Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

9वें दिन भी जारी रहा डिप्लोमा इंजीनियर्स का धरना,शासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स की दो प्रमुख मांगो प्रारम्भिक ग्रेड-पे चार हजार आठ सौ एवं प्रोन्नति वेतनमान सात, 14, 20 वर्श के सेवा पर प्रोन्नत पद का वेतनमान प्रदान करने की सहमति बन जाने के बावजूद भी शासनादेष जारी न करके वादा खिलाफी करने के विरूद्ध महासंघ द्वारा विवष होकर बीते माह 27 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया था, इसके क्रम में समस्त घटक संघो के (सिंचाई विभाग, लोनिवि, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नलकूप खंड, सेतू निगम, जिला पंचायत, नगर पालिका आदि समस्त कार्यदायी संस्था) जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर है।
इस संवर्ग के हड़ताल पर चले जाने से पूरे प्रदेश का विकास कार्य ठप हो गया है। मार्ग क्षत्रिग्रस्त हो रहे है, नवनिर्मित कार्य अधूरे पड़े है, जनता के बीच सरकार के प्रति गलत भावनाएं पैदा हो रही है जन प्रतिनिधि भी जूनियर इंजीनियर्स के मांगो को उचित बता रहे है फिर भी शासन/प्रशासन के कानों में अभी तक जूं नहीं रेंग रही है। मांगो के न माने जाने से नाराज जूनियर इंजीनियर्स प्रदेश कार्यकारिणी के आहवान पर दृढ़ संकल्प के साथ हड़ताल के 29 वे दिन अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर पी.के. राय एवं संचालन इंजीनियर हरिकृष्ण द्वारा किया गया। उक्त कार्य में इंजीनियर बी.के. राय, ऐ.वी. पटेल, अमितेश शाह, सर्वजीत यादव, दानबहादुर मौर्य, मनोराम वर्मा, मनीश चतुर्वेदी, इंद्रजीत यादव, पी राम, बसंत कुमार, विवेक वर्मा, लालमणि यादव, मनोज यादव, आरएस यादव आदि समस्त विभागों के अवर अभियंता उपस्थित रहे।

अंगद के पैर को नहीं हिला सका रावण दल

अम्बेडकरनगर। श्रीराम की महिमा को अनसुना कर उनकी क्षमताओं को नकारना राम भक्त अंगद सहन नहीं कर सके और रावण के दरबार में ही अपने पैरो को जमीन पर रख चुनौती दे डाली। भगवान श्रीराम की बात जाने दीजिए पहले उनके इस छोटे से भक्त का पैर ही हिला दीजिए, तब सभी को रघुकुल के आदर्श राम की भक्ति का स्वतः ही अंदाजा हो जायेगा।
अकबरपुर क्षेत्र के रगड़गंज बाजार में चल रही रामलीला मंचन में रावण दरबार में अंगद की इस गर्जना से कपकपी फैल गयी, तमाम सैनिको ने हर संभव प्रयास तो किया लेकिन टस से मस न कर सके। सभी को निराश हताश होता देख रावण खुद अंगद के पैर को उठाने के लिए झुका तो स्वयं पैर हटाते हुए अंगद ने कहा मूर्ख पैर ही पकड़ने है तो मेरे नहीं श्रीराम के पैरो को पकड़ने पर ही मोक्ष प्राप्त होगा। अंगद के इस सलाह पर एक तरफ जहां आताताई रावण लज्जित हुआ वहीं दर्शको के बीच से चीख उठी कि अच्छा हुआ। विभीषण ने राम से मिलकर शरणागत होने की याचना की तो राम ने उन्हे अंग में भरकर अपना लिया। उन्होने इससे यह संदेश दे दिया कि अनाचारियों के बीच से कोई भी सदाचार अपनाते हुए  शरणागत हो तो उसे निराश नहीं करना चाहिए। इस दौरान लक्ष्मण शक्ति का मंचन भी कलाकारो ने किया। इस प्रदर्शन को मुक्त कंठ से प्रशसा किये बिना दर्शक नहीं रह सके।

