Categories: Crime

रामपुर-बिलासपुर कि प्रमुख खबरे

मां की डांट से बालक ने की आत्माहत्या, पुलिस को बिना सूचना दिए किया अंतिम सस्कार

अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक बालक ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिए अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड दिया। बालक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है। कोतवाली क्षेत्र गांव देवापुर निवासी जोगिन्दर सिंह के बारह वर्षीय पुत्र नवजोत सिंह उर्फ बब्लू का बीते रविवार शाम अपनी मां से किसी बात को लेकर अनबन हो गई इस पर उसकी मां ने डांट लगा दी।

बालक ने क्षुब्ध होकर घर में रखे कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पता चलते ही परिजन उसे नगर के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे वहा उपचार के वावजूद कोई फायदा नही हुआ और बीती रात्रि में उसने दम तोड दिया।ग्रामीणों के अनुसार बालक नगर के माठखेडा रोड स्थित श्री गुरू नानक इण्टर कॉलेज में कक्षा छह का छात्रा था।स्कूल न जाने पर उसकी मां ने फटकार लगाई थी। सोमवार दोपहर परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।


कब थमेगा रहस्यमयी बुखार का कहर

रहस्यमयी बुखार ने फिर ली एक और मासूम की जान, कक्षा नर्सरी में पढने वाली मासूम छात्रा के घर मचा कोहराम, प्रत्येक दिन बिलासपुर मे रहस्यमय बुखार से होती है एक की मौत, प्रशासन ने मूंदी आंखें. क्षेत्र में बढते रहस्यमयी बुखार के प्रकोप से अब एक नर्सरी की मासूम छात्रा की मौत है गई है। जिससे उसके परिवार में कोहराम मचा है। नगर के मोहल्ला भट्टी टोला निवासी शावेज खां की चार वर्षीय पुत्री वाहिमा को बीते तीन दिन पूर्व बुखार की शिकायत हुई थी। परिजनों ने स्थानीय स्तर पर दिखाने के बाद उत्तराखंड रूद्रपुर के एक अस्पताल उपचार के लिए ले गए। वह इलाज में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे बरेली के बेग अस्पताल में भर्ती कराया वहा से चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने बीती रात्रि दम तोड दिया।जिससे उसके परिवर में कोहराम मचा है। परिजनों के मुताबिक मासूम नगर के पंजाबी कॉलोनी स्थित आर्या पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी में पढती थी।

विधायक ने की तीसरें दिन भी कारसेवा, तपती गर्मी में पसीना बहाकर समर्थकों के साथ बटाया हाथ

क्षेत्रीय विधायक संजय कपूर ने कहा कि इस कारसेवा ने उनका हौसला बढाया है। यदि हाईवे की मरम्मत का काम शीघ्र ही शुरू नही हुआ तो वह इसके बाद हाईवे पर भी कारसेवा की शुरूआत करेगें। वह सोमवार को अहरो-शीशगढ मार्ग की तीसरे दिन कारसेवा कर रहे थे।क्षेत्रीय विधायक ने तपती गर्मी में पसीना बहाकर समर्थकों के साथ मिलकर मार्ग निर्माण में हाथ बटाया। सोमवार सवेरे क्षेत्रीय विधायक संजय कपूर अपने समर्थकों के साथ अहरो रोड एकत्र हुए। वही मोहल्ला टाण्डा हुरमतनगर से आगे तीसरे दिन की कारसेवा शुरू की। जिसमें क्षेत्रवासियों ने भी मार्ग निर्माण में हाथ बटाया। यह कारसेवा शाम तक चली।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

5 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

6 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

6 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

7 hours ago