Categories: Crime

रामपुर – पति ने करवाया अपनी पत्नी का दोस्त से बलात्कार, इंसाफ के लिए भटक रही रेप पीडिता

  • इन्साफ के लिए महीनो से दर दर की भटक रही रेप पीडिता.
  • क्षेत्राधिकारी ने कहा- जल्द कार्यवाही होगी, मगर नहीं बताया कि यह जल्द और कितने महीने बाद होगा.
  • थाने का कमाल, बलात्कार का केस दर्ज करवाने पहुची पीडिता का दहेज़ उत्पीडन में दर्ज किया था मामला.

रविशंकर/रामपुर
रामपुर के टांडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जी हाँ हर भाई की ख़ुशी उसकी बहन की ख़ुशी में होती है वह चाहता है कि उसकी बहन की शादी हो और वो सुखी रहे मगर समाज में कुछ एसे भी लोग है जो इन सब बातों को ताक पर रख कर बहन बेटियों की अबरू लूट रहे हैं पर पुलिस सुस्त हैं। रामपुर के टांडा में लगभग 6 माह पहले इस युवक ने अपनी हैसियत के हिसाब से अपनी बहन की शादी टांडा में ही की थी और दान दहेज भी दिया शादी के दो माह बाद ही जब उसकी बहन ईद पर घर आई और उसने अपनी आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए। जिसमें उसकी फौजिया (काल्पनिक नाम) ने अपने पति व उसके परिजनों की बातें अपने घर में उजागर की जिससे दिल दहलाने वाले सच सामने आया।
पीडिता ने बताया कि उसके पति का दोस्त मुल्ला मुशर्रफ अक्सर उसके घर आता रहता था और एक दिन उसका पति उसको दवाई दिलवाने के बहाने मुल्ला मुशरफ के घर ले गया जहाँ मुल्ला मुशरफ ने शाइस्ता से तमंचे के बल पर रेप किया पीडिता ने इसका घर आकर विरोध किया तब पति और ससुरालियों ने यह कहकर बात ख़त्म कर दी कि इसमें कुछ हर्ज नही है वो हमारे घर का खर्चा चलता है।
इसके बाद उसका घर से निकलना बंद कर दिया गया.  ईद पर जब वह अपने मायके आई और सारी आप बीती बताई जिस पर उसके भाई ने अपने पिता और बहन के साथ थाना टांडा जाकर रेप का केस दर्ज करने की बात की मगर टांडा पुलिस का कारनामा देखिए रेप के बदले दहेज उत्पीडन में केस दर्ज कर दिया उसके बाद जब पीडिता की सुनवाई नही हुई तो वो पुलिस अधीक्षक से जाकर मिली और पुलिस अधीक्षक ने रेप का केस दर्ज करने के आदेश दिए जिस पर पीडिता के बयान आधर पर रेप का मुकदमा दर्ज हो गया, मगर 3 महीने बीत गए हैं, टांडा पुलिस इस मामले में कोई गिरफ्तारी नही कर पाई है,जबकि आरोपी पति और आरोपी मुल्ला मुशर्रफ खुले आम घूम रहे हैं और पीडिता को धमका रहे हैं पुलिस ने अब तक न तो किसी आरोपी को पकड़ा और न ही अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मजबूत कदम उठाये हैं।
पीड़ित ने जिले के अफसरान से लेकर सरकार तक इंसाफ की गुहार लगाई है पर कार्यवाही के नाम पर अब तक जीरो है पीड़िता ने डी.एन.ए टेस्ट कराने की मांग भी की है पीडिता 2 माह के गर्भ से है जिसकी मेडिकल रिपोर्ट महिला के पास है। मगर प्रशासन की उदासीनता कहे या या कुछ और कि आज तक कोई भी कार्यवाही इस प्रकरण में नहीं हुई.क्षेत्राधिकारी से जब इस सम्बन्ध में बात की गई तो उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और मैंने जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिया है पीडिता को इंसाफ अवश्य मिलेगा।

अब बड़ा प्रश्न यहाँ उठता है कि क्षेत्राधिकारी महोदय ने कह दिया है जल्द गिरफ़्तारी की बात, मगर ये जल्द कब होगा. जहा एक तरफ आरोपी खुल्लम खुल्ला घूम रहे है वही महीनो से टांडा पुलिस का हाथ आरोपियों तक नहीं पहुच पाया है. वही पीड़ित पक्ष के आरोपों को आधार माने तो आरोपी पक्ष दबंग है और इसके पुर्व भी कई अपराधिक मामले उसपर विचाराधीन है तथा भू माफिया कि श्रेणी में आते है. इधर पीड़ित पक्ष अपनी बेबसी पर इन्साफ कि आस में बैठ कर आंसू बहा रहा है मगर सम्बंधित थाने की पुलिस और विवेचक महोदय को अभी शायद फुर्सत नहीं है कि इस प्रकरण में कोई ठोस कार्यवाही करे.

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

5 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

6 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

6 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

6 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

7 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago