रहे। महा पंचायत की अध्यक्षता श्रीराम वर्मा,संचालन निजामूद्दीन ने किया।

दीपावली पर करें चीन  के सामानों का बहिष्कार, राना रणधीर ने गांव-गांव की नुक्कड़ सभा

अम्बेडकरनगर। विधानसभा कटेहरी में गांव-गांव नुक्कड़ सभा करते हुए भाजपा नेता डा0 राना रणधीर सिंह ने कहा कि दीपावली के त्यौहारी सीजन पर चीन के बने सामानों का बहिष्कार करते हुए कहा कि चीनी सामान खरीदना मतलब दुश्मन की मदद करना है। डा0 राना ने विधान सभा कटेहरी में गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभा की। इस दौरान उन्होने गांव के कुम्हार को बुलाकर कहा कि पिछले साल भारत चीन से 61 अरब डालर का सामान इस त्यौहार में बेंचा था। भारत की देश भक्ति जनता को चीनी सामान बहिष्कार का अभियान चलाना चाहिए। अभियान का भरपूर समर्थन किया जाना आवश्यक है। इस दौरान उन्होने एक नारा दिया कि भारतीय सैनिक है तो हम है, हम है तो हिन्दुस्तान है, इसी के साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की  सराहना की और कहा कि मोदी देश को हमेशा के लिए चाहिए। साथ-साथ गरीबों को मिठाई और मिट्टी के दीपक भी दिये। कार्यक्रम के दौरान प्रधान और सम्मानित लोगों ने चीनी के सामान का बहिष्कार किया। इस मौके पर अभिनंदन सिंह, मिन्टू सिंह, सौरभ सिंह, अमरेन्द्र यादव, संदीप कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, निशात आदि लोग मौजूद रहे।

चार नवम्बर से नुक्कड़ सभा करेगी भाकपा

अम्बेडकरनगर। भारत की कम्यूनिश्ट पार्टी ब्रान्च कमेटी अकबरपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय की पुलिस के जन विरोधी कार्याें को जनता की अदालत में रखने के लिए चार नवम्बर से 18 नवम्बर तक नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जायेंगी। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार यादव ने दी। उन्होने कहा कि जिला कमेटी के सदस्य गण व पार्टी के तमाम स्वतंत्र संगठनो के पदाधिकारी भाग लेंगे। सभी कार्यक्रम दोपहर दो बजे से षाम छः बजे तक चलाये जायेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए। जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि चार नवम्बर को मरैला मिल के पास लोरपुर तिराहा मालीपुर रोड, पांच नवम्बर लोरपुर कोठी के पास व कुंआ के निकट छः नवम्बर को पुलिस चैकी शहजादपुर के निकट, सात नवम्बर को दोस्तपुर चैराहा के निकट, आठ नवम्बर को चैक शहजादपुर, 10 नवम्बर को पंडाटोला घाटशाह की तकिया शाहजहांपुर निकट मठिया, 11 नवम्बर को अब्दुल्लापुर निकट पानी टंकी, 12 नवम्बर को रतनपुर निकट टाली भट्ठा, 13 नवम्बर को फौब्बारा तिराहा शहजादपुर, 14 नवम्बर को निकट बस स्टेशन इल्तिफातगंज रोड, 15 नवम्बर को निविहवा पोखरा बसपा कार्यालय के निकट, 16 नवम्बर को टाण्डा रोड निकट कचेहरी रगड़गंज, 17 नवम्बर को निकट चुंगी नाका फैजाबाद रोड, 18 नवम्बर को अटका पुरवा में नुक्कड़ सभाएं चलायी जायेंगी।