लंका दहन का मंचन

रगड़गंज। स्थानीय बाजार रगड़गंज में करीब 15 वर्ष पुराने रामलीला का सात दिवसीय मंचन के दौरान लंका दहन का मंचन किया गया। श्रीराम चन्द्र के पास हनुमान माता सीता की व्यथा बताते है। जिससे श्रीराम व्यथित हो उठते है और हनुमान को सबसे प्यारा भक्त एवं भरत जैसा भाई बताते है। लंका पर आक्रमण करने की पूरी तैयारी कर दी जाती है। आयोजक मंडल के अध्यक्ष रामषब्द वर्मा ने बताया कि यह रामलीला लोगों के दिल-दिमाग में भाईचारा बनाये रखने के उद्देश्य से खेला जाता है तथा ऐसे ही चलता रहेगा।

किसान हितो पर आम आदमी पार्टी ने दिया धरना

अम्बेडकरनगर। किसान हित को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में किसानों की धान की फसल कटने को तैयार है लेकिन शासन स्तर पर सरकारी धान क्रय केन्द्र अभी तक शुरू नहीं हुआ है जबकि किसान गेंहू, चना, मटर, आलू और सरसों जैसी फसलों की बुआई की तैयारी में है जिसमें किसानों को खेती करने में पैसे की आवश्यकता है। जिले के सरकारी क्रय केन्द्रो में अभी तक खरीददारी शुरू नहीं होने के कारण किसान अपने खून पसीने से तैयार धान की फसल को औने-पौने दाम पर बिचैलियों के हाथ बेचने को मजबूर हो  रहा है और फसल का लाभ बिचैलिये प्राप्त कर रहे है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है और कहा है कि यदि इन विन्दुओं पर शीघ्र अमल नहीं हुआ तो पार्टी बड़ा आन्दोलन करेगी।

भाकियू की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन की बैठक मंगलवार को कलेक्टेट परिसर के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता फूलबदन वर्मा ने किया। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए फूल बदन वर्मा ने कहा कि जिले के तमाम किसानों को सूखा राहत का चेक अभी तक नहीं मिल सका है। चेक के लिए किसान इधर उधर भी दौड़ लगा रहे है लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। मिझौड़ा चीनी मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। पैसे के अभाव में किसान रवी की फसल की बुआई के लिए इधर उधर भटक रहे है। इसके अलावां उन्होने नेशनल हाईवे 232 के निर्माण में की जा रही मनमानी पर रोक लगवाये जाने व खू-खूतारा गांव एवं तलाब पर दबंगो द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग की है। इस दौरान बैठक में सीलवंत सिंह, रामलाल, षिवराम वर्मा, सिरताज अहमद, केसरा  देवी, पुश्पा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

13 आरक्षी निलम्बित

अम्बेडकरनगर। यूपी डायल 100 परियोजना के संचालन के लिए लखनऊ से अम्बेडकरनगर के लिए स्थानान्तरित 13 आरक्षियों के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने उन्हे निलम्बित कर दिया। यह सभी आरक्षी बीते एक सप्ताह से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे। यह सभी आरक्षी लखनऊ से 17 अक्टूबर को शाम आठ बजकर 15 मिनट पर रवाना हुए थे। इनमें मुख्य आरक्षी नागेन्द्र सिंह, विद्यासागर तिवारी, जमाल अहमद खां, रामनाथ प्रसाद, हरीशचन्द्र, राकेश दीक्षित, आनंद कुमार पांडेय, कृष्ण पाल सिंह सोलंकी, लक्ष्मीनारायण, रामप्रकाश, मनोज कुमार पाठक, अशोक व शैलेश कुमार द्विवेदी के नाम शामिल है। यह सभी आरक्षी लखनऊ से रवाना होने के बाद अभी तक जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंचे है।

रेनू सिंह बनी महिला थाना प्रभारी

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधिक्षक पियूष श्रीवास्तव ने नवागत महिला निरीक्षक श्रीमती रेनू सिंह को महिला थाने का प्रभारी नियुक्त किया है। अब तक महिला थाने की प्रभारी रही निशा शुक्ला को प्रोन्नति देकर निरीक्षक बना दिया गया है।

100 नम्बर डायल पर दिखायेगी पुलिस सक्रियता, डीआईजी के दिशा-निर्देशो की होगी अग्नि परीक्षा

