फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) मझगई / एक फार्मर के खेत मे चार शावको के साथ बाघिन देखे जाने से लोगों मे दहशत का महौल बना हुआ है ! बाघिन के डर से लोग अपने खेतों मे जाने से डरने लगे है! जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
आपको बताते चले की मझगई के तिकाेनाफार्म निवासी सोहन सिंह पुत्र बक्शी सिंह गुरुवार शाम को अपने खेत मे लाही की बुलाई कर रहा था , तभी उसकी नजर सामने के एक गन्ने के खेतों से निकल रही बाघिन पर पड़ी जिसीए साथ में चार बच्चे भी थे ।यह देखकर उसके उसके होश उड़ गए । बाघिन की दहशत में किसानाे के बताने के मुताबिक वह किसी तरह घर पहुंचा । हालत खराब देख परिजनों ने पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह खेतों में राही की फसल की बुवाई कर रहा था कि अचानक से बाघिन पर नजर पड़ गयी जिसे देखकर उसका यह हालत हुआ है । तराई क्षेत्र मे एक बार फ़िर बाघिन देखे जाने से लोगों मे दहशत का महौल हो गया है ।दहशत का माहौल कोई आज ही नहीं है जबसे एक आदमखोर बाघिन ने ताबड़तोड़ एक पर एक पाँच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद वह आदमखोर पकड़ ली गयी थी । किसान ने बताया की मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। राधेश्याम वन क्षेत्राधिकारी मझगई रेंज ने बताया की दोबारा बाघिन देखे जाने की कोई सूचना नही मिला है, फ़िर भी मौके पर वन कर्मियों को भेजकर दिखलाया जाएगा।