वरासत की असलियत जानने गांव में घूमे एसडीएम, ग्रामीणों से ली लेखपालों के क्रियाकलाप की जानकारी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। राजस्व परिषद के वरासत दर्ज कराओ अभियान को अमली जामा पहनाने व उसकी हकीकत जानने के लिए एसडीएम विनय कुमार गुप्ता क्षेत्र भ्रमण पर निकले उन्होंने सबसे पहले गुरुवार को तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत अन्नापुर में बाकायदा चैपाल लगाकर भारी संख्या मे उपस्थिति लोगो से मुलाकात कर उनकी वरासत सम्बन्धी समस्याओ को जानने के साथ ही साथ हल्का लेखपाल के क्रियाकलाप के बारे में भी लोगो से जानकारी हासिल किया।
एसडीएम आलापुर ने लोगों से अपने अगल बगल के मामले को भी लेखपाल के पास दर्ज कराने व पुराने लंबित पड़े वरासत को भी बताने के लिए कहा साथ ही उन्होंने लेखपाल माहेआलम को निर्देश दिया कि जिन मामलों में विवाद हो उन्हें छोड़ कर ज्यादा से ज्यादा मामले तत्काल निस्तारित करें। उन्होने गांव के पटटे रास्ते पेंशन आवास बटवारा दाखिल सुखा राहत चेक समेत कई मामलो पर गम्भीरता से सुनते हुए लोगो को निदान का तरीका भी बताते हुए निस्तारण का आश्वासन दिया। एसडीएम विनय कुमार ने बताया कि वरासत के मामले मे ग्राम सभा मे दर्जन भर से अधिक मामलों में से सिर्फ दो मामले दर्ज नहीं पाए गये जिसमे कुछ दिन पूर्व मृतक दलित तीरथ के पत्नी पुत्रो के साथ ही साथ अविवाहित दिव्यांग लड़की का नाम भी दर्ज करने का निर्देश मौजूदा लेखपाल माहे आलम को दिया गया उन्होने बताया कि लेखपाल का क्रिया कलाप भी संतोष जनक पाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान क्रान्ति सिंह, राजाराम यादव, मनीराम मिश्रा, अनूप सिंह, नीरज सिंह, दिनेश मिश्रा, सरोज सिंह, अखण्ड सिंह, बाल गोबिन्द मौर्या, उमा शंकर यादव, रामधनी मौर्य, रामकेर मिश्र, मिश्री भगत, प्रेम पाल सिंह, विनय सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

सर्किल के तीनों थानों पर नये थानाध्यक्ष

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सर्किल के तीनों थानों की कमान अब नए थानाध्यक्षों के जिम्मे होगी। सर्किल में बेतहाशा बढ़ते अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगा पाने में नए थानाध्यक्ष कितने कारगर होंगे यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन पूरी सर्किल  नए थानाध्यक्षों के जिम्में कर दी गई है। आलापुर थाने में पुलिस लाइन से निरीक्षक रामअवतार को थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है जबकि जहांगीरगंज थाने मे अहिरौली में तैनात रहे सुनील सिंह को थानाध्यक्ष बनाकर बागडोर सौंपी गई है। वहीं सर्किल के राजेसुल्तानपुर थाने की जिम्मेदारी अनिल कुमार यादव को सौंपी गई है। राजेसुल्तानपुर में तैनात रहे ज्ञानेंद्र सिंह को पहले ही गैर जनपद के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया था। जबकि तीन माह पूर्व गैर जनपद स्थानांतरित जहांगीरगंज थानाध्यक्ष रहे नीरज राय अपने रसूख के बूते यहीं पड़े हुए थे, लेकिन ताजा फेरबदल में नीरज राय को भी अपनी कुर्सी गवानी पड़ गई। उन्हें भी जहांगीरगंज से रुखसत कर दिया गया। आलापुर थानाध्यक्ष रहे शिवनारायण भगत को भी अपनी कुर्सी गवानी पड़ गई। उन्हें भीटी थाने में बतौर एस एस आई तैनात किया गया है। ताजा फेरबदल में सर्वाधिक प्रभावित जिले की आलापुर सर्किल ही हुई है।

पांच नवम्बर तक जमा होंगे आवेदन पत्र

आलापुर, अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जहांगीरगंज ब्लाक के मंत्री राम केवल यादव ने गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि पांच नवंबर 2016 तक सभी स्नातको से अपील की है राम केवल यादव के मुताबिक हाई कोर्ट के आदेशानुसार पुरानी मतदाता सूची पूर्णतया निरस्त कर दी गई है। ऐसे स्नातक जो 2012 तक स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, और चाहे वह किसी सरकारी अर्थ सरकारी सेवा में हो या बेरोजगार हो सभी लोग आवेदन के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ स्नातक अंतिम वर्ष का अंक पत्र मतदाता पहचान पत्र एवं एक फोटो आवेदन पर चस्पा करना अनिवार्य है।