अम्बेडकरनगर। 100 नंबर डायल करने पर 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक सहायता प्रदान करने को लेकर पुलिस कर्मियों को पूरी सक्रियता दिखनी होगी। इस योजना का समुचित लाभ दिलाने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए ऐसे कर्मचारियों को लगाया जायेगा जिन्हे हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू समेत अन्य भाषाओ का विशेष ज्ञान हो। ये बातें सोमवार को पुलिस लाइंस में विशेष प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए डीआईजी राकेश चन्द्र साहू ने कहीं।
डीआईजी राकेश चन्द्र साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का मुख्य उद्देश्य पीड़ितो को तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान करना है। कहा कि इस सेल में लगाये गये पुलिस कर्मियों को हर समय सक्रिय रहना होगा। जैसे ही उन्हे घटना के बारे में जानकारी हो, 15 मिनट के अंदर उन्हे घटनास्थल पर पहुंचना होगा। यदि स्वयं को घटना को कंट्रोल करने में अक्षम समझते हो तो तत्काल फोन कर पुलिस बल मौके पर बुलाना होगा। कहा कि 100 नंबर सेल में ऐसे कर्मचारियों को लगाया जायेगा जिन्हे विभिन्न भाषाओं का पूर्ण ज्ञान हो। कारण यह कि इसमें अक्सर कोई हिन्दी तो कोई अंग्रेजी व उर्दू भाषा का प्रयोग करता है। ऐसे में इसमें किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी भाषाओ का ज्ञान रखने वाले को ही इसमें लगाया जायेगा। इतना ही नहीं, यदि कहीं मार्ग दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल हो तो उसे तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाने का कार्य भी तत्परतापूर्वक करना होगा। इस दौरान एसपी पीयूष श्रीवास्तव व एएसपी राहुल राज आदि मौजूद रहे।

बैठक बुधवार को

अम्बेडकरनगर। बुधवार को दिन में 11 बजे समाजवादी पार्टी अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र की एक कार्यकर्ता बैठक विधानसभा अध्यक्ष कैलाश नाथ निशाद की अध्यक्षता एवं अकबरपुर विधायक एवं दुग्ध विकास मंत्री उत्तर-प्रदेश शासन राममूर्ति वर्मा की उपस्थिति में सरदार पटेल इंटर कालेज लारपुर में आहूत की गयी है। जिसमें अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ प्रभारी, सेक्टर एवं जोन प्रभारी, वरिष्ठ नेतागण, ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पार्टी समर्थको की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

सज्जादानशीन की सरपरस्ती में होगी तहफ्फुज शरीयत कांफ्रेंस, केन्द्र सरकार के शरीयत में दखल पर दर्ज होगा विरोध

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अशरफ सिमनानी के आस्ताने पर आगामी 27 अक्टूबर को “तहफ़्फ़ुज़ शरीयत कांफ्रेंस“ का आयोजन कर केंद्र सरकार द्वारा इस्लामिया शरीयत में दखल देने का विरोध दर्ज कराया जाएगा। उक्त आयोजन वार्षिक उर्स पर 25 मोहर्रम के सज्जादानशीन हज़रत मौलाना सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ उर्फ़ मोईन मियाँ की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा जबकि कार्यक्रम की सरपरस्ती अधिवक्ता सैय्यद निज़ाम अशरफ करेंगे।
आपको बताते चलें कि विश्व स्तरीय वार्षिक उर्स व मेला का आज से शुरू हो रहा है जिसमें परम्परानुसार विभिन्न दिनों में सज्जादानशीनों द्वारा खिरकापोशी व दुआ ख्वानी का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी क्रम में 25 मोहर्रम अर्थात 27 अक्टूबर को सज्जादानशीन हजरत मौलाना सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ उर्फ़ मोईन मियां द्वारा परम्परानुसार खिरकापोशी की रस्म अदा की जायेगी। सैय्यद मोईन मियां ने हमसे वार्ता करते हुए कहा कि शरीयत-ए-इस्लाम के किसी भी अरकान में दखलंदाजी बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरएसएस की मंशानुरूप काम करते हुए इस्लाम व शरीयत में बेवजह दखल दे रहे हैं। तीन तलाक और कामन सिविल कोड के मुद्दे को उछाल कर भारत को विकास से दूर किया जा रहा है। शरीयत के बचाव के लिए हर तरह से लड़ाई लड़ी जायेगी इसी मुद्दे पर हज़रत मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह आस्ताने पर 27 अक्टूबर को प्रातः नौ बजे से एक बजे तक भव्य “तहफ़्फ़ुज़ शरीयत कान्फ्रेंस“ का आयोजन किया गया है जिसमें देश विदेष से प्रसिद्ध उलेमाए एकराम व मुस्लिम समाज के दानिश्वर भाग लेंगे। उसी दिन चार बजे खिरकापोशी की रस्म अदा की जायेगी।

