अनंत कुशवाहा. अम्बेडकरनगर
पवित्र धार्मिक स्थल शिवबाबा में जय गुरूदेव के भक्तो की रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। भक्तो की भीड़ देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। उपजिलाधिकारी, अकबरपुर थाना प्रभारी व पीएसी के जवान वहां पहुंच गये। जब तक भक्त वहां रहे तब तक पुलिस मुस्तैद नजर आ रही थी।
बलिया में बाबा जय गुरूदेव के शिश्य उमाकांत जी महराज का कार्यक्रम था वहां कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के उपरांत भक्त वहां से रविवार की सुबह ही निकल दिये। शिवबाबा में दोपहर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचने लगे। जब यह बात जिला प्रशासन को मिली तो एक सप्ताह पूर्व बनारस में हुई घटना से सबक लेते हुए वहां उपजिलाधिकारी सदर, थाना प्रभारी अकबरपुर व एक ट्रक पीएसी के जवान पहंुच गये। मुख्य मार्ग पर व शिवबाबा परिसर में पुलिस कर्मी व्यवस्था में लगे रहे। बाबा गुरूदेव के भक्त मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे लगभग तीन सौ मीटर दूरी तक हाथ जोड़कर खड़े हो गये। थोड़ी देर बाद बाबा उमाकांत महराज का काफिला जब वहां से निकला तो भक्त वहां से चले गये। जय गुरूदेव के भक्तो के जाने के बाद ही थाना प्रभारी वहां से निकले। उन्होने बताया कि पूर्व में इस तरह की घटना हो चुकी है। ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पहले से ही हम लोग तैयार थे।