Categories: Crime

बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी के कलम से

हिंदू युवा वाहिनी ने चाइनीज सामानो का जुलूस निकालकर किया दहन

बलिया. रसड़ा के  हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने मंगलवार के दोपहर  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट से चाइनीज  सामानो का  जुलूस निकालकर  विरोध प्रदर्शन एवं  प्यारेलाल चौराहे पर पुतला दहन किया गया।  हिंदू युवा वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने दुकानदार ग्राहक को  कहा कि हम हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता दुकानदार भाइयों ग्राहकों को यह समझाएंगे कि चाइना हमारे ही पैसे से आगे बढ़ रहा है और हमारे ऊपर आंतकवादीयो को साथ दे रहा हैजब भी आतंकवादी पाकिस्तान से आकर हिन्दुस्तान पर  अटैक कर रहे हैं अगर हमारे हिंदुस्तानी सेना के जवान पाकिस्तान मे घुस कर मार रहे थे तो चाइना के नेताओ के पेट मे दर्द पैदा हो जाता है  आतंकवादियों को चाइना मदद कर रहा है इसलिए आप लोग सभी ग्राहकों एवं दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि आप नास तो  चाइनीज सामान खरीदे न तो ग्राहकों को बेचे इस मौके पर संदीप सोनी अजय जायसवाल बहादुर यादव संतोष सोनी गोपाल जी शास्त्री सोनू कुमार पवन कुमार अजीत सिंह अमृत सिंह कुंदन तिवारी अतुल सोनी रत्नेश तिवारी छोटू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे

छात्रसंघ चुनाव के मद्देनज़र किया पुलिस कप्तान ने कालेज का दौरा

बलिया. रसड़ा मथुरा स्नाकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 26 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय का निरीक्षण किया और व्यवस्था देखी इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आवश्यक  निर्देश दिए की कोई भी छात्र चुनाव जीतने के बाद जुलूस नही निकालेगा प्रत्याशी चुनाव के समय धांधली करेगा तो उसे बक्सा नही जायेगा  पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण ने गड़बड़ी फैलाने वाले  छात्रों को छात्र संघ चुनाव के समय कॉलेज में कानून व्यवस्था को भंग करने को लेकर चेतावनी के साथ  पाबंद किया जो नाम इस प्रकार है रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर गांव निवासी दीपक सिंह नगहर गांव निवासी अभिषेक सिंह रिशु दलाई तिवारी पुर निवासी अभिषेक तिवारी उर्फ बिट्टू  अठिला पुरा गाँव निवासी विवेक सिंह  डेहरी गांव निवासी दुर्गेश सिंह गोलू नगहर गांव निवासी विक्रम सिंह मंदा गांव निवासी आनंद सिंह उर्फ मान कसबा निवासी आशुतोष जायसवाल नगरा थाना क्षेत्र के चंद्रवार निवासी आलोक कुमार यादव और वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष मंदा गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह फेफना थाना निवासी गौरा गाँव  नित्यानंद सिंह थाना क्षेत्र चितबड़ा गाँव  के नफरे पुर गाँव निवासी  आनंद सिंह पुलिस अधीक्षक बलिया ने बताया किसी प्रकार के गड़बड़ी करने वाले छात्र नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो किसी दल पार्टी का हो चुनाव अधिकारी डाक्टर  बब्बन प्रसाद ने बताया कि 26 अक्टूबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में 9:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान किया जाएगा उसके बाद 3:00 बजे से मतगणना की जाएगी उसके बाद मतदान देने के लिए छात्र अपने साथ परिचय पत्र प्रवेश शुल्क की रसीद की मूल प्रति साथ लेकर विद्यालय में आये  तभी मतदान में वह भाग ले सकते हैं अन्यथा उनको मतदान से वंचित कर दिया जाएगा परिणाम की घोषणा के बाद सभी जीते प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण की कराया जाएगा इस मौके पर प्राचार्य डाक्टर दशरथ सिंह डॉक्टर धर्मात्मा नंद गुप्ता डॉक्टर कन्हैयालाल झा डाक्टर उर्मिला सिंह सुनील दुबे क्षेत्राधिकारी श्री राम कोतवाल पीके मिश्रा लाल साहब गौतम आदि लोग मौजूद रहे हैं