कांग्रेस के संगठन मंत्री ने दामोदरपुर में की खाटसभा

अम्बेडकरनगर। केन्द्र की भाजपा सरकार पिछले ढाई साल से जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उसके पास कोई मुददा नहीं है। उत्तर-प्रदेश कांग्रेस संगठन मंत्री अशोक सिंह, जिला प्रभारी चकिया दामोदरपुर में खाटसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सपा और बसपा भ्रष्टाचारी कलह से दिशाहीन हो गये हे। आम जनता अब उनकी हकीकत की पोल खोल दिल से अखिल भारतीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आये और यूपी में अपनी सरकार बनाये।
राहुल गांधी संदेश यात्रा 12 वें दिन अकबरपुर विधान सभा में जनपद प्रभारी अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी जिला चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष रामकुमार पाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल के साथ जिला प्रवक्ता अवधेष कुमार मिश्रा, नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू विधान सभा जन संवाद अभियान पर यात्रा के साथ रवाना हुए। मीडिया प्रभारी डा0 विजय शकर तिवारी ने बताया कि पुर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल ने चकिया दामोदरपुर और बरियावन में खाटसभा का आयोजन किया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी तथा युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव अमित कुमार, संजय यादव ने कुर्की में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। जिला चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कहा कि दलितो की हितैशी होने का दम भरने वाली बसपा ने हर मोर्चे पर दलितो का शोषण किया। किसानों, गरीबों को भुखमरी के कगार पर ला खड़ा किया। अब जनता उन्हे करारा जवाब दे। पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनसेवा को समर्पित है, किसान मांग पत्र केवल कागज भर नहीं, विश्वास के रिश्तो का बांड है। मीडिया प्रभारी डा0 विजय शकर तिवारी ने बताया कि यात्रा कल भी अकबरपुर विधानसभा में जन संवाद करेंगी पुनः दो नवम्बर से नौ नवम्बर तक जिले में राहुल गांधी संदेश यात्रा जन संवाद करेंगे।

यंहा तो जेएनएम करती है इलाज़ – हाल पीएचसी उतरेथू का

अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लाख हाथ पैर मार ले लेकिन उसके अपने उसे आइना दिखाने फिर रहे हैं। चिकित्सको का चिकित्सालय में न बैठना अथवा समय से पहले गायब हो जाने का प्रकरण आये दिन सामने आता रहता है। इसके बावजूद ऐसे मामलो पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न करना अपने आप में एक अहम सवाल खड़ा करता है।
मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरेथू का है यहां चिकित्सक के रूप में डा0 अतुल कुमार की तैनाती की गई है। स्थानीय लोगो के अनुसार डा0 साहब कभी भी पूरे समय चिकित्सालय पर नही बैठते। आम तौर पर गायब रहने वाले डा0 जब कभी आते भी है तो भी कुछ देर रुककर गायब हो जाते है। बस्ती जिले के रहने वाले डा0 अतुल कुमार की कार्य प्रणाली से स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा दारोमदार यंहा पर तैनात जे एन एम् पर है। वही आने वाले मरींजों का इलाज भी करती है। जब उससे चिकित्सक के बारे में जानकारी की गयी तो उसका कहना था कि मैं अपना काम कर रही हूँ। डा0 के बारे में उसने कहा की उनसे ही पूछिये। जाहिर है कि यह स्वास्थ्य केंद्र किसके भरोसे पर चल रहा है तथा यंहा आने वाले मरीज़ों का इलाज कैसे हो रहा है।