10 नवम्बर को आयोजित होगी शहीद नमन यात्रा

अम्बेडकरनगर। विश्व हिन्दू महासंघ व हिन्दू युवा वाहिनी की संयुक्त बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के निकट शिव मंदिर पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसिंगार गौतम ने की। संचालन कोषाध्यक्ष विष्णु दयाल सैनी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुनि जी फलाहारी महाराज प्रदेश धर्माचार्य प्रमुख थे। फलाहारी महाराज ने कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से 10 नवम्बर को आलापुर विधानसभा में प्रातः आठ बजे से ‘‘शहीद नमन यात्रा’’ का शुभारम्भ अछती कुटी से किया जायेगा। उक्त यात्रा चलकर राजेसुल्तानपुर बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू वषुधा सिंह के कर्मस्थली पर स्थित प्रतिमा पर एक सभा का आयोजन किया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सूबेदार सिंह निवासी ग्राम गोवर्धनपुर तहसील आलापुर को विश्व हिन्दू महासंघ के जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया व विश्व हिन्दू महासंघ के जलालपुर नगर अध्यक्ष पद पर अविनाश जायसवाल को मनोनीत किया गया है। जलालपुर नगर महामंत्री आदर्श यादव को मनोनीत किया गया है। जलालपुर तहसील महामंत्री पद पर अजय प्रकाश जायसवाल को मनोनीत किया गया है। इस दौरान आनंद कुमार वर्मा, रामप्रसाद गौड़, अजय प्रकाश जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, संजय वर्मा,  हिमांशु गौड़, शिवम्, वैभव गुप्ता, अमर सिंह, रामप्रसाद चैहान आदि लोग मौजूुद रहे।

जारी है रामलीला का कार्यक्रम

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र में रामलीला का कार्यक्रम जारी है। सोमवार की देर शाम तहसील क्षेत्र के बीरखेत गांव मे रामलीला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ सपा नेता मनोज यादव नें फीता काटकर किया। तत्पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के द्वारा बताए गये रास्ते पर चलकर एवं उनके विचारों को जीवन मे उतारकर अपनी पहचान बना सकता है। भगवान राम नें भातृ प्रेम का अनूठा परिचय भी दिया है जो सभी के लिए एक सीख भी है। इससे पूर्व रामलीला समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव नें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता मनोज यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त मौके पर वरिष्ठ सपा नेता जितेंद्र सिंह, ज्ञानचंद्र यादव, सर्वेश यादव, दयानंद शर्मा, राहुल यादव, सुबाष यादव, जगदीश समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

मतदाता पंजीयन मेला आयोजित

आलापुर, अम्बेडकरनगर। क्षेत्र के बिहारी लाल स्मारक किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय आमादरवेशपुर में महिला मतदाता पंजीयन मेले का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थिति लोगों को नवमतदाता बनने पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम विनय गुप्ता नें कहा कि मतदान देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है और लोकतंत्र में सभी का संवैधानिक हक भी है कि जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह नव मतदाता बन सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं से नवमतदाता बनने की अपील करते हुए जनजागरण का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 हरीराम यादव एवं संचालन विजय कुमार नें किया। कार्यक्रम में विकास यादव, दीपक, संजना, शीला, रमेशचंद्र समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया पर्यावरण प्रदुषण पर आगाह

