Categories: Crime

दोहरे मर्डर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों को भेजा गया जेल

फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) = रविवार की शाम को मोहल्ला सिगहिया निवासी पुतई के 55 वर्षीय  पुत्र हेतराम का शव एक  गन्ने की खेत में संदिग्ध अवस्था में  मिला था प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हेतराम के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था और वही कुछ ही दूरी पर एक खेत में  उसकी 50 वर्षीय  पत्नी कमला देवी घायल अवस्था में मिली थी जहाँ से उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया परंतु हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया

परंतु  रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी थी और बुद्धा पुत्र पुनई निवासी मोहल्ला सिंगहिया के लिखित तहरीर दी थी जिसकी विवेचना कोतवाली प्रभारी ब्रज राज यादव कर रहे थे और  इधर केस का जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश  एस पी अखिलेश चौरसिया ने दिया था जिसके परिणाम स्वरूप जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस ने  संदेह में ईकबाल उर्फ  जेटलमेन   और उसके पुत्र सरताज उर्फ बब्बन मोहल्ला बरबंडा को गिरफ्तार किया था  और उनसे पूछताछ की जा रही थी और फिर संदेह में ही दिनेश राठौर पुत्र माखन लाल मोहल्ला सिंगहिया को भी गिरफ्तार किया था परंतु पूछताछ के बाद उसे  छोड़ दिया गया था । परंतु पुलिस के पुछताछ के दौरान जेटलमेन पुत्र सरताज ने अपने गुनाह  कुबूल कर लिया ।जिसमें दिनेश राठौर पुत्र माखनलाल भी शामिल था ।पुलिस की दी हुई  जानकारी के अनुसार मृतक हेतराम व उसकी पत्नी कमला देवी रोज की भाँति ग्राम मकनपुर थाना पलिया स्थित गन्ने के खेतों में छटाई एवं देखरेख करने के लिए करने हेतु गये हुए थे और इधर  जेटलमेन पुत्र सरताज उर्फ  बब्बन का उनकी पुत्री रामबेटी के साथ तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिनकी भनक मृतक हेतराम एवं  उसकी पत्नी कमला देवी को हो गयी थी ।परंतु उनकी बेटी रामबेटी का ब्याह ग्राम बबौरा थाना पलिया कलां (खीरी) को 17/10/2016 को  तय होना निश्चित हुआ था ।इसी बात को लेकर सरताज उपरोक्त अपने मित्र दिनेश राठौर  के साथ  मकनपुर पहुँचा जहाँ पर हेतराम एवं उसकी पत्नी कमलादेवी गन्ने की छटाई कर रहीं  थीं कि अचानक सरताज ने एक मोटे डंडे से हेतराम के सर पर वार कर दिया जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गया और फिर अपने दोस्त दिनेश राठौर की मदद से मृतक के गमछे से ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फिर  कमला देवी का गला दबाकर और मरा  समझकर वहाँ से फरार हो गये ।देर शाम जब हेतराम और उसकी पत्नी घर नही पहुँचे तो मृतक के भाई बुद्धा कुछ गाँव वालों के साथ मृतक के खेत पर पहुँचे तो वहाँ उन्होंने देखा कि हेतराम की मृत्यु हो चुकी है और उसकी पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी हुई है तो उसे आनन  फानन में गाँव वालों की मदद से सी एच सी पलिया लाते जहाँ 108 ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था कि रास्ते में कमला देवी की मृत्यु हो गयी थी । जिस केस की विवेचना पलिया ऐसओ ब्रज राज यादव कर रहे थे और उन्होंने अपने योमन सिंह छोटे लाल नितिन कुमार द्वारा   हत्या करने वाले अपराधी सरताज और दिनेश राठौर को  गिरफ्तार किया गया था और अभियुक्तों के बताने पर आलाकत्ल एक डण्डा भी बरामद कर लिया गया है  ।दोनों  अभियुक्तों को धारा 302/201/307 के तहत जेल भेज दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

6 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

6 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

7 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

7 hours ago