किछौछा में शुरू हुआ 630 वां उर्स

बसखारी, अम्बेडकरनगर। महान सूफी हजरत मखदूम अशरफ शभ्नानी रहै0 अलैहे के 630 वे उर्स कार्यक्रम में आज 24 मोहर्रम को मलंग शाह बाबा से गनीदार शाह की अगुवाई में फोखरा हजरत ने चादर पोशी की बाद नमाज जुहर को मलंग शाह बाबा के आस्ताने पर महफिले शमा का आयोजन हुआ बाद नमाज उर्स को एब्न विसाल के हमराह आस्ताने मखदूम साहब पर फूल व चादर पेश की तथा इस प्रकार से आज उर्स कार्यक्रम का विधिवत आगाज कार्यक्रमो का शुरू हो गया है। इसमें शरीक होने के लिए दिनों रात लोगों के आने का जबरदस्त कम देखने को मिल रहा है।

एएसपी ने दिया पुलिस कर्मियो को व्यवस्था को लेकर निर्देश, आबाद नहीं हो सकी है मेले में पुलिस चौकी

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाने में उर्स मेले की व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने ड्यूटी पर लगी पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक पर के व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जिसमें सीओं जलालपुर तथा सीओ आलापुर राजेन्द्र कुमार सिंह तथा सीओं सिटी अकबरपुर राघवेन्द्र मिश्र के साथ एसओ बसखारी राजेश यादव, एस.ओ अहिरौली मनोज कुमार पंत, एसओं अलीगंज बेंचू सिंह यादव, एसओ आलापुर, एसओ हंसवर सहित ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस कर्मी तथा पीएसी के जवान मौजूद रहे। एएसपी ने बताया कि सुरक्षा व सुविधा के मददेनजर बसखारी से मेले तक को तीन जोन में विभाजित किया गया है जिसमें आस्ताने आलिया से सलामी गेट तक पहला जोन बनाया गया है जिसकी व्यवस्था सीओ सिटी को सौंपी गयी है तथा सलामी गेट से नगर पंचायत कार्यालय तक दूसरा जोन है जिसकी जिम्मेदारी सीओ जलालपुर को सौंपी गयी है तथा पार्किंग स्थल से बसखारी तक सीओ आलापुर को सौंपी गयी है। हर जाने में दो-दो सेक्टर बनाएं गये है जिनके प्रभारी एसओ स्तर के अधिकारी बनाये गये है। इसके साथ ही एसओ बसखारी को हर चैराहे पर पार्किंग व व्यवस्था का डिस्प्ले चिपकाने का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने का निर्देश भले ही दिया गया है लेकिन दो दिन मेला सम्पन्न हो जाने के बाद भी मेले में बनायी गयी अस्थायी पुलिस चौकी अभी तक आबाद नहीं हो सकी है।

बामसेफ ने आयोजित की बैठक

अम्बेडकरनगर। बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा की आवष्यक बैठक बामसेफ कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास चौधरी प्रदेश प्रभारी उत्तर-प्रदेश ने कहा कि अपने सभी चुनावी वादो को पूरा करने में विफल रही मोदी सरकार अब समान नागरिक संहिता के नाम पर तीन तलाक का मुददा उठाकर, लोगों को गुमराह करके यूपी का चुनाव जीतना चाहती है। उन्होने कहा कि समान नागरिक संहिता एवं तीन तलाक के मुददे पर बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा मुसलमान भाईयो के साथ है। उन्होने यह भी कहा कि तलाकशुदा भारतीय महिलाओं में 68 प्रतिशत हिन्दू है। उन्होने कहा कि समान नागरिक संहिता के नाम धार्मिक मामलों में दखल देने का अधिकार किसी को नहीं है। मोदी को 68 प्रतिशत हिन्दू तलाकशुदा महिलाओं को चिंता नहीं है। उन्होने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और मायनारिटी विरोधी सरकार कामन सिविल कोड को आधार बनाकर मुसलमानो के धार्मिक मसलो में हस्तक्षेप कर रही है। कल कामन सिविल कोड एससी, एसटी, ओबीसी के ऊपर लागू करके उनके आरक्षण को समाप्त करने की तैयारी भी चल रही है। इसलिए एससी, एसटी, ओबीसी को अपना आरक्षण का अधिकार बचाने  के लिए मुसलमानो के साथ मिल जुल कर संघर्श करना होगा जिससे एससी, एसटी, ओबीसी और मुसलमानों के हक अधिकारो की रक्षा हो सके।

व्यापारियो ने बैठक कर की घटना की निंदा, मंगलवार शाम बस स्टेशन क्षेत्र में मार पीट का मामला