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आज के समय में दिन प्रतिदिन वृक्षों की कटाई होने से लोगों के सामने ईधन की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोग भोजन बनाने के लिए महंगी ईधन के रुप मे लकड़ी लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं जबकि वृक्षों की कटाई से पर्यावरण प्रदूषण से लेकर अनेको प्रकार से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी राम चंद्र मौर्य द्वारा आदित्य एच पी गैस ग्रामीण वितरक सतरही के सौजन्य से रामनगर ब्लाक के डवाकरा हाल में मुख्य अतिथि के रुप में कही। वही एचपी गैस एजेंसी के प्रोप्राइटर बलिराम ने गोष्ठी मे रसोई गैस के उपयोग मे आने वाले सावधानिया व इस दौरान आने वाली समस्याओं के निदान हेतु अनेक प्रकार के टिप्स लोगों को दिए उन्होंने कहा कि गैस पर खाना बनाना आसान है पर उससे होने वाली समस्या से जानकारी के बिना निपटना आसान नहीं है इसलिए गैस पर भोजन बनाने के साथ उसके बिषय मे पूर्ण जानकारी रखना अनिवार्य है उन्होंने बताया कि गैस पर भोजन बनाते समय अगर रिसव की जरा भी शंका हो तो मकौनिक को बुला कर उसे तुरंत दिखाना चाहिए क्योंकि इसमें बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। उन्होंने लोगों को समय समय पर रेगुलेटर पाईप को समय समय पर बदलने की भी सीख दी। इस दौरान शशि दूबे, सीमा यादव, शारदा देवी, कुमारी देवी, रेखा मौर्या, कृपावती देवी समेत आदित्य एचपी गैस वितरण सतरही के स्टाफ एवं क्षेत्र के रसोईया अध्यापक एंव अध्यापिका समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

धनतेरस और दीपावली की बढ़ी बाज़ार में चहल पहल, सजी दुकाने

अम्बेडकरनगर। शुक्रवार धनतेरस व रविवार को पड़ रही दीपावली के मद्देनजर बाजार¨ में चहल-पहल बढ़ गयी है। धनतेरस के पुर्व बर्तनों की दुकानें सजने लगी है। बाजार रंग-बिरंगी झालर से जगमग हो उठा इसके साथ ही मिठाई की बिक्री भी जोर पकड़ने लगी है। दुकान पर तरह-तरह की मिठाइयो का अम्बार लगा हुआ है। दीप पर्व पर प्रयोग में लाये जाने वाले मिट्टी के दीये व बच्चो के  मिट्टी मिटटी के खिलौने की मांग भी तेज हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्र से मिट्टी के सामान लेकर आने वाले दुकानदार शहरी क्षेत्र में उसे बेंचकर भरपूर मुनाफा कमा रहे हैं। इसके अलावां घर की सफाई तथा रंगाई-पुताई का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।
धनतेरस के दो दिन पूर्व बाजार की रौनक देखते ही बन रही है। शहजादपुर स्थित लोहा मण्डी में मुख्य बाजार पूरी तरह सज गया है। बर्तन दुकानदारो द्वारा तरह-तरह के बर्तनों को  बाहर तक सजाकर ग्राहकों को आकर्षित करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। मंहगाई के बावजूद सोना व चांदी की खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ दुकान पर देखी जा रही है। दुकानदारो द्वारा सड़क के किनारे दुकान सजाकर तरह-तरह की मिठाइयां सजा दी गयी हैं। शहजादपुर में भी मिष्ठानो की दुकानें ग्राहकों के  इंतजार में सज गयी हैं। धनतेरस पर सबसे ज्यादा खरीददारी बर्तनों की की जाती है। इसके अलावां चांदी के सिक्को तथा लक्ष्मी-गणेश सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी लोगों की खरीद में शामिल होती है। विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों से बाजार पूरी तरह सज चुकी है। पटेलनगर तिराहे से शहजादपुर तक दर्जनों दुकानों पर विभिन्न मूर्तियां विक्री के लिए लगायी गयी है। दीपावली पर सजावट के लिए झालरो ने बाजार में अपनी चमक बिखेर दी है। सस्ती होने के कारण यह झालरे लोगों की पहली पंसद बनती जा रही है। देशी झालरो पर लोगों का रूझान कम हो चला है।

छात्र-छात्राओं ने किया चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार कि अपील

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल जमौली जलालपुर के छात्र-छात्राओं ने चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार की अपील करते हुए चीनी सामानों को जलाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधक दीपक जायसवाल ने चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने का सुझाव देते हुए कहा कि चीन अपने देश का प्रबल विरोधी है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर जगह भारत का विरोध कर रहा अतएव प्रत्येक भारतीय का दायित्व है कि चीन की वस्तुओं का बहिष्कार  करते हुए भारत निर्मित वस्तुओं का प्रयोग करे ताकि वह अपने विरोध का प्रतिफल समझ सके। प्रधानाचार्य वीके दास ने छात्र-छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि दीपावली नजदीक है। हम चीनी झालरो, रंग विरंगे इलेक्ट्रानिक सामानों का बहिष्कार कर उसे आर्थिक चोट दे। बच्चों ने बायकाट मेड इन चायना के बैनर एवं हाथों में बैनर लिए जोरदार प्रदर्शन किया तथा भारत निर्मित स्वदेशी सामानों के प्रयोग पर बल दिया। प्रदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावां शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

