Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

श्रृगांर कर सुहागिनो ने देखा चलनी से चांद

करवा चौथ पर रखा निर्जला व्रत, चन्द्र दर्षन कर तोड़ा व्रत

अम्बेडकरनगर। कार्तिक कृश्ण पक्ष की चतुर्थी पर बुधवार को सुहागिनो ने चलनी से उगते चांद का दर्षन कर गौरी गणेष का विधि विधान के साथ पूजन किया। 16 श्रृगांर कर सुहागिनो ने निर्जला व्रत रखा और चन्द्र दर्षन के बाद गौरी गणेष की पूजा अर्चना कर पति परमेष्वर की सलामती व दीर्घायु एवं निर्विघ्न जीवन की मन्नत मांगी। पति के प्रति सच्ची श्रद्धा के इस पर्व पर कच्ची मिट्टी के अल्पनायुक्त करवा, मिट्टी का दीपक, सिंदूर, चूड़ी, मेंहदी आदि समानो की व्यवस्था सुहागिनो ने पहले ही कर ली थी।

कार्तिक कृश्ण पक्ष चतुर्थी को सुबह से सुहागिनो ने जल त्याग कर दिया था। षाम होने से पहले सुहागिनो ने तरह-तरह के पकवान बनाकर रख लिए थे। संध्या काल से ही सबकी निगाहें आसमान में चन्द्रोदय की तरफ लगी रही। रात्रि साढे आठ बजे के आस पास जैसे ही चांद दिखा, सुहागिनो ने चलनी से चन्द्र दर्षन कर पूजन अर्चन षुरू कर दिया। सुहागिन महिलाएं नयी साड़ी पहनकर 16 श्रृंगार करके सुसज्जित होकर पूजा के लिए तैयार थी। गोबर की गौरी, गणेष को सुपारी, सिंदूर तथा श्रृंगार के सारे सामान एवं नैवैद्य अर्पित किया तथा दीपक जलाकर उनसे अपने पति की लम्बी आयु की कामना की। पूजा अर्चना के उपरांत सुहागिनो ने चलनी से अपने पति का दर्षन भी किया। पति के हाथों जल पीकर व्रत का पारण किया। वामन पुराण में भी करवा चैथ व्रत का उल्लेख मिलता है। व्रत पर षिव, कार्तिक, चन्द्रमा, गौरी, गणेष के पूजन का विधान है। मान्यता है कि विध्ने वर गणेष और माता गौरी जब प्रसन्न होती है तो भक्तो की सारी मनोकामना पूरी कर देती है।

एंड्रायड फोन के माध्यम से तोड़ा व्रत

अम्बेडकरनगर। गैर प्रांत अथवा देष के बाहर रहने वाले पतियो के लिए एंड्रायड फोन ने महती भूमिका निभायी। पत्नियो ने पूजा पाठ के उपरांत एंड्रायड फोन के माध्यम से पति का दर्षन कर अपना व्रत तोड़ा। जिनके पास एंड्रायड फोन नहीं था वे पति का फोटो देख और फोन पर वार्ता के उपरांत अपना व्रत तोड़ा।

सौ साल बाद आया ऐसा संयोग

अम्बेडकरनगर। करवा चैथ का ऐसा महासंयोग अब सौ साल बाद ही मिलेगा। इस वर्श करवा चैथ बुधवार को मनाया जा रहा है। यह दिन षुभ कार्तिक मास का रोहिणी नक्षत्र का है। इस दिन चन्द्रमा रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे वहीं बुध कन्या राषि में रहेंगे। इस दिन गणेष चतुर्थी और कृश्ण की रोहिणी नक्षत्र भी है। यह दिन भगवान गणेष और श्रीकृश्ण दोनो का दिन है। यह अद्भुत संयोग करवा चैथ के व्रत को और भी षुभ व फलदायी बना रहा है।

तक्षषिला में स्पेषलवी कार्यक्रम आयोजित

अम्बेडकरनगर। तक्षषिला अकादमी में ‘स्पेषलवी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अंतरसदनीय प्रतियोगिता का छः से आठ तक के छात्र-छात्राओं हेतु सीसीए पीरियड में आयोजित की गयी। छात्र-छात्राओं को कई राउंड में विज्ञान, साहित्य कला से जुड़े चित्र-प्रष्नोत्तरी आदि के द्वारा उनकी प्रतिमा का मूल्यांकन किया गया। अंग्रेजी भाशा के षब्दो के उच्चारण में सदन प्रतिभागियो ने बेहतर प्रस्तुतीकरण दिया। स्पेल-बी कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक रितेष पांडेय मौजूद रहे और छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंचनजंघा सदन जबकि दूसरा स्थान नंदा देवी सदन को प्राप्त हुआ। दूसरी ओर सीसी पीरियड में ही कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने ‘प्रिजर्वेषन आफ ओजोन लेयर’ तथा कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने ‘इंडियन डिफंेष’ विशय पर वाल मैगजीन के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण किया। उक्त समाचार प्रेशण विद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रसून षुक्ला द्वारा किया गया।

कलाकारो का सम्मान करती है सपा


आलापुर, अम्बेडकरनगर। सूबे की सपा सरकार नें कलाकारों का सम्मान बढ़ाने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया है और मौजूदा समय मे विकास को गति देकर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर पहुंचाने का कार्य किया है। सपा सरकार नें जाति-पात से ऊपर उठकर सबका विकास किया है। उक्त बाते ललित कला एकेडमी के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यासीन खान नें मंगलवार की देर शाम सपा विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष इंतखाब आलम के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सपा आगामी विधानसभा चुनाव सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ही नेतृत्व मे लड़ेगी। मंत्री यासीन खान आजमगढ के एक कार्यक्रम से लखनऊ जा रहे थे और न्योरी बाजार में सपाईयों ने सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्विनी यादव पूर्व जिपस बलिराम इंतखाब आलम के नेतृत्व मे फूल-मालाओ से लाद दिया। उक्त मौके पर कलीम फारूकी, कासिम बाबा, सुनील यादव, अशरद, मोहम्मद सईद, हाफिज, सबिंदर यादव, हौसिला, वेदप्रकाश उर्फ पिंटू, आदित्य, दिनेश समेत बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।

और सकते में आ गये मंत्री यासीन खान, जब हुआ सिटिंग विधायक का विरोध

आलापुर। मंगलवार को देर शाम एक निजी कार्यक्रम में आए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यासीन खान उस समय सकते में आ गये जब सपा कार्यकर्ताओं नें मौजूदा सपा विधायक की कार्यशैली को कार्यकर्ता विरोधी बताते हुए टिकट बदलने की मांग कर डाली। कार्यकर्ताओं नें यहां तक कहा कि यदि टिकट नहीं बदला गया तो सपा आलापुर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे-चैथे स्थान पर चली जाएगी। कार्यकर्ताओं की नाराजगी भांप सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अतिकरीबी यासीन खान नें कार्यकर्ताओं की बात को पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए।

आखिर कब खत्म होगा तेज रफ्तार का सिलसिला, पखवारे भर में हो चुकी हैं तीन मौतें

आलापुर, अम्बेडकरनगर। तेज रफ्तार के कहर से आलापुर थाना क्षेत्र की रामनगर बाजार के निकट पखवारे भर में तीन लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि तेज रफ्तार पर अंकुश कब लगेगा? मंगलवार की शाम को बाभनपुर में तेज रफ्तार नें एक और जान ले ली। थाना क्षेत्र के बाभन पुर गांव निवासी राम भरत प्रजापति पुत्र रामरूप (65 वर्ष) घर से दाढ़ी बनवाने के लिए रामनगर बाजार जा रहे थे। वह घर से निकले ही थे कि जहांगीरगंज-बसखारी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार गति से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े ग्रामीणों ने उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया लेकिन उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने आजमगढ़ ले जाने की सलाह दिया। आजमगढ़ में इलाज के दौरान रामभरत ने दम तोड़ दिया पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई राजाराम प्रजापति की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बीते नौ अक्टूबर को रामनगर चैक पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट मे आने से थाना क्षेत्र के हुसेनपुर मुसलमान के गोझवां पुरवा निवासी रामदुलार पुत्र रामनाथ की दर्दनाक मौत हो गयी थी। नौ अक्टूबर को शाम को ही रामनगर चैक के पश्चिमी छोर पर तेज रफ्तार बाईक की चपेट मे आने से थाना क्षेत्र के विमावल गांव निवासी ठाकुर प्रसाद तिवारी की मौत हो गयी थी। इस बावत थानाध्यक्ष शिवनारायण भगत ने कहा कि वाहनो की चेकिंग अभियान चलाकर लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध कारवाई की जाएगी।

