अंजनी राय/ संजय ठाकुर
छात्र को टक्कर मार कमांडर जीप गड्ढे में पलटी, कई लोग घायल
बलिया : बलिया-बांसडीह मार्ग पर बांसडीहरोड थाने के समीप एक स्कूली बच्चे को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कमांडर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। दुघर्टना में स्कूली छात्र सहित कमांडर में बैठे कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया।
वीआईपी ड्यूटी में जाते समय सड़क हादसे में दो सिपाही घायल एक की हालत गम्भीर
मऊ जिले में त्योहारों के मद्देनजर वीआईपी ड्यूटी में बाइक से जाते समय सड़क हादसे में दो सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गये ।ग्रामीणों की सहायता से घायल सिपाहियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहा हालत। गम्भीर देख चिकित्सको ने एक सिपाही को वाराणसी रेफर कर दिया । इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित तीन थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंचीकर जाँच में जुट गई ।
आपको बता दें की बसंता यादव और रितेश नामक सिपाही जिले के मधुबन थाने पर तैनात थे और मऊ में वीआईपी ड्यूटी में बाइक से जा रहे थे तभी अचानक बाइक गिर गई और दोनों सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गये ।फ़िलहाल बसंता यादव की हालत नाज़ुक है ।
वहीं सीओ ने बताया की वीआईपी ड्यूटी में आते समय दो सिपाहियों का एक्सीडेंट हो गया है जिसमे बसंता यादव की हालत गम्भीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गया । दोनों सिपाही मधुबन थाने पर तैनात है ।