Categories: Crime

मुलायम सिंह सन्देश रथ यात्रा का कस्बे में किया गया जोर दार जोरदार स्वागत

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) //उचौलिया=बीते 3 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव द्वारा झंडी दिखाकर दिल्ली से रवाना की गई मुलायम सिंह रथ यात्रा का रविवार को उंचौलिया कस्बे में जोरदार स्वागत किया गया जिसकी अगुआई दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री/ मोहम्मदी विधान सभा के प्रत्याशी डा0 हाजी आर.ए.उस्मानी ने की । समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में चल रही इस रथ यात्रा के स्वागत की व्यवस्था कस्बे के मोबाइल व्यवसायी हरिशंकर गुप्ता, अनीस अली, जुल्फिकार अली,द्वारा की गयी, उनके सहयोगी बन का गांव निवासी शाबान अली रहे।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष् राम कैलाश यादव,श्याम सिंह, सहीक, मुनब्बर अली,  सगीर आलम, अब्बास नकवी, तौले भाई, धीरज सिंह, जावेद खा, अनीस खा,आरिफ खा, बबलू भाई,डा0 जहीर, तौफीक खा,अवधेश गुप्ता, दिलीप यादव, अनुभव यादव,राम प्रकाश मिश्र, सनद पांडे,जमीर अहमद, मोहम्मद अहमद, आरिफ प्रधान,इलियास खा, गुड्डा खा, संजय सिंह,जमाल मन्सूरी,रामाधीन मिश्रा, श्री कृष्ण भार्गव, इशहाक खा,शाने अली,अनिल गुप्ता, कमल गुप्ता,डा0 जुबैर,कदीर खा,छोटे गुप्ता,एहसान भाई, युसूफ अली, नीलू श्रीवास्तव, छैल विहारी,ललई, मोहम्मद अरशद,मशकूर भाई,रमाकांत मिश्रा, मुकेश पूर्व प्रधान,पप्पू, रफ़्फ़न अली, अशोक, दिलीप आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago