परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी थी और बुद्धा पुत्र पुनई निवासी मोहल्ला सिंगहिया के लिखित तहरीर दी थी जिसकी विवेचना कोतवाली प्रभारी ब्रज राज यादव कर रहे थे और इधर केस का जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश एस पी अखिलेश चौरसिया ने दिया था जिसके परिणाम स्वरूप जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस ने संदेह में ईकबाल उर्फ जेटलमेन और उसके पुत्र सरताज उर्फ बब्बन मोहल्ला बरबंडा को गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ की जा रही थी और फिर संदेह में ही दिनेश राठौर पुत्र माखन लाल मोहल्ला सिंगहिया को भी गिरफ्तार किया था परंतु पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था । परंतु पुलिस के पुछताछ के दौरान जेटलमेन पुत्र सरताज ने अपने गुनाह कुबूल कर लिया ।जिसमें दिनेश राठौर पुत्र माखनलाल भी शामिल था ।पुलिस की दी हुई जानकारी के अनुसार मृतक हेतराम व उसकी पत्नी कमला देवी रोज की भाँति ग्राम मकनपुर थाना पलिया स्थित गन्ने के खेतों में छटाई एवं देखरेख करने के लिए करने हेतु गये हुए थे और इधर जेटलमेन पुत्र सरताज उर्फ बब्बन का उनकी पुत्री रामबेटी के साथ तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिनकी भनक मृतक हेतराम एवं उसकी पत्नी कमला देवी को हो गयी थी ।परंतु उनकी बेटी रामबेटी का ब्याह ग्राम बबौरा थाना पलिया कलां (खीरी) को 17/10/2016 को तय होना निश्चित हुआ था ।इसी बात को लेकर सरताज उपरोक्त अपने मित्र दिनेश राठौर के साथ मकनपुर पहुँचा जहाँ पर हेतराम एवं उसकी पत्नी कमलादेवी गन्ने की छटाई कर रहीं थीं कि अचानक सरताज ने एक मोटे डंडे से हेतराम के सर पर वार कर दिया जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गया और फिर अपने दोस्त दिनेश राठौर की मदद से मृतक के गमछे से ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फिर कमला देवी का गला दबाकर और मरा समझकर वहाँ से फरार हो गये ।देर शाम जब हेतराम और उसकी पत्नी घर नही पहुँचे तो मृतक के भाई बुद्धा कुछ गाँव वालों के साथ मृतक के खेत पर पहुँचे तो वहाँ उन्होंने देखा कि हेतराम की मृत्यु हो चुकी है और उसकी पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी हुई है तो उसे आनन फानन में गाँव वालों की मदद से सी एच सी पलिया लाते जहाँ 108 ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था कि रास्ते में कमला देवी की मृत्यु हो गयी थी । जिस केस की विवेचना पलिया ऐसओ ब्रज राज यादव कर रहे थे और उन्होंने अपने योमन सिंह छोटे लाल नितिन कुमार द्वारा हत्या करने वाले अपराधी सरताज और दिनेश राठौर को गिरफ्तार किया गया था और अभियुक्तों के बताने पर आलाकत्ल एक डण्डा भी बरामद कर लिया गया है ।दोनों अभियुक्तों को धारा 302/201/307 के तहत जेल भेज दिया गया है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…