Categories: Crime

मऊ और बलिया में त्यौहारों के मद्देनज़र जम कर चला चेकिंग अभियान

हलधरपुर थानेदार ने चलाया जमकर चेकिंग अभियान

अन्जनी राय/संजय ठाकुर
मऊ : हलधर पुर थाना अंतर्गत रतनपुरा बाजार में एसओ हलधरपुर संदीप यादव व चौकी प्रभारी भगत सिंह के नेतृत्व में जमकर चला चेकिन अभियान। जिसमें समस्त संदिग्ध वाहन एवं वयक्तियों के साथ-साथ सड़क के आसपास पटाखा, संदिग्ध समाग्री इत्यादि सब पर पैनी नज़र रखते हुए पुरे बाजार मे जाँच किया गया। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि त्यौहार को किसी भी कीमत पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है।

धन्तेरस व् दीपावली के मद्देनज़र चला मधुबन में चेकिंग अभियान

मऊ : मधुबन थाना अंतर्गत मर्यादपुर बाजार में बेलौली चौकी प्रभारी प्रेम नारायण ने दलबल के साथ जमकर चेकिन अभियान चलाया जिसमें बैंक व् समस्त संदिग्ध वाहन एवं वयक्तियों के साथ-साथ सड़क के आसपास पटाखा , संदिग्ध समाग्री इत्यादि सब पर पैनी नज़र रखते हुए पुरे बाजार मे जाँच किया गया। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि त्यौहार को किसी भी कीमत पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है।

दोहरीघाट – त्यौहारों के मद्देनजर जम कर चला चेकिंग अभियान

मऊ : दोहरीघाट थाना अंतर्गत रसूलपुर बाजार में रसूलपुर चौकी प्रभारी संजय सरोज के नेतृत्व में बाजार में रूट मार्च व् जमकर चेकिग अभियान चलाया गया। जिसमें दुकानों व् संदिग्ध वाहनो एवं वयक्तियों के साथ-साथ सड़क के आसपास पटाखा , संदिग्ध समाग्री  इत्यादि सब पर पैनी नज़र रखते हुए पुरे बाजार मे जाँच किया गया। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि त्यौहार को किसी भी कीमत पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को प्रशासन पूरी तरह तैयार है लोगो से अपील किया गया कि आप सब मिलजुल कर शांति पूर्ण त्यौहार मनाये

बलिया में भी चला चेकिंग अभियान, एक दर्जन वाहन सीज

बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनतेरस व दीपावली त्योहार के मद्देनजर जनपद की सीमा को सील कर आने-जाने वाले वाहनों को पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान कागजात अधूरे मिलने पर एक दर्जन वाहनों को सीज किया गया। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला गया। शहर में सीओ सिटी केसी सिंह के नेतृत्व में अभियान चला। चित्तू पाण्डेय चौराहा, स्टेशन रोड, कदम चौराहा, बहादुरपुर व एनसीसी चौराहा पर चौकी इंचार्जों के नेतृत्व में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। इससे बिना कागजात के चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को इस दौरान कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं सार्वजनिक स्थान व बाजारों में सदर कोतवाल डीके श्रीवास्तव व चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय, धर्मेंद्र सिंह व सरफराज खां चक्रमण करते रहे। सीओ सिटी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान बलिया के एसपी वैभव कृष्ण भी लगातार चक्रमण करते रहे।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

10 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

11 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

11 hours ago