Categories: Crime

रवि गुप्ता के अभियान में मिल रही सफलता. उन्नीस गाँवों को खीरी में शामिल करने का किया गया प्रस्ताव पारित

फारुख हुसैन. पलिया कलां (खीरी) =पलिया नगर के लिए यह खुशी की ही बात है कि हमारे पलिया नगर को जिला बनने का यह सुनहरा अवसर मिला है ।उल्लेखनीय है कि ट्रांस शारदा के पूरनपुर तहसील में शामिल 19 राजस्व गाँव आते हैं। इन गाँवो  को हमारे लखीमपुर खीरी से जोड़ने के लिए काफी समय से माँग चल रही थी जिसके कारण आखिर में  उन गाँवों को हमारी लखीमपुर खीरी से जोड़ने का प्रस्ताव पास हो गया है।

आपको बताते चले कि कुछ महीने पहले हमारे युवा व्यापारी जनप्रतिनिधि रवि गुप्ता ने पलिया को जिला बनाने का माँग पत्र शासन को भेजा था ।इसमें उन्होंने पूरनपुर तहसील के नदी पार 19गाँवो को भी पलिया में शामिल करने की माँग रखी थी ।उनके माँग पत्र पर शासन ने ज्ञान में लेते हुए दोनों जिलों के अधिकारियों को पत्र भेजकर रिपोर्ट माँगी ।पीलीभीत जिला प्रशासन से माँगी हुई रिपोर्ट पर पूरनपुर तहसील प्रशासन  ने प्रस्ताव तैयार कर शारदा नदी पार के सभी 19गाँवो के जनपद खीरी की पलिया से जोड़ने की संस्तुति दे दी है ।जिसके कारण अब पलिया को जिला बनने का सुनहरा अवसर मिला है ।प्रस्तावित गाँव कुछ इस प्रकार हैं  (बमनपुर,भगीरथ,टाटरगंज,बैल्हा,भरतपुर,अशोकनगर,शास्त्रीनगर,सिद्धनगर,चंद्रनगर,शांतीनगर,रामनगर,आजाद नगर,कबीरगंज,गौतमनगर,गुंदिया,विजयनगर और नहरोसा आदि गाँव शामिल हैं.

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago