Categories: Crime

अधिकारी ने कहा अच्छे काम करने वालों की होगी सराहना और कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर मिलेगा दंड

रविशंकर/रामपुर
ज़िलाधिकारी अमित किशोर ने कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक के तहत राजस्व वसूली से सम्बंधित विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी विभाग से प्राप्त लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति करें।अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा और लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारी दण्डित किये जायेंगे।बैठक में आबकारी विभाग,मनोरंज कर विभाग,वाणिज्य एवं संभागीय परिवहन,नगर पालिका,बाँट माप,स्टाम्प पंजीयन ,आबपासी,वन,लघु सिंचाई,खनन,विधुत,आदि विभागों की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने कहा वसूली बढ़ाने के लिये विशेष अभियान चलाया जाए और आवश्यकता अनुसार बड़े बकायदारों की आर0सी0 जारी करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।उन्होंने कहा कि मेरे जनता दर्शन के दौरान,भू,पैमाइश,अवैध कब्ज़ों,दाखिल खारिज़ से सम्बंधित शिकायते प्राप्त होती है तो ये स्थिति ठीक नही है।सभी उपजिला अधिकारी इस प्रकार की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें ।जिनके कोर्ट में 03 साल पुराने मुकदमों का निस्तारण नही किया जा सका है उसे 15 दिन के अंदर निर्गत कर मुझे कार्यवाही से अवगत करायें।
उन्होंने अधिशासी अभियंता विधुत को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में विधुत लॉस को कम किया जाय और बिजली चोरी रोकने के लिये इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाये जाये तथा जहाँ पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे है वहां पर बंच लगाए जाये।और जनपद में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाये,उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन स्तर के आदेशों का पालन करते हुए सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं को सुने।
pnn24.in

Recent Posts

कानपुर: सड़क हादसे में 2 छात्र, 2 छात्राओं सहित 5 की दर्दनाक मौत

मो0 शरीफ डेस्क: कानपुर में सोमवार को हुए सड़क हादसे में चार छात्रों सहित पांच…

9 hours ago

बहराइच हिंसा: प्रशासन ने कहा ‘हालात अब नियंत्रण में है’

आदिल अहमद डेस्क: बहराइच हिंसा पर प्रशासन का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं।…

13 hours ago

बहराइच में दुबारा भड़की हिंसा, दुकानों और वाहनों में लगाया भीड़ ने आग, इंटरनेट सेवा हुई बंद

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को मूर्ति विसर्जन के बाद हुई…

13 hours ago