कार्यकर्ताओं के लगन व समर्पण ने खड़ी है भाजपा: रामनरेष रावत

बूथ प्रभारी हैं भाजपा की भुजाएं

अम्बेडकरनगर। देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, लगन और समर्पण से खड़ी हुई है। पूर्ण बहुमत में बनी केन्द्र में सरकार और सत्ता के षीर्श षिखर तक पार्टी को पहुंचाने वाले बूथ प्रभारी ही भाजपा की भुजाये है और आगे भी विधानसभा 2017 में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के यहीं सजग प्रहरी बूथ प्रभारी ही चुनावी समर के सच्चे सिपाही है। उक्त बाते भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष रामनरेष रावत ने आलापुर, टाण्डा, कटेहरी के बूथ सम्मेलन में कहीं।
दूसरी तरफ अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट विहारी वर्मा ने बूथ प्रभारियों से इस सीधे संवाद मंे संगठन की मजबूती इसके महज व पार्टी के मूल सिद्धांतो, केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं को जनता के बीच जाने एवं उनका प्रचार/प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का आहवान कार्यकर्ताओं से किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट विहारी वर्मा ने एवं जिला प्रभारी दिवाकर सेठ ने ‘अनुषासन’ रूपो मंत्र देते हुए कहा कि ‘अनुषासन’ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की असली पहचान है ऐसे में पार्टी सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए प्रतिबद्धता है। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा की अध्यक्षता में कटेहरी में यादवनगर चैराहे पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेष उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रामप्रकाष यादव, प्रदेष कार्य समिति सदस्य कृपाषंकर वर्मा, जिला महामंत्री मनोज मिश्र, विनोद सिंह, डा0 राजितराम त्रिपाठी, रघुनंदन राजभर, दुर्गा प्रसाद तिवारी, रमाषंकर सिंह, ज्ञान सागर सिंह, गोपाल सिंह, विवेक पांडेय, कमलेष मौर्य, कपिल देव वर्मा, अवधेष द्विवेदी, डा0 राना रणधीर सिंह, अनंत पांडेय, रामचन्द्र उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष रामबहाल वर्मा, कुलदीप सिंह, अमरजीत मौर्य, अल्का मिश्रा, चन्द्र प्रकाष वर्मा, डा0 राजेष सिंह, राजेष सिंह, आदर्ष चैधरी, प्रहलाद वर्मा, आनंद जायसवाल, सुरेष गुप्ता, कृश्ण भगवान मिश्र, राजेन्द्र वर्मा, रवीन्द्र निशाद, अनीता कमल, नीतू तिवारी, हरीष षुक्ल, गया प्रसाद वर्मा, डा0 आनंद बहल, उदय प्रताप सिंह, डा0 रजनीष सिंह इत्यादि प्रमुख रूप से सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चीन दे रहा है आतंकी राष्ट्र पाकिस्तान का साथ, बजरंग दल ने फूंका चाइना सामान

अम्बेडकरनगर। पाकिस्तान जैसे आतंकी राश्ट्र का साथ चीन दे रहा है और हमारे देष का माहौल खराब करने में पाकिस्तान का सहयोग कर रहा है जिससे हम भारतीय लोगों को चाइना के सारे सामानो का बहिश्कार करना चाहिए। चाइना के सामानो का उपयोग कुपोशण जैसे खतरनाक बीमारियों को जन्म देने के बराबर है। चूंकि चीन हमारे दुष्मन पाकिस्तान के साथ है और हम चीन जैसे दुष्मन के सामानो का उपभोग करके उसे आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे है जो कि गलत है। चाइना के सभी सामानो का बहिश्कार करके उसको सबक सिखाना चाहिए और आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहिए जिसके लिए आज विष्व हिन्दू परिशद व बजरंग दल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के अकबरपुर पुरानी तहसील तिराहे पर चाइना के सामानो को जलाकर बहिश्कार किया गया और आप लोगों से अपील है कि आप लोग भी चाइना के सामनो का उपयोग/उपभोग न करने का संकल्प लें। इस दौरान सुनील पांडेय, दुर्गेष पांडेय, अजय प्रताप सिंह, बाबा रामषब्द यादव, दीपक मोदनवाल, रामअषीश मिश्र, विषाल, हिमांषु अग्रहरि, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील दूवे, महेन्द्र गौड़, सुरेष गुप्ता, डा0 श्रीनारायण षर्मा, प्रिन्स, राजन, सुभाश, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।

जारी है डिप्लोमा इंजीनियरो का धरना प्रदर्शन

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेष डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की दो प्रमुख मांगो प्रारम्भिक गे्रड-पे चार हजार आठ सौ एवं प्रोन्नति वेतनमान सात, 14 एवं 20 वर्श की सेवा पर प्रोन्नति पद का वेतनमान प्रदान करने की सहमति बन जाने के बावजूद षासन द्वारा षासनादेष जारी न करके वादा खिलाफी के विरूद्ध डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ द्वारा विवष होकर स्थगित आंदोलन को पुनः आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में हड़ताल के 22वें दिन लोनिवि के प्रांगण में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमंे महासंघ के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर कृपाषंकर, जनपद सचिव इंजीनियर हरिकृश्णा, उपाध्यक्ष इंजीनियर पीके राय सहित जल निगम के इंजीनियर रामजी श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित किया। मांगे पूरी न होने तक हड़ताल रूपी धरना अनवरत जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष जारी रहेगा। महासंघ के जनपद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हड़ताल रूपी धरना, धरना स्थल पर अनवरत जारी रखते हुए 24 अक्टूबर केा मषाल जुलूस निकालने के साथ-साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगो के समर्थन में ज्ञापन प्रेशित किये जाने का कार्यक्रम, केन्द्रीय पदाधिकारियो द्वारा घोशित किया गया है।

दबंगो ने जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित परिवार ने भाग कर भगायी जान

अम्बेडकरनगर। दबंगो ने जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया। वहां पहुंचे पीड़ित परिवार के लोगों को धारदार हथियार व लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचायी। दबंगो का तांडव यहीं नहीं, रूका कुछ लोगो ने अलग रह रही पीड़ित के मां के छप्परनुमा मकान में आग लगा दी। जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पीड़ित परिवार के लोगों ने बुधवार को नवागत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा।
मालीपुर थानान्तर्गत बेलउआ बरियारपुर निवासी षीतला प्रसाद का आरोप है कि मंगलवार को गांव के ही मिश्रीलाल, मेवालाल, कमला प्रसाद, देवी, संतराम, रामनेवल व ग्राम प्रधान प्रहलालद सहित अन्य लोग हमारे घर के सामने स्थित हमारे कब्जे की जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे। जब इसका विरोध हमारे परिवार के लोगों ने किया तो उन लोगों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया। जान बचाकर हम लोग वहां से भागे दबंगो ने अलग रह रही मां के घर में आग लगा दी जिससे हजारो की नगदी कुछ गहने, राषन सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से अतिषीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मी व छः घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानो पर हुई सड़क दुर्घटना में एक पुलिस कर्मी, तीन बच्चे समेत छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस कर्मी को थाना प्रभारी महरूआ द्वारा व अन्य को एम्बुलेन्स द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के जंगीपुर थानान्तर्गत अरखपुर निवासी प्रदीप सिंह (25) पुत्र रामअवध सिंह महरूआ थाने पर तैनात था। कुछ दिन पूर्व उसको एसपी कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया था। मंगलवार की देर षाम वह एसपी कार्यालय से वापस महरूआ थाना जा रहा था। षहजादपुर-महरूआ मार्ग पर तिंदौली गांव के निकट ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया। जबकि पीछे बैठा एक अन्य पुलिस कर्मी अमित बाल-बाल बच गया। दूसरी सड़क दुर्घटना में जलालपुर थानान्तर्गत जहानियापुर निवासी आदित्य (11) पुत्र राजू, सम्मनपुर थानान्तर्गत लारपुर निवासी षिवम् (12) पुत्र अवधेष अपने ननिहाल जलालपुर थानान्तर्गत साहपुर निवासी पंचम षर्मा के यहां अपने परिजनो के साथ गया था। बुधवार की दोपहर षिवम् व राजू अपने मामा के लड़के ऋशभ (11) के साथ ठेले पर साउंड लादकर पहुंचाने जा रहे थे। पट्टी चैराहे के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठेले में पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीनो घायल हो गये। दो अन्य सड़क दुर्घटना में सम्मनपुर थानान्तर्गत पयागपुर निवासी बहादुर (35) व हंसवर थानान्तर्गत दाउदपुर निवासी रामकुमार (32) घायल हो गये।

एसपी के निर्देष पर चला देषी षराब के खिलाफ अभियान, 30 लीटर कच्ची षराब बरामद

अम्बेडकरनगर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर विभिन्न थानो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कच्ची षराब के विरूद्ध एक अभियान चलाया गया। इस अभियान में 30 लीटर कच्ची षराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के विरूद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं मंे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
नवागत पुलिस अधीक्षक पीयूश श्रीवास्तव ने सभी थानो को अवैध रूप से बन रही कच्ची षराब के विरूद्ध धड़पकड़ करने का निर्देष दिया था। अकबरपुर कस्बा चैकी प्रभारी संतोश कुमार सिंह द्वारा रामसागर पुत्र विदेषी निवासी सस्पना थाना बेवाना को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच लीटर देषी षराब बरामद की गयी। आलापुर थाने के सिपाही हरीष चन्द्र द्वारा संतनारायण पुत्र मंषाराम निवासी ग्राम दुमदुमा थाना आलापुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से भी लगभग पांच लीटर कच्ची षराब बरामद की गयी। अहिरौली थाने के उपनिरीक्षक कन्हैया यादव ने थाना क्षेत्र के पांडेयपुर पैकौली निवासी बंदे पुत्र बुद्धिराम व उपनिरीक्षक जितेन्द्र द्वारा उपरोक्त पते के निवासी रामप्रताप पुत्र सोनाइल को गिरफ्तार किया। दोनो के पास से 10-10 लीटर कच्ची षराब बरामद की गयी। पकड़े गये आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़: मुकुट विहारी

अम्बेडकरनगर। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है बिना कार्यकर्ता के संगठन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। इस लिए भाजपा ने बूथ अध्यक्षो को मजबूत बनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी बूथ प्रमुखो की बैठक करने का निर्णय लिया है। उक्त बाते अवध प्रांत के अध्यक्ष मुकुट विहार वर्मा ने आलापुर विधानसभा में बूथ प्रमुखो की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इसी कड़ी में प्रदेष उपाध्यक्ष रामनरेष रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विष्व की इकलौती पार्टी है जो कि कार्यकर्ता आधारित है। इसी पार्टी में बूथ का कार्यकर्ता भी प्रदेष तथा देष का नेता बन सकता देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष अध्यक्ष केषव प्रसाद मौर्या इसके प्रत्यक्ष प्रमाण ही जिला प्रभारी दिवाकर सेठ ने बूथ प्रमुखो तथा सेक्टर प्रभारियो से संगठन की जानकारी प्राप्त की। आये हुए अतिथियों तथा कार्यकर्ताओं जिलाध्यक्ष षिवनायक वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विधानसभा प्रभारी अवधेष पांडेय ने किया। सम्मेलन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष यमुना चैबे, दुर्गा प्रसाद तिवारी, राजेष सिंह, बब्लू, अलंकार मिश्रा, विवेक पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्वागत के लिए भाजपा नेताओं में लगी रही होड़

कट आउट, होर्डिंग, बैनर पोस्टर के जरिए खुद को आगे दिखाने में लगे रहे नेता

आलापुर, अम्बेडकरनगर। भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में होर्डिंग बैनर व गाड़ी के काफिलों व स्वागत के जरिए दावेदारों में आगे निकलने की होड़ सी लगी रही। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ  टिकट दावेदारों नें अपने-अपने कट आउट हीर्डिंग बैनर पोस्टर के जरिए कार्यक्रम में खुद को आगे दिखाने की होड़ मची रही। स्वागत का सिलसिला आरोपुर से बाजार से शुरू हुआ जहाँ पर पूर्व जिपस अनीता कमल नें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनरेश रावत व मुकुट बिहारी वर्मा की आरती उतारकर स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक त्रिवेणीराम राधे तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं चैक तिराहे पर भाजपा नेता ग्राम प्रधान अभिषेक कन्नौजिया के नेतृत्व मे राकेश पान्डेय विनय सत्यवर्धन भगवान पांडेय सूर्यभान यादव की मौजूदगी में मुख्य अतिथिगण का स्वागत किया गया। वहीं बहरामपुर स्थित पेट्रोलपंप के पास वरिष्ठ भाजपा नेता प्रांतीय परिषद सदस्य रामप्रकाश गौतम जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय के नेतृत्व मे गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं नें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनरेश रावत एवं मुकुटधारी वर्मा का स्वागत किया। वहीं सुरेश कन्नौजिया पतिराज गौतम समेत कई अन्य दावेदारों नें स्वागत कार्यक्रम के जरिए अपनी ताकत दिखाने में जुटे रहे। स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश गौतम नें भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का एहसास कराया और मजबूत दावेदारी पेश करने में सफल रहे।