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कोटेदार संघ बलिया

बलिया रसड़ा के जिला कोटेदार संघ बलिया उत्तर प्रदेश के अवाहन पर रसड़ा तहसील संघ के कोटेदार दिलीप सिंह के नेतृत्व में 9 सूत्री मांगों को लेकर मार्केटिंग गोदाम पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार  हम कोटेदार दुकानदारों की मांग नहीं मान रही है हम कोटेदार संघ अब चुप बैठने वाले नहीं हैं अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग लखनऊ चलकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी शासन और प्रशासन की होगी जहां मिट्टी का तेल आवंटन में 48 प्रतिशत की कटौती की गई है जिससे कार्ड धारको को 1 लीटर मिट्टी का तेल ही मिल पा रहा है गरीबों के घर में जलने वाली रोशनी पर ग्रहण लग गया है बलिया जनपद सबसे पिछड़ा हुआ हम कोटेदार संघ शासन से मांग कर रहे हैं कि पूर्व की भांति प्रति कार्ड 3 लीटर मिट्टी का तेल दिया जाए कोटेदार संघ ने विधायको सांसदों पर आरोप लगाया है कि सभी लोग यह जानते हैं कि सरकार द्वारा मिट्टी का तेल कम दिया जा रहा है इसके बाद भी वह आवाज नहीं उठा रहे हैं हम कोटेदार संघ जिला से लेकर कमिश्नर तक आवाज उठा चुके हैं धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन हमारा कोई सुनने वाला नहीं है अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हम लोग मार्केटिंग गोदाम रसड़ा त्रिपाठी चित्र मन्दिर स्थिति  पर अनिश्चितकालीन धरना देते रहेंगे इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह बनारसी राम शिवजी सिंह सुरेंद्र मिश्रा संतोष कुमार अजीत कुमार गुप्ता रामजी सिंह पिंटू सिंह सुनील पांडेय दुखीराम अभय कुमार सिंह रामप्रकाश भगवान गुप्ता जनार्दन सिंह रविंद्र कुमार हरीश चंद्र लल्लन पाल आदि  कोटेदार संघ मौजूद रहे

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम का आगाज

बलिया। सतरंगी फिजां में सराबोर वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों के कलाबाजों की मौजूदगी अपनी अलग ही छटा बिखेर रही थी। 90 टीमों के रूप में लगभग 7000 प्रतिभागियों की जुटान से स्टेडियम की आवोहवा परिवर्तित हो उठी है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम का आगाज करते जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि गंवई परिवेश में पले-बढ़े इन होनहारों की उपस्थिति अलग ही आभास करा रही है। बेशक ऐसे कार्यक्रमों से इन प्रतिभागियों को न सिर्फ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि इनके अंदर टीम भावना भी जागृत होगी। खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी संभव होता है, जो सामूहिक प्रयास को बल प्रदान करता है। समाज में सामूहिक प्रयास से ही आमूल-चूल परिवर्तन संभव है। बीएसए डॉ़ राकेश सिंह की अगुवाई में बेसिक शिक्षा विभाग का यह कार्यक्रम नि:संदेह अपने आप में अद्वितीय है और ये सभी बधाई के पात्र है। एक ग्राउण्ड में खेल के इस महाकुंभ का आयोजन विभाग की टीम भावना का ही परिचायक है। उम्मींद है, जिस आशा और अपेक्षा को लेकर विभाग यह कार्यक्रम आयोजित कर रखा है उसमें पूर्ण सफलता प्राप्त होगी। नन्हें-मुन्ने बच्चों के जोश, हौंसला और जीवटता को देखकर हमें अभी से आभास हो चला है कि यदि इन्हें इस प्रकार का प्लेटफार्म प्रदान किया जाय तो इनके बीच से भी दीपा कर्माकर, सचिन तेंदुलकर, बोल्ट, सानिया नेहवाल सरीखे प्रतिभावना उभरकर सामने आ सकते है। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक विक्रमा यादव तथा मुख्यमंत्री से सम्मानित शिक्षक अशोक यादव को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। डीएम के स्वागत में प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हैरतअंगेज करतब देख लोगों ने दबाई दांतों तले अंगुली

बलिया। प्रतियोगिता शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान व उरी हमले पर जीवंत एकांकी प्रस्तुत किया, जिसे देख मुख्य अतिथि ही नहीं वहां मौजूद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। जिलाधिकारी ने तो वकायदा रसड़ा की टीम को पुरस्कत भी किया। वहीं, साहसिक क्रियाकलाप में बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के बच्चों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। इन बच्चों का साहसिक प्रदर्शन देख, हर किसी ने दांतों तले अंगुली दबा लिया। जिम्मास्टिक में दुबहर शिक्षा क्षेत्र के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के बच्चों ने सरस्वती वंदना व हनुमानगंज तथा रसड़ा के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

2 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

2 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

3 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

3 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

3 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

23 hours ago