डा0 सिद्धार्थ का जिले में हुआ जोरदार स्वागत,योजना आयोग के सदस्य बनाये गये डा0 सिद्धार्थ

अम्बेडकरनगर। योजना आयोग के सदस्य बनाये गये डा0 सिद्धार्थ त्रिपाठी के प्रथम जनपद आगमन पर जिले की सीमा से ही स्वागत का दौर षुरू हो गया। सैकड़ो गाड़ियो के काफिले के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे डा0 सिद्धार्थ त्रिपाठी सबसे पहले लोहिया भवन में जाकर डा0 राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके घर पर आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा मौजूद रहे।
लगभग एक सप्ताह पूर्व प्रदेष सरकार ने डा0 सिद्धार्थ त्रिपाठी को योजना आयोग का सदस्य नामित किया था। योजना आयोग का सदस्य बनाये जाने के बाद डा0 सिद्धार्थ मंगलवार को पहली बार अपने गृह जनपद आ रहे थे। जिले की सीमा यादवनगर तिराहे से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व उनके समर्थक दर्जनों गाड़ियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। तिवारीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिन्टू ने उनका स्वागत किया। अन्नावां बाजार में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ता जा रहा था वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही थी। घर पर आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिन्टू, सपा जिला महासचिव डा0 सूर्य प्रकाष तिवारी ने डा0 सिद्धार्थ को बधाई दी और अपने-अपने संबोधन में प्रदेष सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया। डा0 सिद्धार्थ त्रिपाठी जिले के प्रतिश्ठित अधिवक्ता ताराकांत त्रिपाठी के पौत्र है। स्वागत करने वालों में बालमुकुंद मिश्रा, विनोद पांडेय, प्रमोद, मान्टू तिवारी, षेशमणि मिश्रा, विपिन, राजकमल मिश्रा, राकेष तिवारी, बालाराम यादव सहित अन्य लोग थे।

शिवबाबा में हुई भाजपा कि बैठक

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक पवित्र धार्मिक स्थल शिवबाबा्पन्न हुई। बैठक मंे मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त जिला प्रभारी सूर्य नारायण तिवारी मौजूद थे।
जिला प्रभारी ने परिवर्तन यात्रा, पिछड़ा वर्ग, महिला एवं युवा सम्मेलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। चर्चा के दौरान उक्त सम्मेलनो की तिथियां तय की गयी जिसमें सात व 13 नवम्बर को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन अकबरपुर और जलालपुर में युवा सम्मेलन 22 नवम्बर व महिला सम्मेलन 28 नवम्बर को किये जाने का निर्णय लिया गया है। परिवर्तन यात्रा के जिला संयोजक अजय तिवारी ने यात्रा की तैयारियों पर अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं को यात्रा से संबंधित दायित्व को भी सौंपा। बैठक में मुख्यरूप से रामप्रकाष यादव, डा0 राजितराम त्रिपाठी, रमाषंकर सिंह, भारती सिंह, विनोद सिंह, दिनेष पांडेय, रघुनंदन राजभर, लीलावती वर्मा, दुर्गाप्रसाद तिवारी, ज्ञानेन्द्र पांडेय, सन्जू देवी, डा0 रजनीष सिंह, जितेन्द्र कन्नौजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
भंडारा आयोजित
अम्बेडकरनगर। बैश्णव माता मंदिर ग्राम भटपुरवा पर विषाल भंडारा होगा। विगत 10 वर्शों की भांति इस बार भी दीप पर्व के षुभ अवसर पर 30 अक्टूबर को बाबा दूधनाथ दास, रगड़ेदास ने विषाल भंडारे का आयोजन किया है। इस असवर पर समस्त संत महापुरूश एवं षासन, प्रषासन को सम्मानित अधिकारी, समाजसेवी सादर आमंत्रित है।
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

20 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

21 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

22 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

3 days ago