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भाजपा नेताओ की भीड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में मुरझाए कमल को खिलाने में भाजपा कितना कामयाब रहती है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे उमड़ी कार्यकर्ताओं एवं दावेदारों की भीड़ ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बढ़ते जनाधार की ओर संकेत जरूर कर दिया है। बता दें कि रामलहर 1991 में त्रिवेणीराम के विधायक बनने के उपरांत अभी तक आलापुर में भाजपा को जीत नसीब नहीं हो सकी है। बीते विधानसभा चुनाव वर्ष 2012 में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेणीराम को दस हजार से भी कम मत मिले थे और भाजपा कांग्रेस के बाद चैथे स्थान पर खिशक गयी थी लेकिन मौजूदा स्थितियाँ अलग हैं। बीते चुनाव में भाजपा में जहाँ तीन ही दावेदार थे लेकिन अबकी बार दावेदारों की संख्या 14 बताई जा रही है। बुधवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे दावेदारों नें अपने-अपने समर्थकों की भीड़ के साथ अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए भारी भीड़ जुटाई जिससे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गदगद दिखे।

कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

आलापुर। बाहरी दावेदारों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं नें जताया विरोध। भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दावेदारों की भरमार पर कार्यकर्ताओं नें हंगामा करना शुरू कर दिया। वयोवृद्ध भाजपा जयप्रकाश पान्डेय नें कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता व नेता हमेशा पार्टी के लिए संघर्ष करते रहते हैं और जब टिकट की बारी आती है तो बाहरीलोग दावेदारी जताते हैं। जिसपर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनरेश रावत नें कहा कि टिकट वितरण में सभी बातों को ध्यान मे रखा जाएगा।

15 को व्यापार मंडल का राजेसुल्तानपुर में जोरदार प्रदर्शन

महामंत्री षैलेन्द्र त्रिपाठी की दुकान पर लूट का मामला

अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर व्यापार मंडल के महामंत्री षैलेन्द्र त्रिपाठी के किराने की दुकान पर 15 अक्टूबर को सायं सवा सात बजे डकैतो द्वारा दुस्साहसिक डकैती का प्रयास किया गया जिसका प्रतिकार उन लोगो द्वारा किया गया। जिसमें महामंत्री षैलेन्द्र त्रिपाठी के सिर में चोट आयी तथा उनके पुत्र को गोली लगी। जिसमें भरे चैराहे पर थाने से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर 16 राउंड गोलियां चलाकर व्यापारियों के विरोध से बचकर डकैत अपने वाहन छोड़ भाग निकले थे जिसमें व्यापार मंडल ने अगले दिन थाने का घेराव किया।
राजेसुल्तानपुर में यह इस तरह की तीसरी धरना थी। सब्र का बांध टूटने से व्यापारियो ने पुलिस प्रषासन के खिलाफ प्रदर्षन कर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें तीन दिन में पुलिस द्वारा अपराधियो को पकड़ने का आष्वासन दिया गया। इस धरना प्रदर्षन में जिले से जिलाध्यक्ष दयाषंकर मद्धेषिया, जिला महामंत्री अनिल अग्रहरि, जिला मुख्यालय नगर अध्यक्ष रामबचन उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी से मिलकर अपराधियो को पकड़कर जल्द से जल्द जेल में भेजवाने के लिए पुरजोर तरीके से कहा। किन्तु आज तक एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया। इसके विरोध में पुनः राजेसुल्तानपुर के व्यापार मंडल ने बैठक कर बाजार बंद करने व धरना देने का निष्चय किया है। जिला व्यापार मंडल से राजेसुल्तानपुर व्यापार मंडल के सहयोग की मांग कर आज जिला मुख्यालय पर एक आपात बैठक बुलाकर यह निष्चय किया गया कि पूर्वांचल के सभी बाजारो के अध्यक्ष महामंत्री भारी संख्या में राजेसुल्तानपुर के धरना प्रदर्षन में पहुंचकर सहयोग कर अपराधियो के मनोबल को कमजोर करे तथा प्रषासन व पुलिस प्रषासन से यह मांग करेंगे कि पुलिस प्रषासन अन्य एजेन्सियों को लगाकर अपराधियो को षीघ्र गिरफ्तार कर जनपद में गिर रही कानून व्यवस्था को ठीक करें। बैठक मंे जिलाध्यक्ष दयाषंकर मद्धेषिया की अध्यक्षता तथा संचालन जिला महामंत्री अनिल अग्रहरि ने किया। इस बैठक में प्रमुख रूप से बाबा रामबचन, डा0 आनंद बहल, अरूण अग्रहरि, उद्योग मंच अध्यक्ष अषोक अग्रहरि, दलसिंगार वर्मा आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