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कहा गया कि योगेsh उपाध्याय की दुकान में कुछ असामाजिक तत्वों ने घुसकर मार पीट किया और दुकान काउंटर को क्षति पहुंचायी। उन्हे जान से मारने की धमकी दिया जिसमें व्यापारियों के बीच बचाव करने पर उन्हे भी काफी चोटे आयी।
मंगलवार को कोतवाली जाते समय पीड़ित व्यापारियों को दौड़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया परंतु चालक की बहादुरी से गाड़ी में बैठे व्यापारी ने भाग कर जान बचायी। बुधवार की दोपहर अपनी समस्या कोतवाली से बताकर योगेष के बड़े भाई को अपमानित किया जिसका परिणाम है कि व्यापारियों में इस दीपावली के अवसर पर भय व्याप्त है। असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये प्रयास की व्यापार मंडल घोर निंदा करता है और प्रषासन व षासन से मांग करता है कि ऐसे असामाजिक तत्वो की जांच कर दंडित किया जाये और व्यापारियों के जान मालकी सुरक्षा किया जाये। यदि समय पर उचित कार्यवाही न किया गया तो व्यापार मंडल आंदोलनात्मक रूख अपनाने के लिए बाध्य होगा। बैठक में जिले के सभी व्यापारी उपस्थित रहकर पुनः ऐसे कृत्य की घोर निंदा की। मंगलवार सायं से जो तांडव  असामाजिक तत्वों का दिखाई दे रहा है वह काफी असहनीय व अक्षम्य है। बैठक मंे गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, जिला महामंत्री योगेन्द्र्र मिश्र, अमरनाथ तिवारी, संतोश गुप्ता, रामसूरत यादव, नगर अध्यक्ष दीपक मद्धेषिया आदि व्यापारी उपस्थित रहे है।

34 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित

अम्बेडकरनगर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा आयोजित बैंच नम्बर 119 कम्प्यूटर डाटा इंट्री आपरेषन कोर्स का समापन बुधवार को संस्थान मंे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विनोद कुमार उपनिदेषक कृशि विभाग द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने समस्त प्रतिभागियों के प्रति षुभकामना एवं स्वरोजगार के संदर्भ में सलाह दिये। संस्थान के निदेषक कृपाषंकर मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कुल 34 प्रषिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर मास्टर टेªनर नफीस खां, फैक्लटी प्रिया सिंह, आफिस सहायक रामषंकर भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविश्य की कामना की। हमारे आगामी प्रषिक्षण कार्यक्रम लैपटाप रिपेयरिंग, घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत, चार पहिये वाले वाहनों की  रिपेयरिंग व सर्विसिंग, हल्के चार पहिया वाहनो के ड्राइविंग का कोर्स और इंर्वटर एवं यूपीएस का निर्माण व मरम्मत कोर्स दो नवम्बर से आरम्भ हो रहा है। हमारे सभी प्रषिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःषुल्क है। आवेदन पत्र स्वीकार किये जा रहे है।

विधायक पर दर्ज होगा बलात्कार का केस, न्यायालय ने दिया आदेश, भाई की ही विधवा ने लगाया आरोप

अम्बेडकरनगर। सत्ताधारी सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर एक बार फिर नई मुसीबत में घिर गये हैं। न्यायालय नें सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के विरूद्ध रेप का मामला पंजीकृत करने का आदेश दिया है हालाँकि इस मामले में पुलिस द्वारा पहले से क्लीन चिट पा चुके हैं लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद सपा विधायक के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं। बता दें कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासिनी सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के स्व0 भाई की पत्नी विमला देवी नें बीते 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर पर 19 जुलाई की रात्रि दुराचार का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया तो जांच सीओ जलालपुर को सौंपी गयी। पुलिसिया जांच में मामला फर्जी निकला। जिसके बाद विमला देवी ने न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय नें सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के विरूद्ध मामला पंजीकृत करने का आदेश दिया है। इस पर सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर नें कहा कि एक जांच हो चुकी है। मामला राजनीतिक साजिश से जुड़ा है।
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

16 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

18 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

19 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

3 days ago