Categories: Crime

गांधी जयंती के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के मतदाता जागरूकता रैल

अखिलेश सैनी
बलिया। गांधी जयंती के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बैरिया व मुरलीछपरा बीआरसी से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। बैरिया में बीएसए डॉ़ राकेश सिंह, एसडीएम अरविन्द कुमार व सीओ टीएन दूबे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे, अध्यापक,समाजसेवी समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मतदाता अधिकार का संदेश आकर्षक का केन्द्र रहा। रैली क्षेत्र भ्रमण के बाद पुन: बीआसी पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी।

सभा को सम्बोधित करते हुए बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है। जब मतदाता जागरूक होंगे तो राष्ट्र को बल मिलेगा और हमारा समाज मजबूत होगा। कहा कि एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले हर युवा मतदाता बनें, इस पर हम सभी को ध्यानक देने की जरूरत है। एसडीएम अरविन्द कुमार ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए निडर होकर मतदान करने की सलाह दी। कहा कि बीएलओ, डीएलओ के अलावा मतदाता सूची के कार्य से जुड़े सभी लोग अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक अंजाम दें, परिणाम बेहतर दिखेगा। मौके पर बीईओ बैरिया अनिल कुमार, भरत गुप्त, दिनेश तिवारी,शुकदेव पांडेय, पवन पाल, राधेश्याम गुप्त, पंकज सिंह,ओमप्रकाश सिंह, मनीष सिंह, रमेश तिवारी, गिरिजाशंकर पांडेय, मुस्तफा, जयकृष्ण सिंह, संतोष गुप्त, मनोज यादव आदि मौजूद रहे। संचालन सुनील सिंह ने किया। उधर, शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के टोला शिवनराय से एसडीएम ने रैली को रवाना किया। चिलचिलाती धूप के बावजूद रैली में शामिल बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अनिल कुमार, राजीव राय, विनोद सिंह, प्रदीप यादव, राधेश्याम पांडेय, प्रदीप दूबे,महाबीर यादव, अखिलेश पांडेय, जितेन्द्र नारायण सिंह, राजेश ओझा आदि मौजूद रहे। वहीं, रसड़ा क्षेत्र में एसडीएम, बीईओ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें भारी संख्या में बच्चे, शिक्षक व समाजसेवी शामिल हुए।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

15 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

16 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

16 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

17 hours ago