Categories: Crime

विकास कार्यो के सत्यापन के लिए समग्र ग्राम बसन्तपुर में मण्डलायुक्त ने लगायी चैपाल


नूर आलम वारसी
बहराइच : विकास खण्ड हुजूरपुर अन्तर्गत वर्ष 2014-15 के लिए चयनित समग्र ग्राम बसन्तपुर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चैपाल के दौरान नोडल अधिकारी सुधीर दीक्षित ने ग्रामवासियों की मौजूदगी में डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का सत्यापन किया।

उल्लेखनीय है कि जनपद मुख्यालय से लगभग 22 कि.मी. की दूरी पर स्थित समग्र ग्राम बसन्तपुर में कुल 42 मजरे हैं जिसमें से 22 मजरे सम्पर्क मार्ग से जुड़े हुए हैं। समग्र ग्राम का भौगोलिक क्षेत्रफल 796 हेक्टेयर है जबकि कुल आबादी 6380 है जिसमें स्त्रियों की जनसंख्या 2935 है। यहाॅ पर 1074 परिवारों का वास है जिसमें अनुसूचित जाति के 324 तथा बीपीएल परिवारों की संख्या 699 है। बच्चों की शिक्षा के लिए यहाॅ पर 03 प्राथमिक तथा 01 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 06 आ्ॅगनबाड़ी केन्द्र तथा 01 स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्थापित है।
समग्र ग्राम को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संचालित योजनाओं के सत्यापन के दौरान पाया गया कि यहाॅ पर 294.02 लाख की धनराशि से कुल 5300 मीटर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य हुआ है। इसके अतिरिक्त 30 लाख रू. की लागत से 730.300 मीटर सी.सी. रोड तथा 259.400 मीटर केसी ड्रेन का निर्माण किया गया है। निर्मल भारत अभियान अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत 107 स्वच्छ शौचालयों, लक्ष्य 58 के सापेक्ष शत-प्रतिशत इन्दिरा आवास, लक्ष्य 232 के सापेक्ष शत-प्रतिशत लोहिया आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण पाये गये। ग्रामवासियों द्वारा कार्याे की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया।
चैपाल के दौरान आयुक्त को जानकारी दी गयी कि ग्रामवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हेतु 111 हैण्डपम्प स्थापित हैं जिसमें 02 रिबोरयोग्य तथा 01 खराब है। इस पर आयुक्त ने अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया कि सभी हैण्डपम्पों का सत्यापन कराकर उन्हे क्रियाशील करा दें। चैपाल के दौरान लोगों ने बताया कि गाॅव में स्थापित स्ट्रीट लाईटों में से 01 स्ट्रीट लाईट कार्य नहीं कर रही है। इस सम्बन्ध में पीओ नेडा को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
चैपाल के दौरान आयुक्त को ज्ञात हुआ कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्राम में मात्र 01 समूह गठित है। समूह संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर सदस्यों की ओर से संतोषजनक जवाब न आने पर बीडीओ को निर्देश दिया गया कि व्यक्तिगत रूप से देखकर समूह का सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराएं और समूहों का गठन भी कराएं। स्वास्थ्य सेवाओं के सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों की ओर बताया गया कि ग्राम में स्थापित उप केन्द्र नियमित रूप से खुलता नहीं है। इस पर आयुक्त ने सीएमओ को निर्देश दिया कि यहाॅ पर अच्छे स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाय।
चैपाल में प्रधानाचार्य आईटीआई तथा जिला समन्वयक की अनुपस्थिति के कारण कौशल विकास मिशन के सत्यापन में कठिनाई आने पर आयुक्त ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए अनुपस्थित अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। पेशन योजनाओं के सत्यापन के दौरान आयुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गाॅव का सत्यापन कराकर सभी पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलायें। चैपाल के पश्वात आयुक्त ने ग्राम का भ्रमण कर आवासीय योजनाओं, आन्तरिक गलियों में सीसी रोड, केसी ड्रेन निर्माण तथा स्वच्छ शौचालयों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता एवं साफ-सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभय, संयुक्त विकास आयुक्त हरीश चन्द्र वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, उप जिलाधिकारी कैसरगंज अमिताभ यादव सहित अन्य जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

1 day ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

1 day ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

1 day ago