Categories: Crime

कानपुर के प्रमुख समाचार समीर मिश्रा के द्वारा

व्यापारियों ने दिया  कमिश्नर को ज्ञापन
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में रोशन गुप्ता की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय पर एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का विषय था वाणिज्य कर विभाग की सचल दल इकाइयों द्वारा त्यौहार के समय जांच के नाम पर उत्पीड़न के संबंध में कि वाणिज्य कर विभाग की सचल दल इकाई वह इनके साथ चल रहे सिपाही माल लदे ट्रक रोक कर व्यापारियों से खुलेआम उगाही कर रहे हैं

पहली घटना सचल दल इकाई द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर दिन शनिवार रात मेलूहा लदे ट्रक सारे कागजात ठीक होने के बावजूद नारा मऊ में रोककर विभाग के सिपाहियों द्वारा लखन पुर कार्यालय लाया जाने लगा ड्राइवर के फोन के माध्यम से मैंने कई बार सिपाहियों से बात करने व इकाई के अधिकारी का नाम जानने की कोशिश की लेकिन सिपाही द्वारा नहीं बताया गया कल्याणपुर पर ट्रक रोक कर ड्राइवर से पैसे मांगे ड्राइवर ने सिपाही का नेम प्लेट देखा कर अजयकांत बताकर मुझे से बात कराई और कहां सिपाही ने अपना नाम जान जाने पर गाड़ी छोड़ दी इस तरह आज दिनांक 18 अक्टूबर को सुबह मरे कंपनी के पास सचल दल इकाई द्वारा टेंडन पुल के नीचे क्रॉसिंग पर लाल बंगला गोदाम से हटिया आ रहे नान टैक्स बिल करमुक्त बेल चला दे दो लोडर व एक अन्य लोडर रोका गया ड्राइवर को इकाई का नंबर वा अधिकारी का नाम नहीं बताया गया बाद में ड्राइवर ने सिपाही तिवारी का नंबर दिया मुख्य रूप से उपस्थित श्याम शुक्ला कमल त्रिपाठी रोशन गुप्ता हरीश पांडे सचिन त्रिवेदी निखिल गुप्ता मुन्ना खान आदि लोग उपस्थित थे

पत्रकार वार्ता  में दी गई जानकारी वार्षिक उत्सव कि
सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल मैं आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया गया कि सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल कानपुर के जयपुरिया कंप्यूटर क्लब द्वारा वार्षिक तकनीकी संस्कृतिक उत्सव की 16 वर्षगांठ दिनांक 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2016 तक मनाई जाएगी इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से 50 से ज्यादा विद्यालयों में विद्यार्थी जाएंगे कार्यक्रम का हिस्सा बने कॉम्फेस्ट मे विद्यार्थीगण जहां दिनभर विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे वहीं शाम को उनके मनरंजन हेतु सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा होगा।कॉम्फेस्ट भारत वर्ष में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा आयोजित होने वाला मेगा कार्यक्रम है इस वर्ष जयपुरिया कंप्यूटर क्लब की अध्यक्षा आदित्य गुप्ता व अन्य सदस्यों के सक्रिय योगदान के साथ साथ विद्यालय के प्रबंधक शिशिर जयपुरिया प्राचार्य डॉक्टर सुंदर कुमार गाण्डीकोटा और कंप्यूटर विभागाध्यक्ष मनीष सक्सेरिया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।कॉम्फेस्ट 2016 की शुरुआत 20 10 2016 को सायन कल से होगी इस दिन के कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होंगे तत्पश्चात सायं कालीन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी नीलाब्जा चौधरी दीप प्रज्वलित करेंगे विद्यालय के प्रबंधक शिशिर जयपुरिया विद्यार्थियों के लिए आशीष वचन करेंगे

घर घर जाकर  किसान मांग पत्र भरवाए:विनोद चतुर्वेदी

शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तिलक हाल स्थित एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक के मुख्य अतिथि कानपुर मंडल प्रभारी प्रशांत किशोर टीम के सदस्य विनोद चतुर्वेदी ने एक बैठक ली इस बैठक का आयोजन  मिशन 2017  के लिए किया गया हुआ इसको सफल बनाने के लिए अपने सुझावों से अवगत कराया गया इस बैठक में विधानसभा की दावेदारी कर रहे उन दावेदारों को को बैठक में बुलाया गया और कहां गया की जनता के बीच में जाएं और घर घर जाकर किसान मांग पत्र भरवा कर इस को गति प्रदान करें और कहा उन्होंने की चुनाव तभी जीता जा सकता है जब प्रत्याशी जनता के बीच में जाकर उनके सुख-दुख में खड़ा हो और जनता को भी यह एहसास कराए कि यह प्रत्याशी उन्हीं के बीच का है उनका भाई और बेटा है ना की कोई बाहरी प्रत्याशी उनके ऊपर थोप दिया गया है उसी प्रत्याशी को जनता पसंद करती है उसी को चुनकर विधानसभा  भेजती है बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित हरप्रकाश अग्निहोत्री, अभिजीत सिंह सांगा, कृपेश त्रिपाठी, इजहारुल अंसारी, सोहेल अंसारी,व शिरीष पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

शहीद की प्रतिमा पर चलाया छॆनी और हथौड़ा, प्रतिमा को किया चकनाचूर

कानपुर। स्मार्ट सिटी की लिस्ट मॆ शहर का नाम आनॆ पर शहर को जैसॆ विकास कॆ पँख लग गए । इसी तर्ज पर कॆ.डी.ए. का अन्दर सॆ बाहर तक नवीनीकरण किया जा रहा है । लॆकिन अफसोस इस बात का है कि गॆट पर स्थित *”शहीद टी.पी.एस. त्यागी”* की प्रतिमा को बड़ी ही बुरी तरह सॆ छॆनी हथौड़ा चला कर मजदूरो नॆ तोड़ दिया । इस दौरान मौकॆ पर किसी भी जिम्मॆदार अधिकारी नॆ खड़ॆ होनॆ की जहमत नही की और ना ही मीडिया कॆ सामनॆ यॆ बात आयी । यह बात कॆ.डी.ए. कॆ बगल मॆ स्थित एक सरकारी बैंक कॆ ए.टी.एम. मॆ तैनात गार्ड नॆ बताई । नाम ना छापनॆ की शर्त पर उन्होनॆ बताया कि दॆश पर मर मिटनॆ वालो का एसा अपमान दॆखा नही जाता । जो फौजी सरहदो पर दिन रात हमारी सुरक्षा करतॆ है उनकी शहादत कॆ बाद हम सबको भी उनका सम्मान करना आना चाहिए । भविष्य मॆ हम आनॆ वाली पीढ़ी को तभी कुछ अच्छी सीख दॆ सकॆंगॆ ।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

17 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

19 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

21 hours ago