राजनीति को राष्ट्र निर्माण का साधन मानती है भाजपा, महिलाओं का सम्मान भाजपा का मुख्य उद्देश्य

आलापुर, अम्बेडकरनगर। भाजपा राजनीति को राष्ट्र निर्माण तथा व्यवस्था परिवर्तन का साधन मानती है । गांव गरीब किसान झुग्गी झोपड़ी के इंसान बेरोजगार नौजवान दलितों और पिछड़ों का उत्थान तथा महिलाओं का सम्मान भाजपा का मुख्य ध्येय है। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि इन्हें समृद्धि सम्मान स्वाभिमान तथा सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित हो।
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश रावत ने बुधवार को राम नगर में बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का विस्तार पूर्वक खाका खींचा। भाजपा के अवध प्रांत उपाध्यक्ष अध्यक्ष विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलने में जुटी है जिसकी वजह  गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड गोवा हरियाणा महाराष्ट्र असम जम्मू कश्मीर पंजाब राज्य में उसकी खुद की व गठबंधन की सरकारें स्थापित है अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को सत्ता के केंद्र में स्थापित करें। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव व जिला प्रभारी दिवाकर सेठ ने भी केंद्र सरकार की उपलब्धियों का विस्तार पूर्वक खाका खींचा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव नायक वर्मा व संचालन विधानसभा प्रभारी अवधेश पांडेय ने किया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया। बैठक में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, अनीता कमल, अभिषेक कन्नौजिया, दिनेश पांडेय, रामप्रकाश गौतम, अरविंद उपाध्याय, कृष्ण भगवान, पतिराज गौतम, अमरनाथ सिंह, दशरथ यादव, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, सत्यवर्धन पांडेय, विनय पांडेय, राकेश पांडेय, भगवान पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, राजकरन, अमरेंद्र कांत सिंह, गुड्डु सिंह, राहुल, फूलमती यादव, बजरंग बहादुर यादव, रामबदन यादव, रामशरीक सिंह, कमलेश मिश्रा, नीरज, आशाराम, त्रिवेन्द्रम समेत सभी बूथ अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे अंत में विधानसभा प्रभारी अवधेश पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

लाठी चार्ज के विरोध में किया मार्ग जाम, थानाध्यक्ष ने माफी मांग खत्म कराया विवाद

अम्बेडकरनगर। बसखारी बाजार में मंगलवार की षाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। विवाद के चलते पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। लाठी चार्ज होते ही लोगो का आक्रोष भड़क गया और उन्होने बसखारी चैराहे पर मार्ग जाम कर पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी षुरू कर दी। इस दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही मूर्तियो को भी जगह-जगह रोक दिया गया। सूचना मिलते ही पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसी तरह आजमगढ़ मुख्य मार्ग को खाली करवाकर यातायात सुचारू कराया। मार्ग जाम के कारण दोनो तरफ वाहनो की भारी भीड़ लग गयी थी। पुलिस अधीक्षक पीयूश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गये। लोगों की मांग पर थानाध्यक्ष राजेष यादव ने लाठी चार्ज के लिए माफी मांग कर विवाद का पटाक्षेप किया। लगभग दो घंटे तक बाजार में रही अफरा तफरी की स्थिति के बाद लोग मूर्ति विसर्जन के लिए चले गये।

संक्षेप-

1. लोक अदालत 12 नवम्बर को

अम्बेडकरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आगामी 12 नवम्बर को राश्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिले के 23 विभागो के अधिकारियों को इस बावत जानकारी दे दी गयी है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

5 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

5 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

6 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

23 hours ago