उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया। अराजक तत्वों ने क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए रात में किसी समय सलेमपुर नवापुरा मुख्य सडक़ पर स्थित मन्दिर के अन्दर घुसकर मां काली की प्रतिमा के नीचे बनी काली जी की सात पिंडियों को छेनी हथौड़ी से जड़ से उखाड़ दिया था। मां काली प्रतिमा को नोचकर अस्त व्यस्त करने के बाद मन्दिर परिसर में लगे सिलिंग फैन को क्षतिग्रस्त करने के बाद मन्दिर के गुम्बज पर बने मां दुर्गा की प्रतिमा को तोडक़र गिरा दिया था। मन्दिर में तोडफ़ोड़ की जानकारी आग की तरह नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मन्दिर परिसर पर पहुंच गये। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सिबगतुल्ला अंसारी, भाजपा नेता विरेन्द्र राय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय, दिनेश वर्मा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि, उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सरोज, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, प्रभारी कोतवाल एसपी त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उत्तेजीत भीड़ को आश्वस्त किया कि तीन दिन के अन्दर दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। मन्दिर के पुजारी सत्यप्रकाश मुकेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस दोषियों की तजाश में जुटी है।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…